All Tense Chart in Hindi (Rules, Formula and PDF with Examples)


All Tense Chart in Hindi (Rules, Formula and PDF with Examples)

Tense Rules Formula Chart

हेलो दोस्तों! आज इस लेख के माध्यम से हम आपके साथ Tense Chart in Hindi (Rules, Formula and PDF) शेयर करेंगे। उम्मीद करते हैं कि यह लेख आप के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। यदि आप एक स्टूडेंट है तो आपको Tenses का महत्व बखूबी पता होगा, क्योंकि वर्तमान समय में जिस तरह से इंग्लिश का महत्व बढ़ता जा रहा है उसे देखते हुए अंग्रेजी भारतीय स्टूडेंट के पाठ्यक्रम का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुकी है, और देखा जाए तो यह मेरे नजरिए से सही भी है क्योंकि आने वाली युग में अंग्रेजी का एक अपना अलग महत्व होगा।

इसीलिए आज के इस लेख में हम आपके साथ "Tense Chart in Hindi" में शेयर करने जा रहे हैं। इससे पहले भी हम इंग्लिश ग्रामर से संबंधित बहुत से लेख प्रकाशित कर चुके हैं, जिनका लिंक आपको इस लेख के नीचे आसानी से मिल जाएगा। यदि "All Tense Chart in Hindi (Rules Formula's and Examples)" संबंधी यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण है तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर करें।

Simple Indefinite Tense Rules & Formula Chart in Hindi

Simple Present Tense

पहचान ➡ वाक्य के अंत में "ती है , ती हैं , ए , ते हैं , ता है , आते हैं।

👉 Rule 1 : He, She, it और एकवचन noun कर्ता के साथ verb की first form में s या es लगाते हैं।

👉 Rules 2 : You, we, they, i और बहुवचन noun कर्ता के साथ verb की first form में s या es नही लगाते हैं।

Formula :
(+) S + V1 + O/C
(-) S + do/does + not + V1 + O/C
(?) Do/does + S + V1 + O/C

Simple Past Tense

पहचान ➡ वाक्य के अंत में "ता था , ते थे , ती थी , या , आ , ए , ई , यीं , यी" आदि आते हैं।

👉 Rule :
प्रत्येक कर्ता के साथ verb की second form लगाते हैं। Negative तथा Interrogative वाक्यो में did का प्रयोग होता है तथा क्रिया की first form लगाते हैं।

Formula :
(+) S + to be (was/were) + O/C
      S + V2 + O/C
(-) S + to be (was/were) + not + O/C
     S + did not + V1 + O/C
(?) Did + S + V1 + O/C

Simple Future Tense

पहचान ➡ वाक्य के अंत में "गा , गी , गे" आते हैं।

👉 Rule 1 : i और we के साथ shall लगाकर verb की first form लगाते हैं।

👉 Rule 2 : और अन्य सबके साथ will लगाकर verb की first form लगाते हैं।

Formula:
(+) S + will/shall + V1 + O/C
      S + am/is/are + going to + V1 + O/C
(-) S + will/shall + not + V1 + O/C
     S + am/is/are + not + going to + V1 + O/C
(?) Will/shall + S + V1 + O/C
      Am/is/are + S + going to + V1 + O/C

Continuous Tense Rules & Formula Chart in Hindi

Present Continuous Tense

पहचान ➡ "रहा है , रहे हैं , रही है" आदि।

👉 Rule 1 : He , she , it और एकवचन संज्ञा कर्ता के साथ is का प्रयोग करते हैं और verb की ing form लगाते हैं।

👉 Rule 2 : we , you , they और बहुवचन कर्ता के साथ are लगाकर verb की ing form लगाते हैं।

👉 Rule 3 : I के साथ am का प्रयोग करते हैं।

Formula:
(+) S + be + V1 + ing + O/C
(-) S + be + not + V1 + ing + O/C
(?) Be + S + V1 + ing + O/C

Past Continuous Tense

पहचान ➡ "रहा था , रही थी , रहे थे आदि।

👉 Rule 1 : He , she , it , i और एकवचन कर्ता के साथ was लगाकर verb की ing form लगाते हैं।

👉 Rule 2 :
we , you , they और बहुवचन कर्ता के साथ were लगाकर verb की ing form लगाते हैं।

Formula:
(+) S + to be (was/were) + V-ing + O/C
(-) S + to be (was/were) + not + V-ing + O/C
(?) Was/were + S + V-ing + O/C

Future Continuous Tense

पहचान ➡ "रहा होगा , रही होगी , रहा हूँगा , रहे होंगे , रही होंगी" आदि।

👉 Rule 1 : i और we के साथ shall be लगाकर verb की ing form लगाते हैं।

👉 Rule 2 : शेष सब कर्ताओं के साथ will be लगाकर verb की ing form लगाते हैं।

Formula:
(+) S + will/shall + be + V-ing + O/C
(-) S + will/shall + not + be + V-ing + O/C
(?) Will/shall + S + be + V-ing + O/C

Perfect Tense Rules & Formula Chart in Hindi

Present Perfect Tense

पहचान ➡ "चुका है , चुकी है , चुके हैं , या है , या हूँ" आदि।

👉 Rule 1 : He , she , it और एकवचन कर्ता के साथ has लगाकर verb की third form लगाते हैं।

👉 Rule 2 : I , you , we , they और बहुवचन कर्ता के साथ have लगाकर verb की third form लिखते हैं।

Formula :
(+) S + has/have + been + O/C
      S + has/have + V3 + O/C
(-) S + has/have + not + been + O/C
     S + has/have + not + V3 + O/C
(?) Have/has + S + been + O/C
      Have/has + S + V3 + O/C

Past Perfect Tense 

पहचान ➡ "चुका था , चुकी थी , चुके थे , चुकीं थी , या थी , यी थी" आदि।

👉 Rule 1 : साधारण वाक्यों में जिनमें एक की क्रिया हो उनमें सबके साथ had लगाकर verb की third form लिखते हैं।

👉 Rule 2 : जिन वाक्यों में भूतकाल में दो कामों का होना पाया जाता हो तो जो काम पहले समाप्त हो उसको Past Perfect में तथा जो बाद में हुआ है उसको Simple Past में लिखते हैं।

Formula:
(+) S + had + V3 + O/C
(-) S + had + not + V3 + O/C
(?) Had + S + V3 + O/C

Future Perfect Tense

पहचान ➡ "चुकेगा , चुकेगी , चूकेंगे , चुकूँगा , चुकोगे" आदि।

👉 Rule 1 :
एक क्रिया वाले वाक्यों में will have या shall have के साथ verb की third form लगाते हैं।

👉 Rule 2 :
दो कार्यों वाले वाक्य में जो काम पहले समाप्त हो उसे Future Perfect में और दूसरे को Simple Present में लिखते हैं।

Formula:
(+) S + shall/will + have + been + C
      S + shall/will + have + V3 + O
(-) S + shall/will + not + have + been + C
     S + shall/will + not + have + V3 + O
(?) Shall/will + S + have + been + C
      Shall/will + S + have + V3 + O

Perfect Continuous Tense Rules & Formula Chart in Hindi

Present Perfect Continuous Tense

पहचान ➡ वाक्यों के अंत में "रहा है , रही है , रहा हूँ , रही हूँ , रहे हो , रहे हैं , रही हैं" आदि शब्द आते हैं और कार्य प्रारंभ होने का समय दिया होता है।

👉 Rule 1 : He , she , it और एकवचन कर्ता के साथ has been लगाकर verb की ing form लगाते हैं।

👉 Rule 2 :
I , we , they , you और Plural subject के साथ have been लगाकर verb की ing form लगाते हैं।

👉 Rule 3 : निश्चित समय दिखाने के लिए since और समय की अवधि के लिए for का प्रयोग करते हैं।

Formula:
(+) S + have/has + been + V-ing
(-) S + have/has + not + been + V-ing
(?) Have/has + S + been + V-ing

Past Perfect Continuous Tense

पहचान ➡ वाक्यों के अंत में "रहा था , रही थी , रहे थे , रही थीं" आदि शब्द आते हैं और कार्य प्रारंभ होने का समय दिया होता है।

👉 Rule 1 : प्रत्येक कर्ता के साथ had been लगाकर verb की ing form लगाते हैं।

👉 Rule 2 : समय प्रकट करने के लिए for या since का प्रयोग करते हैं।

Formula:
(+) S + had + been + V-ing + O/C
(-) S + had + not + been + V-ing + O/C
(?) Had + S + been + V-ing + O/C

Future Perfect Continuous Tense

पहचान ➡ वाक्यों के अंत में "रहेगा , रहेगी , रहूँगा , रहोगे , रहोगी , रहेंगी या रहा होगा , रही होगी , रहे होंगे , रहा हूँगा" आदि शब्द आते हैं और कार्य प्रारंभ होने का समय दिया होता है।

👉 Rule 1 : I और we के साथ shall have been लगाकर verb की ing form लगाते हैं।

👉 Rule 2 : I और we को छोड़कर शेष सबके साथ will have been लगाकर verb की ing form लगाते हैं।

👉 Rule 3 : समय प्रकट करने के लिए for या since का प्रयोग करते हैं।

Formula:
(+) S + shall/will + have + been + V-ing + O
(-) S + shall/will + not + have + been + V-ing + O
(?) Shall/will + S + have + been + V-ing + O

Tense Rules and Formula Chart PDF Download

PDF Download Link

दोस्तों! "All Tense Rules & Formula Chart in Hindi" को इस लेख के माध्यम से उचित रूप में समझाने का प्रयास किया है। यदि "Tense Chart in Hindi" से संबंधित आपके कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट के माध्यम से हमारे साथ शेयर कर सकते हैं। यदि आपको यह लेख महत्वपूर्ण लगा है तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर करें। आप भविष्य में भी ऐसे लेख पढ़ना चाहते हैं, तो आप हमारे ब्लॉग Top Hindi Story पर विजिट करते रहिए. यदि आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो हमारे Contact us पेज और Facebook पेज पर हम से संपर्क कर सकते हैं. धन्यवाद

सभी Tense संबंधित लेख देखने के लिए-क्लिक करें






संबंधित लेख : ⬇