Future Perfect Tense Rules in Hindi with Examples and Sentences


Future Perfect Tense Rules in Hindi with Examples and Sentences

हेलो दोस्तो! आज इस लेख के माध्यम से हम आपके साथ Future Perfect Tense Rules in Hindi with Examples and Sentences शेयर कर रहे हैं। उम्मीद करते हैं "Future Perfect Tense" से संबंधित यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। इस आर्टिकल से पहले भी हम Tense संबंधी आर्टिकल शेयर कर चुके हैं, जिनके लिंक आपको इस आर्टिकल के नीचे मिल जाएंगे। यदि आपको "Future Perfect Tense" से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या है, तो नीचे कमेंट के माध्यम से अपनी समस्या को हमारे साथ शेयर कर सकते हैं।

Future Perfect Tense Rules in Hindi With Examples (Full Chapter)

Future Perfect Tense

पहचान ➡ Future Perfect Tense के वाक्यों के अंत में "चुकेगा , चुकूँगा ,चूकोगे" आदि शब्द आते हैं; उदाहरण -

• वर्षा होने से पहले वह अपना काम समाप्त कर चुका होगा।
• क्या गाड़ी के आने से पहले हम टिकट ले चुके होंगे?
• क्या मां के खाना बनाने से पहले नौकर बाजार से नहीं आ चुका होगा?
• सूर्योदय से पहले चिड़िया चहचहाना लगी होंगीं।

(A) Affirmative Sentences

👉 Rule 1 : यदि एक ही वाक्य में दो कामों का होना पाया जाये तो पहले होने वाले काम के लिए will have या shall have तथा main verb की third form का प्रयोग करते हैं। दूसरे काम के लिए subject के अनुसार Present Simple Tense का verb प्रयोग करते हैं; उदाहरण -

• तुम्हारे आने से पहले वह अपना पाठ याद कर चुकेगा।
  He will have learnt his lesson before you come.
• सूरज छिपने से पहले वे मैच खेल चुके होंगे।
  They will have played the match before the sun sets.

👉 Rule 2 : i और we के साथ shall have लगाते हैं और बाकी सब के साथ will have लगाते हैं; उदाहरण -

• सात बजने से पहले हम अपना खाना खा चुके होंगे।
  We shall have taken our food before it is seven.
• आपके आने से पहले मैं अपनी पुस्तक पढ़ चुकूँगा।
  I shall have read my book before you come.

(B) Negative Sentences

👉 Rule : Negative वाक्यों में will या shall के तुरंत बाद not लगाते हैं, और बाकी नियम Affirmative Sentence की लागू होते हैं; उदाहरण -

• हरी के आने से पहले वह पत्र नहीं लिख चुकी होगी।
  She will not have written the letter before Hari comes.
• सोने से पहले बच्चे ने दूध नहीं पिया होगा।
  The child will not have drunk milk before he sleeps.
• अध्यापक के आने से पहले मैंने अपना काम समाप्त नहीं किया होगा।
  I shall not have finished my work before the teacher comes.

(C) Interrogative Sentences

👉 Rule 1 : Interrogative Sentences में will या shall सबसे आरंभ में लगाते हैं; उदाहरण -

• क्या 7 बजने से पहले लड़के मैच खेल चुकेंगे?
  Will the boys have played the match before it is seven?
• क्या गाड़ी के आने से पहले हम टिकट ले चुके होंगे?
  Shall we have purchased the tickets before the train arrives?

👉 Rule 2 : अगर वाक्य के बीच में प्रश्नसूचक शब्द दिए हो तो सबसे पहले उनकी अंग्रेजी, फिर will या shall, फिर कर्ता और फिर have के साथ verb की third form लगाते हैं; उदाहरण -

• वर्षा होने से पहले वह कहां जा चुका होगा?
  Where will have gone before it rained?

👉 Rule 3 : How much, How many, Whose और Which के साथ उनसे संबंध रखने वाले nouns भी लगाते हैं; उदाहरण -

• सूरज छिपने से पहले कितने लड़के यहां आ चुके होंगे?
  How many boys will have come here before the sun sets?

👉 Rule 4 : Interrogative Negative Sentences वाक्य हो तो subject के पश्चात not लगा देते हैं; उदाहरण -

• क्या गाड़ी के आने से पहले हम टिकट नही ले चुके होंगे?
  Shall we not have purchased the tickets before the train arrives?

👉 Rule 5 : वाक्य के अंत में प्रश्नसूचक चिन्ह (?) लगाते हैं।


दोस्तों! "Future Perfect Tense Rules in Hindi with Examples and Sentences" को इस लेख के माध्यम से उचित रूप में समझाने का प्रयास किया है। यदि "Future Perfect Tense" से संबंधित आपके कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट के माध्यम से हमारे साथ शेयर कर सकते हैं। यदि आपको यह लेख महत्वपूर्ण लगा है तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर करें। आप भविष्य में भी ऐसे लेख पढ़ना चाहते हैं, तो आप हमारे ब्लॉग Top Hindi Story पर विजिट करते रहिए. यदि आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो हमारे Contact us पेज और Facebook पेज पर हम से संपर्क कर सकते हैं. धन्यवाद

सभी Tense संबंधित लेख देखने के लिए-क्लिक करें




संबंधित लेख : ⬇