Present Perfect Tense Rules in Hindi with Examples and Sentences
Present Perfect Tense Rules in Hindi with Examples and Sentences
हेलो दोस्तो! आज इस लेख के माध्यम से हम आपके साथ Present Perfect Tense Rules in Hindi with Examples and Sentences शेयर कर रहे हैं। उम्मीद करते हैं "Present Perfect Tense" से संबंधित यह लेख आप के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। इस आर्टिकल से पहले भी हम Tense संबंधी आर्टिकल शेयर कर चुके हैं, जिनके लिंक आपको इस आर्टिकल के नीचे मिल जाएंगे। यदि आपको "Present Perfect Tense" से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या है तो नीचे कमेंट के माध्यम से अपनी समस्या को हमारे साथ शेयर कर सकते हैं।Present Perfect Tense Rules in Hindi With Examples (Full Chapter)
• रेलगाड़ी स्टेशन पर आ चुकी है।
• माली बाग से घास काट चुका है
• कितने अतिथियों ने खाना खाया है।
• तुमने आज कितने चित्र हैं?
• उस लड़के ने यह पाठ याद कर लिया है।
• मैंने उसे 2 दिन से नहीं देखा है।
(A) Affirmative Sentences
👉 Rule : He, she, it और एकवचन कर्ता के साथ has और i, you, we, they तथा plural subject के साथ have लगाकर verb की third form लगाते हैं; उदाहरण -• राम स्कूल जा चुका है।
Ram has gone to school.
• मैंने उसको एक पत्र भेजा है।
I have sent a letter to him.
• तुमने उसकी प्लेट तोड़ दी है।
You have broken his plate.
• उसने एक सांप मार दिया है।
He has killed a snake.
• उन्होंने अपने सब पाठ याद कर लिए हैं।
They have learnt all their lessons.
(B) Negative Sentences
👉 Rule : Negative Sentences में has या have के बाद not लगाते हैं। अथवा बाकी नियम Affirmative Sentences के लागू होते हैं; उदाहरण -• उसने गाना नहीं गाया है।
She has not sung the song.
• बढ़ई ने कुर्सी नहीं बनाई है।
The carpenter has not made the chair.
• मैंने तुम्हारा पत्र नहीं पड़ा है।
I have not read your letter.
• उन्होंने घोड़ा नहीं बेचा है।
They have not sold the horse.
• हमने ऐसा जानवर नहीं देखा है।
We have not seen such an animal.
(C) Interrogative Sentences
👉 Rule 1 : यदि वाक्य प्रश्नसूचक शब्द "क्या" से आरंभ हुआ हो तो सबसे पहले Has या Have लगाते हैं और उसके बाद subject, फिर क्रिया की third form और अंत में कर्म आदि लगाते हैं; उदाहरण -• क्या उसने अपनी गाय बेच दी है?
Has he sold his cow?
• क्या तुमने अपना पाठ याद कर लिया है?
Have you learnt your lesson?
• क्या मैन एक चोर नहीं पकड़ा है?
Have i not caught a thief?
👉 Rule 2 : अगर वाक्य के बीच में प्रश्नसूचक शब्द दिए हो तो उनकी अंग्रेजी सबसे पहले लगाते हैं, फिर has या have, फिर कर्ता और फिर verb की third form लगाते हैं; उदाहरण -
• लड़का कहां भाग गया है?
Where has the boy run away?
• उन्होंने इसे कैसे किया है?
How have they done this?
👉 Rule 3 : Interrogative Negative Sentences में subject के पश्चात not लगा देते हैं, अथवा बाकी सभी नियम Interrogative Sentence के लागू होते हैं; उदाहरण -
• क्या मैन एक चोर नहीं पकड़ा है?
Have i not caught a thief?
• तुमने यह पुस्तक क्यों नहीं पढ़ी है?
Why have you not read this book?
👉 Rule 4 : वाक्य के अंत में प्रश्नसूचक चिन्ह (?) लगाते हैं।
दोस्तों! "Present Perfect Tense Rules in Hindi with Examples and Sentences" को इस लेख के माध्यम से उचित रूप में समझाने का प्रयास किया है। यदि "Present Perfect Tense" से संबंधित आपके कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट के माध्यम से हमारे साथ शेयर कर सकते हैं। यदि आपको यह लेख महत्वपूर्ण लगा है तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर करें। आप भविष्य में भी ऐसे लेख पढ़ना चाहते हैं, तो आप हमारे ब्लॉग Top Hindi Story पर विजिट करते रहिए. यदि आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो हमारे Contact us पेज और Facebook पेज पर हम से संपर्क कर सकते हैं. धन्यवाद
सभी Tense संबंधित लेख देखने के लिए-क्लिक करें
संबंधित लेख : ⬇
- Types Of Sentences With Examples
- Types Of Tenses With Examples
- Simple Present Indefinite Tenses Rules
- Simple Past indefinite Tenses Rules
- Simple Future Indefinite Tenses Rules
- Present Continuous Tense Rules
- Past Continuous Tense Rules
- Future Continuous Tense Rules
- Past Perfect tense Rules
- Future Perfect Tense Rules
- Present Perfect Continuous Tense Rules
- Past Perfect Continuous Tense Rules
- Future Perfect Continuous Tense Rules
- All Tense Rules & Formula Chart in Hindi
Comments
Post a Comment
Please Type Your Message Here