वो प्यार ही क्या जो शायर ना बना दे | Breakup Motivational Poem in Hindi By Abhash Jha


Breakup Motivational Poem in Hindi For Boys By Abhash Jha ( ब्रेकअप पोएम / शायरी हिंदी) : हेलो दोस्तों, यह 'Motivational Poem' उन लोगों के लिए है जो Breakup या लड़की के rejection के बाद खुद से हार जाते हैं, और डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं.

इस "Breakup Motivational Poem" को पढ़ने के बाद ऐसे बहुत से लोग होंगे जिनका सोचने का नजरिया बदल जाएगा. इस कविता के लेखक हैं 'Abhash Jha' और इस कविता का शीर्षक है "वो प्यार ही क्या जो शायर ना बना दे". उम्मीद करता हूं कि इस "Motivational Poem" को पढ़ने के बाद आप अपने लिए कुछ बेहतर कर पाएंगे.


वो प्यार ही क्या जो शायर ना बना दे - Breakup Motivational Poem in Hindi By Abhash Jha

Breakup Motivational Poem in Hindi

वो प्यार ही क्या जो शायर ना बना दे
थोड़ा ही सही मगर छोटी-मोटी उर्दू न सिखा दें।
उसने हां कर दी तो अच्छा है,
पर ना कर दी तो शर्त लगा लो,
उसकी ना तुम्हारे प्यार को और ना बढ़ा दे।

गानों की lyrics समझ में आने लगेगी, 
जब कुछ बातें तुम्हारे दिल पर लगेगी।
रोने का मन भी बहुत करेगा,
जब मोहब्बत प्यार की अधूरी कहानी लिखेगी।

उसने तुम्हें reject कर दिया,
तो खुद को नफरत करने लगोगे तुम
और जो तुम्हारी Care करत है 'Friend & Family'
उनसे भी same reason के basis पर ढंग से बात नहीं करोगे।

उखड़े-उखड़े से उतरे-उतरे से हमेशा रहना,
और अपनी बातें हर किसी से शेयर करना चाहोगे, लेकिन किसी से कह भी ना सकोगे।
ज्यादातर क्या होता है!
मन में दबी बातें जहर बन जाती हैं,
और धीरे-धीरे तुम्हारे ऊपर हावी होने लग जाती हैं।


अपनी बातें तुम किसी को कैसे कहोगे,
ये सोच रहे हो तो क्या हुआ।
हाथ में एक बार Pen पकड़ कर तो देखो
पैन और पेपर के मेल से तो पूरी कहानी बुनी जा सकती है।

उसने तुम्हें मना कर दिया ना,
तो यही तो मौका है!
जिसके लिए तुम मरे जा रहे हो,
क्या उसने तुम्हारे बारे में कभी सोचा है!
अगर किसी से दिल की बातें कह नहीं सकते,
तो बस शायर बन चुकी हो तुम।
क्योंकि जो भी होता है अच्छे के लिए होता है।

अपना दर्द अंदर दबा कर क्या होगा बाहर निकालो ना
दर्द से दोस्ती करके उसे शायरी में लिख डालो ना
Atleast अपने rejection के लिए,
शुक्रिया कहने लग जाओगे।
वह टूटा दिल शायरी बनेगा,
और दर्द से प्यार करने लग जाओगे।


खुद को ऐसा कर दो कि जब कभी उसकी याद आए,
तो आंखों में आंसू नहीं होठों पर शायरी आ जाए।
रोमियो बनने की जरूरत नहीं है,
क्योंकि वो भी तो कोई जूलियट नहीं।

समझा देना अगर दिल समझ पाए
टूटा दिल रखकर वैसे भी क्या होगा
जिम में अपनी muscle तोड़कर दिखाओ ना
उदासी में शराब की जगह प्रोटीन शेक पी जाओ ना।

ये जो अंदर गुस्सा है,
वो गुस्सा नहीं एक बहुत बड़ी एनर्जी है।
उस एनर्जी को utilize करके,
अपने लिए कुछ अच्छा करके दिखाओ ना।

एक दफा अपनी भड़ास पन्नों पर निकाल कर तो देखो
कुछ अनकही बातें डायरी में डाल के तो देखो
तुम्हारे अंदर कुछ ऐसा भी टैलेंट मौजूद है
यह उसके एक No की बदौलत दिखाई देगा।

अपने गुस्से को Distractive ना करते हुए,
Constructive चीज में उतार के तो देखो।
वो प्यार ही क्या जो शायर न बना दे,
अपने काम अपनी दुनिया में माहिर ना बना दे।


दोस्तों! आपको "Breakup Motivational Poem in hindi By Abhash Jha" पसंद आई होगी. यदि आपका पोयम से संबंधित कोई सुझाव है, तो नीचे कमेंट के माध्यम से हमारे साथ साझा कर सकते हैं. यदि आपको यह लेख पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें. आप आगे भी ऐसे लेख पढ़ना चाहते हैं, तो आप हमारे ब्लॉग  Top Hindi Story पर विजिट करते रहिए. यदि आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो हमारे Contect Us पेज और Facebook पेज पर हम से संपर्क कर सकते हैं. धन्यवाद

सभी आर्टिकल देखने के लिए-यहाँ क्लिक करे




संबंधित लेख :