Future Continuous Tense Rules in Hindi with Examples and Sentences


Future Continuous Tense Rules in Hindi with Examples and Sentences

हेलो दोस्तो! आज इस लेख के माध्यम से हम आपके साथ Future Continuous Tense Rules in Hindi with Examples and Sentences शेयर कर रहे हैं। यदि आपको "Future Continuous Tense" से संबंधित कुछ समस्या है नीचे कमेंट के माध्यम से हमारे साथ शेयर कर सकते हैं। इस लेख से पहले भी हम Tenses  से संबंधित कई आर्टिकल शेयर कर चुके हैं, जिनका लिंक आपको इस आर्टिकल के नीचे मिल जाएगा। यदि आपको "Future Continuous Tense" समझने में प्रॉब्लम आती है तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए, उम्मीद करते हैं आपको यह लेख पसंद आएगा।

Future Continuous Tense Rules in Hindi with Examples (Full Chapter)

Future Continuous Tense

पहचान ➡ Future Continuous के वाक्यों के अंत में "रहा होगा , रही होगी , रहा हूँगा , रहे होंगे" आदि शब्द पाए जाते हैं; उदाहरण -

• राम कौन सी पुस्तक पढ़ रहा होगा।
• कल हम बाजार से खिलौने खरीद रहे होंगे।
• पुलिस को देखकर चोर नहीं भाग रहे होंगे।
• क्या मैं नई पुस्तक खरीद रहा हूंगा?


(A) Affirmative Sentences

👉 Rule 1 : Future Continuous के Affirmative Sentences में I और we के साथ shall be लगाते हैं और फिर verb की first form में ing लगाते हैं; उदाहरण -

• मैं अपना पाठ याद कर रहा हूँगा।
  I shall be learning my lesson.
• हम तुम्हारे घर आ रहे हैं।
  We shall be coming to your house.

👉 Rule 2 : i और we को छोड़कर शेष सभी कर्ताओं के साथ will be लगाकर verb की first form में ing लगाते हैं; उदाहरण -

• वह एक पत्र लिख रही होगी।
  She will be writing a letter.
• लड़के फुटबॉल खेल रहे होंगे।
  The boys will be playing football.
• किसान अपने खेत जोत रहे होंगे।
  The farmers will be ploughing their fields.

(B) Negative Sentences

 👉 Rule : Negative Sentences में will या shall के बाद not लगाते हैं, और बाकी नियम Affirmative Sentences के ही जारी रहते हैं; उदाहरण -

• मैं कक्षा में नहीं पड़ रहा हूँगा।
  I shall not be reading in tha class.
• हम एक गेंद नहीं फेंक रहे होंगे।
  We shall not be throwing a ball.
• वह एक प्याला चाय नहीं ला रही होगी।
  She will not be bringing a cup of tea.
• वे लड़को को नही पढ़ा रहे होंगे।
  They will not be teaching the boys.
• तुम कल इस समय स्कूल नहीं जा रहे होंगे।
  You will not be going to school at this time tomorrow.


(C) Interrogative Sentences

👉 Rule 1 : जिन वाक्यों में सबसे पहले "क्या" लगा हो उनका अनुवाद करते समय will या shall वाक्य में सबसे पहले लगाते हैं। उसके बाद कर्ता फिर be और इसके पश्चात verb की first form में ing लगाते हैं; उदाहरण -

• क्या वह अपना पाठ याद कर रहा होगा?
  Will he be learning his lesson?
• क्या मैं अपने गांव पैदल जा रहा हूँगा?
  Shall i be going to my village on foot?

👉 Rule 2 : अगर वाक्य के बीच में प्रश्नवाचक शब्द हो तो उसकी अंग्रेजी सर्वप्रथम लगाकर will या shall लगाते हैं; उदाहरण -

• तुम्हारे पिताजी कल कहां जा रहे होंगे?
  Where will your father be going tomorrow?

👉 Rule 3 : How much, How many, Which के साथ उनसे संबंधित noun भी लगाते हैं; उदाहरण -

• कमरे में कितने लड़के सो रहे होंगे?
  How many boys will be sleeping in the room?

👉 Rule 4 : यदि प्रश्नवाचक शब्द अर्थात who कर्ता का कार्य कर रहा हो तो सबसे पहले उसे लिखकर will be या shall be लगाते हैं; उदाहरण -

• मैदान में कौन खेल रहा होगा?
  Who will be playing in the field?

👉 Rule 5 :  Interrogative Negetive Sentences में be से पहले not और लगा देते हैं और बाकी के पूरे वाक्य में Interrogative Sentence के नियम लागू होते हैं; उदाहरण -

• वह अपनी पुस्तकें क्यों नहीं पढ़ रहा होगा?
  Why will he not be reading his book?
• क्या वह बच्चा अपने खिलौनों से नहीं खेल रहा होगा?
  Will that child not be playing with his toys?

👉 Rule 6 : वाक्य के अंत में प्रश्नसूचक चिन्ह (?) लगाते हैं।


दोस्तों! "Future Continuous Tense Rules in Hindi With Examples and Sentences" को इस लेख के माध्यम से उचित रूप में समझाने का प्रयास किया है। यदि "Future Continuous Tense" से संबंधित आपके कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट के माध्यम से हमारे साथ शेयर कर सकते हैं। यदि आपको यह लेख महत्वपूर्ण लगा है तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर करें। आप भविष्य में भी ऐसे लेख पढ़ना चाहते हैं, तो आप हमारे ब्लॉग Top Hindi Story पर विजिट करते रहिए. यदि आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो हमारे Contact us पेज और Facebook पेज पर हम से संपर्क कर सकते हैं. धन्यवाद

सभी Tense संबंधित लेख देखने के लिए-क्लिक करें




संबंधित लेख : ⬇