Past Perfect Continuous Tense Rules in Hindi with Examples and Sentences


Past Perfect Continuous Tense Rules in Hindi with Examples and Sentences

हेलो दोस्तो! आज इस लेख के माध्यम से हम आपके साथ Past Perfect Continuous Tense Rules in Hindi with Examples and Sentences शेयर कर रहे हैं। इस लेख से पहले भी हम Tenses संबंधी आर्टिकल शेयर कर चुके हैं। यदि आपको "Past Perfect Continuous Tense" संबंधित किसी भी प्रकार की कंफ्यूजन है, तो आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से अपने सवाल एवं सुझाव हमारे साथ शेयर कर सकते हैं। हम उम्मीद करते हैं, यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होगा।

Past Perfect Continuous Tense Rules and Examples (Full Chapter)

Past Perfect Continuous Tense

पहचान ➡ इस Tense के वाक्यों में भूतकाल में काम का जारी रहना पाया जाता है और वाक्य की क्रिया के अंत में "रहा था , रहे थे , रही थी , रही थीं" आदि शब्द आते हैं और काम का शुरू होने का समय दिया होता है; उदाहरण -

• किसान सुबह से खेत जोत रहे थे।
• वे बच्चे सुबह से सो रहे थे
• बढ़ाई 2 दिन से कुर्सी नहीं बना रहा था।
• तुम सुबह से क्या कर रहे थे?
• सात दिन से तुम्हारी पुत्री को कौन पढ़ा रहा था?

(A) Affirmative Sentences

👉 Rule 1 : इन वाक्यों में प्रत्येक कर्ता के साथ had been का प्रयोग करके verb की "ing" form लगायी जाती है; उदाहरण -

• सीता सुबह से अपनी गुड़िया से खेल रही थी।
  Sita had been playing with her dolls since morning.
• वे मेरा 5 घंटे से इंतजार कर रहे थे।
  They had waiting for me for five hours.
• वे स्त्रियां 3 घंटे से कपड़े धो रही थी।
  Those women had been washing their clothes for three hours.

👉 Rule 2 : For या since का प्रयोग उसी प्रकार होता है जिस प्रकार Present Perfect Continuous में होता है। निश्चित समय (Point of time) दिखाने के लिए "since" का उपयोग करते हैं; जैसे -

• since Tuesday
• since 1991
• since morning
• 4 o' clock आदि।

👉 Rule 3 : समय की अवधि (Period of time) के लिए "for" लगाते हैं; जैसे -

• for tree days
• for five months
• for six hours आदि।

(B) Negative Sentences

👉 Rule : Negative Sentences में had के तुरंत बाद not लगा देते हैं, और बाकी नियम Affirmative Sentences के लागू होते हैं; उदाहरण -

• मैं मंगलवार से इतिहास याद नहीं कर रहा था।
  I had not been learning History since Tuesday.
• वह जुलाई से इस कॉलेज में नहीं पढ़ रही थी।
  She had not been reading in this college since July.
• तुम्हारा नौकर 3 घंटे से खाना नहीं बना रहा था।
  Your servent had not been cooking food for three hours.

(C) Interrogative Sentences

👉 Rule 1 : यदि वाक्य में सबसे पहले "क्या" हो तो Interrogative Sentences में had को subject से पहले लगाते हैं; उदाहरण -

• क्या वह प्राप्त काल से तुम्हारी प्रतीक्षा कर रहा था?
  Had he been waiting for you since morning?
• क्या हम उनकी सहायता कई सालों से नही कर रहे थे?
  Had we not been helping them for many years?

👉 Rule 2 : यदि वाक्य के बीच में प्रश्नवाचक शब्द हो तो पहले उनकी अंग्रेजी लिखते हैं उनके बाद had लगाते हैं; उदाहरण -

• कुत्ते एक घंटे से क्यों दौड़ रहे थे?
  Why had the dogs been running for one hour.

👉 Rule 3 : Interrogative Negative Sentences में been से पहले not लगा देते हैं; उदाहरण -

• क्या हम उनकी सहायता कई सालों से नही कर रहे थे?
  Had we not been helping them for many years?

👉 Rule 4 : How much, How many, Which और Whose के साथ उनसे संबंधित nouns भी आते हैं; उदाहरण -

• कितने खिलाड़ी तीन बजे से मैच खेल रहे थे?
  How many players had been playing the match since three o' clock?

👉 Rule 5 : वाक्य के अंत में प्रश्नसूचक चिन्ह (?) लगाते हैं।

दोस्तों! "Past Perfect Continuous Tense Rules in Hindi with Examples and Sentences" को इस लेख के माध्यम से उचित रूप में समझाने का प्रयास किया है। यदि "Past Perfect Continuous Tense" से संबंधित आपके कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट के माध्यम से हमारे साथ शेयर कर सकते हैं। यदि आपको यह लेख महत्वपूर्ण लगा है तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर करें। आप भविष्य में भी ऐसे लेख पढ़ना चाहते हैं, तो आप हमारे ब्लॉग Top Hindi Story पर विजिट करते रहिए. यदि आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो हमारे Contact us पेज और Facebook पेज पर हम से संपर्क कर सकते हैं. धन्यवाद

सभी Tense संबंधित लेख देखने के लिए-क्लिक करें




संबंधित लेख : ⬇