बेवफाई की हिंदी प्रेम कविता | Breakup Hindi Love Kavita For Girlfriend

Breakup Hindi Love Kavita For Girlfriend (बेवफाई की हिंदी प्रेम कविता) : दोस्तों! आज मैं आपके लिए लेकर आया हूं बेवफाई के ऊपर एक "हिंदी प्रेम कविता" अगर आपको " Hindi Love Kavita " पसंद है, तो उम्मीद करता हूं आपको ये poem भी पसंद आएगी। इस कविता को लिखा है 'Manhar Seth' ने और इस कविता का शीर्षक है : "मेरी जिंदगी में वापस मत आना"। बेवफाई की हिंदी प्रेम कविता - Breakup Hindi Love Kavita For Girlfriend तुम्हें मुझे छोड़े हुए 1 साल 3 महीने और 16 दिन हो चुके हैं। इस समय हम और लड़कियों की बाहों में मदहोश हो चुके हैं। यह गलत नहीं कि तुम्हारी याद आती नहीं, हां लेकिन सुबह शाम आती नहीं है। अब मेरे पास कलम है कागज है तुम्हारी याद है शायरी है। दिल में बुझ चुकी इस आग को अब फिर से जलाना मत। अब मैं तुम्हें भूल चुका हूं मेरी जिंदगी में वापस आना मत। हाँ वक्त जरूर याद आता है जब हम साथ थे, खुशियों से भरे हम दोनों के हाथ थे। वो मीठे मीठे मेरे वो खट्टे खट्टे तेरे कितने प्यारे जज्बात थे। पर हवाओं मैं अब वो बात नहीं, मेरे हाथों में जो तेरा ह