Simple Future Indefinite Tense Rules in Hindi With Examples and Sentences


Simple Future Indefinite Tense Rules in Hindi With Examples and Sentences

 हेलो दोस्तों! आज हम आपके साथ Simple Future Indefinite Tense Rules in Hindi With Examples and Sentences शेयर करेंगे। यदि आप हमारे ब्लॉग के रेगुलर विजिटर हैं तो आपको पता होगा कि इस ब्लॉग पर Tenses संबंधी सीरीज चल रही है, जहां पर हम एक-एक करके सभी 'Tenses के Rules with Examples' शेयर करेंगे। फिलहाल इस लेख के माध्यम से "Simple Future Indefinite Tense Rules" शेयर कर रहे हैं। यदि आपको "Simple Future Indefinite Tense" संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या है, तो नीचे कमेंट के माध्यम से हमारे साथ साझा कर सकते हैं।

Simple Future Tense Rules in Hindi With Examples and Sentences

Simple Future Tense Rules in Hindi

पहचान ➡ Simple Future Tenses कि वाक्यों में काम का होना या करना भविष्य काल में पाया जाता है, इस प्रकार की वाक्यों के अंत में "गा, गी, गे" आदि पाए जाते हैं; उदाहरण -

• हम कल कपड़ा खरीदने दिल्ली जाएंगे।
• वह शाम को खेलने जरूर आएगा।
• वह अपनी माता के साथ कानपुर नहीं जाएगा।
• क्या सीता इस साल कक्षा में प्रथम आएगी?


(A) Affirmative Sentences

👉 Rule : Affirmative Sentences का अंग्रेजी में अनुवाद करते समय I और We के साथ shall और अन्य subjects के साथ will लगाकर Verb की first form लगाते हैं; उदाहरण -

• मैं एक पत्र लिखूंगा।
  I shall write a letter.
• हम कल स्कूल जाएंगे।
  We shall go to school tomorrow.
• तुम एक किताब पढ़ोगे।
  You will read a book.
• उसके पिता कल दिल्ली से आएंगे।
  His father will come from Delhi tomorrow.

(B) Negative Sentences

👉 Rule : Negative Sentences में will या shall के पश्चात not लगा देते हैं। इस tense में "कल" के लिए tomorrow लगाते हैं; उदाहरण -

• मैं कल अलीगढ़ नहीं जाऊंगा।
  I shall not go to Aligarh tomorrow.
• लड़के दिन में नहीं सोयेंगे।
  The boys will not sleep during the day.
• तुम पुस्तक नहीं पढ़ोगे।
  You will not read the book.
• हम कल हॉकी का मैच नहीं खेलेंगे।
  We shall not play a hockey match tomorrow.


(C) Interrogative Sentences

👉 Rule 1 : जिन वाक्यों में 'क्या' सबसे पहले आए, अंग्रेजी में अनुवाद करते समय shall या will वाक्यों में subject से पहले लगाते हैं; उदाहरण -

• क्या वह तुम को कुछ कलम देगा?
  Will he give you some pens?
• क्या वे आम खाएंगे?
  Will they eat mangoes?

👉 Rule 2 : यदि वाक्य के बीच में प्रश्नवाचक शब्द हो तो उसकी अंग्रेजी सबसे पहले लगाते हैं, उसके पश्चात shall या will फिर Verb की पहली form लगाते हैं; उदाहरण -

• हम कल कहां जाएंगे?
  Where shall we go tomorrow?

👉 Rule 3 : How much, How many, Whose, Which के साथ उनके संबंधित Noun भी लगाते हैं; उदाहरण -

• सीता कौन सा गाना गाएगी?
  Which song will Sita sing?
• वह कितनी पुस्तकें खरीदेगा?
  How many books will he buy?
• वह किसकी मेज तोड़ेगा?
  Whose table will be break?

👉 Rule 4 : अगर कोई प्रश्नवाचक शब्द subject का कार्य कर रहा है तो उसकी अंग्रेजी सबसे पहले लगाते हैं, फिर will या shall, फिर Verb की first form लगाते हैं; उदाहरण -

• तुम्हारे पुत्र को कौन पीटेगा?
  Who will beat your son?

👉 Rule 5 :
Interrogative Negative Sentences का अनुवाद Interrogative Affirmative Sentences की तरह ही होगा केवल subject के बाद not लग जाता है; उदाहरण -

• क्या तुम्हारे भाई कल नहीं आएंगे?
  Will your brother not come tomorrow?

👉 Rule 6 : वाक्यों के अंत में प्रश्नसूचक चिन्ह (?) लगा देते हैं।

👉 Note : Future Indefinite Tense को अब Simple Future Tense कहते हैं।


दोस्तों! "Simple Future Indefinite Tense Rules in Hindi With Examples and Sentences" को इस लेख के माध्यम से उचित रूप में समझाने का प्रयास किया है। यदि "Simple Future Indefinite Tense" से संबंधित आपके कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट के माध्यम से हमारे साथ शेयर कर सकते हैं। यदि आपको यह लेख महत्वपूर्ण लगा है तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर करें। आप भविष्य में भी ऐसे लेख पढ़ना चाहते हैं, तो आप हमारे ब्लॉग  Top Hindi Story पर विजिट करते रहिए. यदि आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो हमारे Contact us पेज और Facebook पेज पर हम से संपर्क कर सकते हैं. धन्यवाद

सभी Tense संबंधित लेख देखने के लिए-क्लिक करें





संबंधित लेख : ⬇