बेवफाई की हिंदी प्रेम कविता | Breakup Hindi Love Kavita For Girlfriend


Breakup Hindi Love Kavita For Girlfriend (बेवफाई की हिंदी प्रेम कविता) : दोस्तों! आज मैं आपके लिए लेकर आया हूं बेवफाई के ऊपर एक "हिंदी प्रेम कविता" अगर आपको "Hindi Love Kavita" पसंद है, तो उम्मीद करता हूं आपको ये poem भी पसंद आएगी। इस कविता को लिखा है 'Manhar Seth' ने और इस कविता का शीर्षक है : "मेरी जिंदगी में वापस मत आना"।

बेवफाई की हिंदी प्रेम कविता - Breakup Hindi Love Kavita For Girlfriend 

Hindi love kavita


तुम्हें मुझे छोड़े हुए 1 साल 3 महीने और 16 दिन हो चुके हैं।
इस समय हम और लड़कियों की बाहों में मदहोश हो चुके हैं।
यह गलत नहीं कि तुम्हारी याद आती नहीं,
हां लेकिन सुबह शाम आती नहीं है।
अब मेरे पास कलम है कागज है तुम्हारी याद है शायरी है।
दिल में बुझ चुकी इस आग को अब फिर से जलाना मत।
अब मैं तुम्हें भूल चुका हूं मेरी जिंदगी में वापस आना मत।

हाँ वक्त जरूर याद आता है जब हम साथ थे,
खुशियों से भरे हम दोनों के हाथ थे।
वो मीठे मीठे मेरे वो खट्टे खट्टे तेरे कितने प्यारे जज्बात थे।
पर हवाओं मैं अब वो बात नहीं,
मेरे हाथों में जो तेरा हाथ नहीं।
पर इसमे मेरी कमजोरी समझ कर मुझसे बात बढ़ाना मत।
जो कमाल कभी दिखाया फिर से दिखाना मत।
मेरे दिल को 200 मिनट प्रति वीट की स्पीड से धड़काना मत।
अब जो तुम्हें भूल चुका हूं मेरी जिंदगी में वापस आना मत।

कि अब तू किसी और से दिल लगा बैठी है।
किसी और के लिए वही अरमान सजाए बैठी है।
मैं जानता नहीं कि वो तुझ पर अपनी जान वारता है या नहीं,
तुझे जीता देख अपनी जिंदगी से हारता है या नहीं।
अब रकीब से अपने दिल की बातें छुपाना मत।
जैसे रुलाया था मुझे उन सर्द रातों में किसी और को रुलाना मत।
जैसे मुझे तड़पाया था तुमने किसी और को तड़पाना मत।
अब मैं तुम्हें भूल चुका हूं वापस मेरी जिंदगी में आना मत।

मुझसे बिछड़ने के बाद तूने कई लोगों से वादे किए हैं,
उनके साथ जीने मरने के इरादे किए हैं।
पर शायद हम दोनों जैसा इश्क तुझे इक बार ना हो,
मेरे जैसा अब कोई तेरा दिलदार न हो।
तेरे बेवफा हो जाने पर कोई जान देने को तैयार न हो।
इसलिए कहता हूं उसे अपने हाथों से खाना खिलाना मत।
उसे अपने हाथों से बनी चाय पिलाना मत।
उसे बाहों में लेकर अपनी मुलायम उंगलियों से उसके बालों को सहलाना मत।
जिस तरह मुझे बर्बाद किया था किसी और को बर्बाद कर जाना मत।
क्योंकि अब मैं तुम्हें भूल चुका हूं मेरी जिंदगी में वापस आना मत।


पर फिर मिल जाओ कभी किसी कोने में,
तो सोचकर हमारा इश्क मत लग जाना रोने में।
शायद गलती तुम्हारी थी हमारे जुदा होने में।
अपने आप को सही साबित करने के लिए गलतियों को समझाना मत।
मेरी आंखों में अब आंखें डालोगी तो इन आंखों को चुराना मत।
जैसे गले लगाया करती थी मुझे पहले फिर से गले लगाना मत।
अब इस सख्त लौंडे को फिर से पिघलाना मत।
अब मैं तुम्हें भूल चुका हूं मेरी जिंदगी में वापस आना मत।

जैसे तुम्हें मिल चुका कोई और है अब,
मैं भी किसी और पर अब कुर्बान हूं।
तुम जैसी ना जाने कितनी लड़कियां मुझ पर मेहरबान है।
याद है वो मैसेज जो ना खोलती थी तुम मेरे,
अब सुन लो मेरे पास लड़कियों के Unseen मैसेज की दुकान है।
मुझे देख कर किसी और के साथ अब पछताना मत।
सदा देना चीखना-चिल्लाना मत।
अब मुझे चूमते देख उसे अपनी आंखों से आंसू बहाना मत।
अब मैं तुम्हें भूल चुका हूं मेरी जिंदगी में वापस आना मत।

याद कर वो वक्त जब तेरे लिए शायरी लिखा करता था,
तुझे हर जगह मशहूर किया करता था।
तुझ पर प्यार की सारी पूंजी लुटा दी थी,
जिसके बदले में तू ने मुझे बेवफाई की सजा दी थी।
इसीलिए राय देता हूं सबको :
अपनी जान किसी पर लुटाना मत।
एक साधारण सी लड़की को खुदा बनाना मत।
उसे पूछना मत उसके सामने सर झुकाना मत।
किसी से अपना इश्क़ स्वीकार कराने के लिए उसके सामने गिड़गिड़ाना मत।
प्यार, प्रेम, इश्क, मोहब्बत के नाम पर अपना कटवाना मत।
अब मैं तुम्हें भूल चुका हूं मेरी जिंदगी में वापस आना मत।

अब तुझे खोने के बाद मैंने बहुत कुछ पा लिया है,
मानो जमाने ने तो मुझे गले से लगा लिया है।
तेरी तोहीन पर लिखी शायरी अब लोगों को अच्छी लग रही है,
तेरी बेवफाई पर लिखे किस्से अब लोगों को सच्चे लग रहे हैं।
कोई पूछे हमारे किस्से तो उन्हें झुठलाना मत।
उन्हें अपने WhatsApp पर किए झूठे वादे पढ़वाना मत।
क्योंकि अब मैं तुम्हें भूल चुका हूं मेरी जिंदगी में वापस आना मत।

ये रही दिमाग की बातें लेकिन इस poem में दिल क्या कहता है, वो सुनिए :

आना हो वापस मेरी जिंदगी में तो ज्यादा दिमाग लगाना मत।
हमें किसी और के वास्ते अब ठुकराना मत।
अबके आओ तो किसी और से किए वादे निभाना मत।
छोड़ के गई थी जैसे मुझे पहले कभी अब छोड़ कर जाना मत।
लगाती थी जो काजल इन नशीली आंखों पर,
अब उन्हें अश्कों से बहाना मत।
इस सख्त लौंडे को जो कभी पिघलवा दिया था फिर से सख्त बनाना मत।
अबके आओ तो छोड़ कर जाना मत।
आबके आओ तो खुदा पर रोक लगाना मत।
अबके आओ तो हमें फिर से आजमाना मत।
अबके वादा करके भूल जाना मत।
अबके आओ तो किसी से घबराना मत।
शर्माती थी जैसे पहले अब शर्माना मत।
अबके आओ तो बर्बाद करके जाना मत।
फिर भी इरादा हो तुम्हारा हमें छोड़कर जाने का तन्हा,
तो खुदा के वास्ते मेरी जिंदगी में वापस आना मत।
क्योंकि अब मैं तुम्हें भूल चुका हूं मेरी जिंदगी में वापस आना मत।

Written By : Manhar Seth


दोस्तों! हम आशा करते है आपको "Breakup Hindi Love Kavita For Girlfriend"  पसंद आई होंगी. इन कविताओं से संबंधित आपके कोई सुझाव है, तो नीचे कमेंट के माध्यम से हमारे साथ साझा कर सकते हैं. और यदि आपको हिंदी प्रेम कविताएं पसंद है तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें. आप आगे भी ऐसे लेख पढ़ना चाहते हैं, तो आप हमारे ब्लॉग  Top Hindi Story पर विजिट करते रहिए. यदि आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो हमारे Contect Us पेज और Facebook पेज पर हम से संपर्क कर सकते हैं. धन्यवाद

सभी आर्टिकल देखने के लिए-यहाँ क्लिक करे




संबंधित लेख :