"इश्क पर भरोसा न था" हिंदी प्रेम कविता | Sad Love Poem in Hindi For Boyfriend


Sad Love Poem in Hindi For Boyfriend (हिंदी प्रेम कविता) : हेलो दोस्तों, इस "sad love poem" में एक लड़की ने अपनी प्रेम कहानी को शब्दों के माध्यम से प्रस्तुत किया है. इस Love Poem को लिखा है 'Rashmeet Kaur' ने. और इस 'poetry (कविता)' का शीर्षक है "मुझे इश्क पर भरोसा न था". आशा करता हूं, आपको यह हिंदी कविता पसंद आएगी.

हिंदी प्रेम कविता - Sad Love Poem in Hindi For Boyfriend

Love poem in Hindi For Boyfriend

मैंने बहुतों को प्यार करते देखा है
रात रात भर पागल होते देखा है
मुझे इश्क पर भरोसा न था
पर अचानक तुझे देख
मेरा दिल जोर जोर से धड़कने लगा
जोर-जोर से कहने लगा 
यही है वो जिसके सामने में पिघलने लगी.


मुझे इश्क पर भरोसा ना था
पर अचानक तुझे देख
मेरा दिल धड़कने लगा जोर जोर से कहने लगा
कि यही है वो जिसके सामने मैं पागलने लगी थी.

उसकी हर अदा पसंद थी मुझे
उसका गुस्सा भी रास आता था मुझे
उसकी गलतियों से भी प्यार था मुझे
उसकी एक उदासी न भाती थी मुझे.

वह बड़े-बड़े शहरों के सपने देखता था
मैं शांत रहकर घंटों उसे देखती थी
उसकी मेरी दोस्ती एक दम किताब की तरह थी
ना उसने मुझे कभी मना किया ना मैंने कभी पढ़ ना छोड़ा.


एक अजीब सा सुकून था उसकी बांहों में
वह मेरी तरह ना था,
फिर भी मैं उसकी तरह रहना चाहती थी
एक दिन अचानक वह दूर चला गया
और और पीछे ढेर सारे सवाल छोड़ गया.

मैंने लाख समझाया वह समझे ना
मैंने लाख मनाया वह माने ना
मैंने कहा - वापस आजा वो आया ना
मैंने कहा - तू रोएगा वो रोया ना.

उसके जाने के बाद मेरे मन में उसके लिए बहुत सारे सवाल है, और अगर भविष्य में उससे कभी मुलाकात हुई तो उससे पूछूंगी :

क्या आज भी जब तू आईना देखता है
तो क्या तुझे मेरा चेहरा याद आता है.

क्या आज भी जब तू खाना खाता है
तो क्या कोई अपना पहला निवाला तुझे खिलाता है.

क्या आज भी,
तेरी शर्ट का पहला बटन जो मैं बंद किया करती थी
क्या वह बटन मेरे बंद करने के इंतजार में है.

और सबसे important बात,
क्या आज भी कोई!
तेरी दस्तक देने से पहले दरवाजा खोलता है
बताना! क्या वह अपनी आंखों में काजल की तरह तुझे सजाती है.
क्या हर सांस में वो भी इश्क करती है
क्या आज भी,
किसी और की आंखों में तू मुझे तलाशता है.

अच्छा हुआ तू चला गया
तेरा जाना क्या हुआ मैंने जीना सीख लिया
इस दुनिया में ठहरना सीख लिया
अपनों में अपनों को तलाशना सीख लिया.


 दोस्तों! आपको "Sad Love Poem in Hindi For Boyfriend" कैसी लगी अपने सुझाव नीचे कमेंट के माध्यम से हमारे साथ साझा कर सकते हैं. यदि आपको यह "love poem" पसंद आई हो तो सोशल मीडिया के माध्यम से अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को शेयर करें. आप आगे भी ऐसे लेख पढ़ना चाहते हैं, तो आप हमारे ब्लॉग  Top Hindi Story पर विजिट करते रहिए. यदि आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो हमारे Contect Us पेज और Facebook पेज पर हम से संपर्क कर सकते हैं. धन्यवाद

सभी आर्टिकल देखने के लिए-यहाँ क्लिक करे





संबंधित लेख :