"तू और तेरी याद" एक प्रेम कविता | Heart Touching Love Poem in Hindi
Heart Touching Love Poem in Hindi : इस कविता में एक लड़का ब्रेकअप के बाद अपने जज्बातों को शब्दों के माध्यम से बयान कर रहा है. इस "love poem" को लिखा है Raunak Srivastava ने इस लव poetry का शीर्षक है "तू और तेरी याद".
तू और तेरी याद (एक प्रेम कविता) - Heart Touching Love Poem in Hindi
तेरे जाने के बाद महफिल में तन्हा हो गया हूं
दिल से साफ और उनके पास था
तेरे किए कर्म के बाद में बर्बाद सा हो गया हूं।
तू ही दिल और धड़कन में मौजूद थी
तेरी याद दिल के हर कोने में महफूज थी
खुद को खोकर तुझे पाना चाहा था
इसीलिए जज़्बात मुझे रुला रहे हैं
तुझे पाने के लिए हर बंदिश को तोड़ा था
इसीलिए शायद अब हम पछता रहे हैं।
तेरे इश्क में लिखना क्या सीखा
शब्द ढूंढ-ढूंढ कर उनमें जज्बात भर रहे हैं
लगता है हम रोज टूट-टूट कर थोड़ा-थोड़ा बिखर रहे हैं।
माना कि गलती मेरी थी,
जो दिलो जान से तुझे चाहा था
तुझे पाने के लिए अपनी हर ख्वाहिश को मिटाया था
इसीलिए शायद तुझे फिक्र ना थी मेरी
शायद मैंने तुझे पाकर भी कभी ना पाया था।
दोस्त हूँ तेरा अभी भी पर बात नहीं करता हूं
फिक्र करता हूं तेरी पर अब बताया नहीं करता हूं
तेरे दिए दर्द की वजह से अब भी रातों को जागता हूं
जिंदगी से खफा और तकदीर से तबाह हूं
लेकिन यहां तो हर दूसरे का दिल टूटा है, फिर मैं कहां नया हूं।
मोहब्बत में जो पड़ा उसने कुछ दर्द जरूर सहा है
तभी शायद हमेशा से मोहब्बत का नाम बदनाम ही रहा है
तू है तो मैं हूं, तू नहीं तो मैं नहीं यह मत समझना
दूसरा पन्ना थी मेरी जिंदगी की किताब का तू
जो पलट रहा हूं मैं
अब मंज़िल बदल ली है मैंने
तेरे लिए लिख रहा हूं इस भ्रम में मत जीना
अब तुझसे बेहतर की तलाश में आगे बढ़ रहा हूं।
तेरे मेरे बीच उन चंद लम्हों में जो भी हुआ था
वह अब लगता है कि एक मजाक था।
हम क्यों अलग हुए थे,
यह अब भी मेरे लिए एक राज है
पहले साथ चलने की ख्वाहिश थी
अब तो तेरा चेहरा भी नहीं देखना है मुझे
शायद करिश्मा हो भी जाए
और तू शायद वापस लौट भी आए
लेकिन तुझे अब नजर अंदाज ही करना है।
रूह में जो छोड़ दी है
उस नफरत से बड़ी कोई दवा नहीं है
तू मेरा एक बुरा ख्वाब थी
अब तुझसे मेरा कोई वास्ता नहीं है
बोला था ना पहली मोहब्बत है तू
दिल तोड़ना है तो तोड़ दे
पर यह क्या बेरुखी थी
कि आधे रास्ते में बेवजह छोड़ दे।
तेरे दर्द से आबाद होकर जो नगमे लिखे है मैंने
उन्हें सुनकर तू जरूर पछताएगी
अगर कभी तूने कभी सच्ची मोहब्बत की होगी
तो तू दर्द जरूर समझ पाएगी
खैर छोड़ो! बेवफा से दर्द समझने की उम्मीद क्या रखूं
मैं जिसके लिए मुझे छोड़ा था,
उसे भी छोड़ दिया होगा तूने।
मैं तेरा चौथा यार था ना,
न जाने कितनों का चौथा बना दिया होगा तूने।
हां मैंने भी कहा था
कि तू दिल में हमेशा बरकरार रहेगी
लेकिन तू मेरी यादों से दूर कहीं खूनी लगी है
अब यह नफरत मोहब्बत पर हावी होने लगी है
मुझे पता है
कि तू मेरी हर शायरी और पोस्ट को देखती है
पर मैंने तेरे स्टेटस नोटिफिकेशन को म्यूट कर रखा है
पहले तेरे उस नए वाले के साथ स्टेटस देख कर कुछ असर होता था
पर अब मुझे कुछ फर्क नहीं पड़ता।
अब हम किसी महफ़िल में आमने-सामने हो भी जाएं
तो हो सकता है कि मैं तुझसे बात ना करूं
क्योंकि अब मैं तेरे दर्द पहले की तरह रोता जो नहीं हूँ
तूने एक नादान से परिंदे को मोहब्बत के जाल में फंसा दिया
खुशी खुशी दर-ब-दर फिरता था
तूने उसे अपने इश्क में आशिकी करना सिखा दिया
ऐसे तो उसने तुझे बहुत चाहा था तूने उसे भुला दिया
अगर सच कहूँ तो यार, तूने तो उसे उल्लू बना दिया।।
दोस्तों! आपको यह "Heart Touching Love Poem in Hindi" कैसी लगी. अपने सुझाव मुझे कमेंट के माध्यम से हमारे साथ साझा कर सकते हैं. यदि आपको यह कविता पसंद आई हो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें. आप आगे भी ऐसे लेख पढ़ना चाहते हैं, तो आप हमारे ब्लॉग Top Hindi Story पर विजिट करते रहिए. यदि आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो हमारे Contect Us पेज और Facebook पेज पर हम से संपर्क कर सकते हैं. धन्यवाद
सभी आर्टिकल देखने के लिए-यहाँ क्लिक करे
संबंधित लेख :
- मुझे इश्क पर भरोसा ना था" हिंदी प्रेम कविता
- इतनी मोहब्बत कम तो नहीं (Romantic Poem)
- बेवफाई की हिंदी प्रेम कविता
- वो प्यार ही क्या जो शायर ना बना दे (Breakup Poem)
- एक लड़की मुझे मुझसे ज्यादा जानती है (हिंदी कविता)
- "कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती.
- जीवन पर बेहतरीन हिंदी कविताएं
- दिल को छू जाने वाली कविता "बचपन की यादें"