Hindi Kavita | कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती


  Hindi Kavita | कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती :  इस कविता ने  मेरी जिंदगी को बहुत प्रभावित किया है। जब भी मेरी लाइफ में कभी मुश्किल समय आया। जब मेरा हौसला डगमगाया है। जब मुझे लगता है कि अब कुछ नहीं हो सकता। तब यह पंक्तियां मेरे अंदर एक अलग सा feel दे जाती है।
                   कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती

 तब मुझे वापस से मोटिवेट होने में काफी मदद मिलती है। जब कभी भी में डीमोटिवेट हुआ हूं और मुझे लगा है कि अब तो बस दुनिया खत्म हो चुकी  हैं। अब कुछ नहीं हो सकता तब इस कविता ने मेरे अंदर एक अलग सी जान  फूंकी है।

इसीलिए यह कविता आज आप लोगों के बीच शेयर करने जा रहा हूं। इस कविता की लिखे जाने के पीछे काफी मिथ  हैं। आज तक ज्यादातर लोगों को लगता है कि यह कविता अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन ने लिखी हैं।

लेकिन इस कविता के लिए अभिताभ बच्चन जी ने फेसबुक पोस्ट करके खुलासा किया था। कि यह कविता सोहनलाल द्विवेदी जी ने लिखी है।
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती

 चलिए दोस्तों आज हम आपको सुनाते हैं। सोहनलाल द्विवेदी जी की लिखी हुई हिंदी मोटिवेशनल कविता।

Hindi Kavita - Koshish Karne Vaalo Ki Haar Nahi Hoti

लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।

नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है,
चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है।

मन का विश्वास रगों में साहस भरता है,
चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है।

आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।

डुबकियां सिंधु में गोताखोर लगाता है,
जा जा कर खाली हाथ लौटकर आता है।

मिलते नहीं सहज ही मोती गहरे पानी में,
बढ़ता दुगना उत्साह इसी हैरानी में।

मुट्ठी उसकी खाली हर बार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।

असफलता एक चुनौती है , इसे स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो।

जब तक न सफल हो, नींद चैन को त्यागो तुम,
संघर्ष का मैदान छोड़ कर मत भागो तुम।

कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।

 संबंधित प्रोडक्ट (Marchandise)

यदि आप Hindi Poetry Book एवं अन्य प्रोडक्ट इत्यादि खरीदने में रुचि रखते हैं, तो नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से सभी प्रोडक्ट को देखकर अपनी सहूलियत के हिसाब से खरीद सकते हैं। नीचे दिए गए लिंक से आप कोई भी प्रोडक्ट खरीदते हैं, तो आपको Best Deal और अच्छा डिस्काउंट मिल जाएगा।  संबंधित प्रोडक्ट की एक झलक आप नीचे दिये गए फोटो में देख सकते हैं।

Buy Now Poetry Books-ClickHere

Hindi poetry book


दोस्तों सोहनलाल द्विवेदी जी की "Hindi Kavita कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती"  कैसी लगी। हमें कमेंट में बताना ना भूले। अगर आपको यह कविता पसंद आई हो तो उसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करे। यदि आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं. तो हमारे Contect Us पेज और Facebook पेज पर हम से कांटेक्ट कर सकते हैं.  धन्यवाद

सभी आर्टिकल देखने के लिए-यहाँ क्लिक करें


 संबंधित लेख :