गर्लफ्रेंड के लिए हिंदी प्रेम कविता | Sweet Love Poem in Hindi For Girlfriend By Amandeep Singh
Sweet Love Poem in Hindi For Girlfriend By Amandeep Singh (एक लड़की है जो मुझे मुझसे ज्यादा जानती है) : हेलो दोस्तों यह कविता है भारत के मशहूर Poetry writer "अमनदीप सिंह" की है. इस कविता में अमनदीप सिंह ने एक लड़की किरदार पर बड़ी ही खूबसूरती से कविता गड़ी है. इस "Love Poem" शीर्षक है "एक लड़की है जो मुझे मुझसे ज्यादा जानती है" आशा करता हूं, आपको यह 'Love Poetry' पसंद आएगी.
हिंदी प्रेम कविता - Sweet Love Poem in Hindi For Girlfriend By Amandeep Singh
वो उन्हें भी पहचानती है.
एक लड़की है जो मुझे मुझसे ज्यादा जानती है.
सूझ-बूझ में मुझसे आगे है.
वो थम जाती है जब दुनिया भागे है.
मसरूफ रहती है,
न जाने किस गाँव में त्यौहारों में,
पायल पहनती है वो अपने पावों में.
मेरी कहानियों को बड़े इतमिनान से सुनती है.
मेरे शब्दों पर पलकें रख,
शायद वो भी ख्वाब बुनती है कुछ.
कुछ छिपाता हूं उसे न जाने कैसे जान जाती है हर बार.
हर बार मेरा मखौटा हटा कर,
मेरी सच्चाई पहचान जाती है.
उसे रास्तों की परवाह नहीं है,
वो खुद को लहर मानती है.
एक लड़की है जो मुझे मुझसे ज्यादा जानती है.
मै न सुनूँ तो गुस्से में आती है.
मै सुन लूं तो मुस्कुराती है,
मै उदास हूं तो समझाती है,
मै चुप हूं तो सहलाती है.
मै खफा हूं तो न ही मुझे मनाती है.
मेरी नाकामियों पर अपना हक जताती है.
थोड़ी बेसुरी है, पर गाकर सुनाती है.
मै परेशान न करूँ तो परेशान हो जाती है.
इतनी तिलिस्मानी होकर भी मुझे वो अपना दोस्त मानती है.
एक लड़की है जो मुझे मुझसे ज्यादा जानती है.
हां, हां मैं उससे मजाक बेहद करता हूं,
पर उसे खोने से डरता हूं.
उसकी नापसंद भी मुझे पसंद है,
उसकी आवारगी में मेरी आजादी बंद है.
मै शब्द रखता हूं वो जस्बात उठाती है,
मेरे कोरे कागजों पर किसी कविता सी उतर जाती है.
पर पूरी कविता में भी वो कहाँ खरी उतरती है,
रोज-रोज भला जन्नत से कहाँ ऐसे परी उतरती है.
मै उम्मीद न तोड़ दूं इसलिए मेरा हाथ थामती है.
मुझसे ज्यादा मेरे सपनों को वो हकीकत मानती है.
उसे रास्तों की परवाह नहीं है,
वो खुद को लहर मानती है.
एक लड़की है जो मुझे मुझसे ज्यादा जानती है.
दोस्तों! आशा करता हूं आपको "Sweet Love Poem in Hindi For Girlfriend By Amandeep Singh" पसंद आई होगी. यदि आप का इस Poem से संबंधित कोई सुझाव है, तो नीचे कमेंट के माध्यम से हमारे साथ साझा कर सकते हैं. अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें. आप आगे भी ऐसे लेख पढ़ना चाहते हैं, तो आप हमारे ब्लॉग Top Hindi Story पर विजिट करते रहिए. यदि आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो हमारे Contect Us पेज और Facebook पेज पर हम से संपर्क कर सकते हैं. धन्यवाद
सभी आर्टिकल देखने के लिए-यहाँ क्लिक करे
संबंधित लेख :
- मुझे इश्क पर भरोसा ना था" हिंदी प्रेम कविता
- बेवफाई की हिंदी प्रेम कविता
- तू और तेरी याद (A Love Poem)
- इतनी मोहब्बत कम तो नहीं (Romantic Poem)
- जीवन पर बेहतरीन हिंदी कविताएं
- वो प्यार ही क्या जो शायर ना बना दे (Breakup Poem)
- "कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती.
- दिल को छू जाने वाली कविता "बचपन की यादें"