बचपन की यादें (हिंदी कविता) | Heart Touching Poem (Kavita) in Hindi


Heart Touching Poem (Kavita) in Hindi (हिंदी कविता) : हेलो मित्रों! आज में आपसे शेयर कर रहा हूं एक कविता जिसका शीर्षक है "बचपन की यादें".  जिसको लिखा है 'नवीन ब्लाइंडड्रीम्स' ने नवीन भारतीय मूल के लेखक हैं. वे बर्तमान समय में टोक्यो (जापान) में रहते हैं. नवीन एक बेहतरीन 'Hindi Kavita (Poem)' लेखक हैं.

 उनकी लिखी हुई कविता हमेशा दिल को छूती हैं. तो चलिए सुनाते हैं आपको नवीन ब्लाइंडड्रीम्स की लिखी हुई 'Kavita (Poem)' "बचपन की यादें" मैं आशा करता हूं आपको यह हिंदी कविता बेहद पसंद आएगी और आने वाले समय में भी मैं आपके लिए बेहतरीन कविता इस ब्लॉग पर लाता रहूंगा.

बचपन की यादें - Heart Touching Poem (Kavita) in Hindi

                   Heart touching poem in hindi
रात को घर की छत पे,
एक छिपकली बैठा करती थी,
थोड़ा मैं उससे डरता,
थोड़ा वो मुझसे डरती थी।



सोने को जब मैं बिस्तर पे जाता,
तो वो..दीवार से छत पे आ जाती थी,
कभी-कभी तो साथ में,
अपनी सहेली को भी ले आती थी।

इस डर से..कि कहीं गिर न जाए मेरे ऊपर,
न तो मैं उसे भगाने की कोशिश करता था,
न ही थके हुए शरीर के अँगों को मैं,
जगाने की कोशिश करता था।

जैसे ही आँखें बंद होती,
तो वो चलना शुरू कर लेती थी,
इस ही तरह..रात भर,
मेरी नींद ख़राब कर देती थी।

पर शायद.. उसकी मुझे एक आदत पड़ गयी थी,
जिस दिन दीवार पर नहीं होती,
उस दिन मैं उसे ढूंढने लग जाता,
निकल आए कहीं से,
तो देख के फिर से डर जाता।

मुझे याद है.. कि,
मैंने उसकी एक तस्वीर बनाई थी,
उसे डराने के लिए..दीवार पे लटकाई थी।



पर वो आई नहीं..!
न जाने क्यों ?
कई दिन इंतज़ार किया,
फिर उम्मीद छोड़ दी।

घर बदला..!
तो वो तस्वीर भी कहीं गुम हो गई,
उस छिपकली की यादें भी,
उस तस्वीर के साथ ही खो गई।

आज बरसों बाद,
किसी कोने में पड़ी..
एक पुरानी किताब को हाथ लगाया,
खोल के देखा तो..
खुद को अपने बचपन में पाया।

More Word's :

"बचपन की यादें" नामक यह Hindi Kavita ली गई है हिंदी Poetry पुस्तक Ghadhe Pheke Rang से.  इन कविताओं के रचनाकार हैं 'नवीन ब्लाइंडड्रीम्स'. Gaadhe-Phike Rang नाम की पुस्तक ऐसे ही बेहतरीन कविताओं का विशाल संग्रह है. अगर आप इस पुस्तक को खरीदना चाहते हैं, तो आपको यह पुस्तक Amazon पर आसानी से मिल जाएगी.


दोस्तों, आपको यह कविता कैसी लगी. अगर आप चाहते हैं कि मैं ऐसी "Kavita (Poem) Hindi" में और प्रकाशित करूं. तो आप अपने सुझाव मुझे नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखिए. अगर आपको यह कविता पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया और शेयर करें. यदि आप हमसे बात करना चाहते हैं. तो हमारे Contect Us पेज और Facebook पेज पर हम से कांटेक्ट कर सकते हैं. धन्यवाद😊

सभी आर्टिकल देखने के लिए-यहाँ क्लिक करें




संबंधित लेख :