Future Perfect Continuous Tense Rules in Hindi with Examples and Sentences
Future Perfect Continuous Tense Rules in Hindi with Examples and Sentences
हेलो दोस्तो! आज इस लेख के माध्यम से हम आपके साथ Future Perfect Continuous Tense Rules in Hindi with Examples and Sentences शेयर कर रहे हैं। इस लेख से पहले भी हम Tenses संबंधी आर्टिकल शेयर कर चुके हैं। यदि आपको "Future Perfect Continuous Tense" संबंधित किसी भी प्रकार की कंफ्यूजन है, तो आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से अपने सवाल एवं सुझाव हमारे साथ शेयर कर सकते हैं। हम उम्मीद करते हैं, यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होगा।Future Perfect Continuous Tense Rules and Examples (Full Chapter)
• वह लड़की एक घंटे से पत्र लिख रही होगी।
• गाय चार बजे तक मैदान में घास नहीं चढ़ती रहेंगी।
• क्या यह लैंप 2 घंटे से जल रहा होगा?
• वह लड़की 2 घंटे से क्या कर रही होगी?
(A) Affirmative Sentences
👉 Rule 1 : i और we के साथ shall have been और अन्य सब के साथ will have been लगाकर verb की "ing" form लगाते हैं; उदाहरण -• वे 2 घंटे तक खेलते रहेंगे।
They will have been playing for two hours.
• लड़के चार बजे से तालाब में तैर रहे होंगे।
The boy will have been swimming in the tank since 4 o' clock.
• हम 3 साल से इस कॉलेज में पढ़ रहे होंगे।
We shall have been reading in this college for three years.
👉 Rule 2 : For या since का प्रयोग उसी प्रकार होता है जिस प्रकार Present Perfect Continuous में होता है। निश्चित समय (Point of time) दिखाने के लिए "since" का उपयोग करते हैं; जैसे -
• since Tuesday
• since 1991
• since morning
• 4 o' clock आदि।
👉 Rule 3 : समय की अवधि (Period of time) के लिए "for" लगाते हैं; जैसे -
• for tree days
• for five months
• for six hours आदि।
(B) Negative Sentences
👉 Rule : Negative Sentences में will या shall के पश्चात not लगाते हैं; उदाहरण -• वह 2 वर्षों से कठिन परिश्रम नहीं कर रही होगी।
She will not have been working hard for two years.
• तुम्हें 2 दिन से बुखार नहीं आ रहा होगा।
You will not have been suffering from fever for two days.
(C) Interrogative Sentences
👉 Rule 1 : वाक्यों के प्रारंभ में "क्या" लगा रहने पर will या shall कर्ता से पहले लगाते हैं; उदाहरण -• क्या हम उसका इंतजार सुबह से करते रहेंगे?
Shall we have been waiting for him since morning?
• क्या वह आलसी लड़का 2 घंटे से सो रहा होगा?
Will that lazy boy have been sleeping for two hours?
👉 Rule 2 : यदि वाक्य के बीच में प्रश्नसूचक शब्द हो तो उसकी अंग्रेजी पहले लिखकर will या shall का प्रयोग करते हैं; उदाहरण -
• वे 5 बजे से अपना समय क्यों नष्ट करते रहेंगे?
Why will they have been wasting their time since 5 o' clock?
• लड़के 2 बजे से कहां खेलते रहेंगे?
Where will the boys have been playing since 2 o' clock?
👉 Rule 3 : How many, How much, Whose, Which के साथ इनसे संबंधित nouns भी लगाते हैं; उदाहरण -
• कितने लड़के दोपहर से शोर मचाते रहे होंगे?
How many boys will have been making a noise since noon?
👉 Rule 4 : Interrogative Negative Sentences में subject के आगे Not लगाते हैं; उदाहरण -
• क्या तुम 2 दिन से नहीं पढ़ रहे होंगे?
Will you not have been reading for two days?
👉 Rule 5 : will या shall के साथ कभी has या had नही लगाया जा सकते हैं।
👉 Rule 6 : वाक्य के अंत में प्रश्नसूचक चिन्ह (?) लगाते हैं।
दोस्तों! "Future Perfect Continuous Tense Rules in Hindi with Examples and Sentences" को इस लेख के माध्यम से उचित रूप में समझाने का प्रयास किया है। यदि "Future Perfect Continuous Tense" से संबंधित आपके कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट के माध्यम से हमारे साथ शेयर कर सकते हैं। यदि आपको यह लेख महत्वपूर्ण लगा है तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर करें। आप भविष्य में भी ऐसे लेख पढ़ना चाहते हैं, तो आप हमारे ब्लॉग Top Hindi Story पर विजिट करते रहिए. यदि आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो हमारे Contact us पेज और Facebook पेज पर हम से संपर्क कर सकते हैं. धन्यवाद
सभी Tense संबंधित लेख देखने के लिए-क्लिक करें
संबंधित लेख : ⬇
- Types Of Sentences With Examples
- Types Of Tenses With Examples
- Simple Present Indefinite Tenses Rules
- Simple Past indefinite Tenses Rules
- Simple Future Indefinite Tenses Rules
- Present Continuous Tense Rules
- Past Continuous Tense Rules
- Future Continuous Tense Rules
- Past Continuous Tense Rules
- Past Perfect Tense Rules
- Future Perfect Tense Rules
- Present Perfect Continuous Tense Rules
- Past Perfect Continuous Tense Rules
- All Tense Rules & Formula Chart in Hindi