Attitude वाली लड़की से प्यार | Real Love Story in Hindi
Real Love Story in Hindi (Attitude वाली लड़की से प्यार) : हेलो दोस्तों, यह 'लव स्टोरी' है एक तरफा मोहब्बत की, जो एक लड़का अपने सीनियर क्लास की लड़की से करता है. शब्दों के माध्यम से इस "love story" को बेहद खूबसूरत तरीके से बयान किया गया है. आशा करता हूं, आपको यह एक तरफा 'लव स्टोरी' पसंद आएगी.
Attitude वाली लड़की से प्यार - Real Love Story in Hindi
वह चाहती तो मैच परफेक्ट भी था.
पर हमेशा चिड़ी-चिड़ी सी रहती थी मुझसे,
मैं इतना प्यार से पेश आता था,
और वह इग्नोर करती रहती थी मुझे.
माना कि उसके जैसा बम नहीं था,
पर एक बात है कि मैं भी कुछ कम नहीं था.
समझाता था उसे कि इतना भाव खाना अच्छा नहीं होता,
प्रॉब्लम क्या है? मैं जूनियर हूं!
अरे 1 साल के डिफरेंस से कोई लड़का बच्चा नहीं होता.
सबके साथ तो ठीक थी,
पर मेरे साथ ऐसा behavior क्यों था.
यार! उसमें सीनियर होने का attitude था.
टीचर डे के सेलिब्रेशन के दिन वो पहली दफा देखी थी.
सब enjoy कर रहे थे DJ को और वह अपनी धुन में ही मग्न थी.
नजर पड़ी जब उसकी तरफ तो समझ आया,
कि love at first sight क्या होता है.
मेरे चेहरे पर स्माइल आ गई और एहसास हुआ,
कि ऐसा भी कुछ होता है.
मुझे नाम भी नहीं पता था उसका,
मेहरबानी दोस्त की कि नाम मालूम पड़ा.
मैं बस intro करना चाहता था उससे,
पर उसने कभी मौका ही नहीं दिया.
अपनी क्लास की टॉपर थी वो.
हमेशा पढ़ती रहती थी क्लास में भी.
मेरी प्यारी-प्यारी बातें भी,
उसे लगती थी बकवास बड़ी.
हंसती रहती थी वैसे वो
पर मुझे देखकर ही इतना गुस्सा क्यों था?
यार!! उसमें सीनियर होने का एटीट्यूड था.
किसी तरह रोज रोज, उसकी क्लास में घुस जाया करता था.
उसकी क्लास टीचर मेरी सब्जेक्ट टीचर थी.
तो निहारने का सुबह-सुबह,
एक बहाना मिल जाया करता था.
पर मुझे तो उससे बात करनी थी,
सिर्फ देखने से काम कहां बनने वाला था.
तो छुट्टी के टाइम बस की लाइन में उसके,
आज मैं यह मौका आजमाने वाला था.
डर तो लग ही रहा था इतनी भीड़ में बेइज्जती होने का,
पर उसे "Hii" बोल दिया मैंने.
फिर क्या, उसके बाद तो मुझे पता था क्या होना था
नाक पर गुस्सा तो रहता ही था उसके,
जो बाहर आ गया मुझे देखते ही.
पर उसने इस कदर पलट कर देखा ना,
इतने करीब से उसका चेहरा देखा नहीं था पहले कभी.
मैं खो गया, मैं खो गया.
मुझे हो गया, विश्वास
कि मेरी पसंद कितनी ज्यादा अच्छी है.
फिर बाद में Realise हुआ कि वो,
ऊंची आवाज में कुछ कह रही है.
डांट रही थी शायद!
पर उसकी आवाज़ भी मैंने पहली दफा सुनी थी,
और बस एक ख्याल आया
यार!! इसकी आवाज कितनी ज्यादा अच्छी है.
उसका नेचर ही गुस्सैल है,
या उसका behavior मेरे साथ rude था?
यार! लगता है, उसमें सीनियर होने का attitude था.
काफी कोशिश करी मैंने,
कि उस से ढंग से बात हो सके.
पर बार-बार इग्नोर किया उसने,
तो मेरी self respect भी अब रोल में आ गई.
बाद में पता चला मुझे,
कि मेरी सीनियर को भी उसका सीनियर पसंद था.
अब फिर इन सबके बीच में,
मेरा चांस तो बनता ही नहीं था.
फिर एक ख्याल आया,
कि लड़कियां को ज्यादा उनके सीनियर ही पसंद आते हैं.
मैं भी तो कितनों का सीनियर हूं,
तो फिर जूनियर पर ही try मारते हैं.
Written by : Abhash Jha
दोस्तों! उम्मीद करता हूं आपको यह "Hindi Real Love Story" पसंद आई होगी. अगर आप लव स्टोरी पढ़ने के शौकीन हैं तो हमारे ब्लॉग पर रेगुलर विजिट कर सकते हैं. यदि आपके पास लव स्टोरी संबंधित सवाल एवं सुझाव है, तो नीचे कमेंट के माध्यम से साझा कर सकते हैं. अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें. यदि आप आगे भी ऐसे लेख पढ़ना चाहते हैं, तो आप हमारे ब्लॉग Top Hindi Story पर विजिट करते रहिए. यदि आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो हमारे Contect Us पेज और Facebook पेज पर हम से संपर्क कर सकते हैं. धन्यवाद
सभी आर्टिकल देखने के लिए-यहाँ क्लिक करे
संबंधित लेख :
- अंधा इश्क
- "तुम थे" एक लव स्टोरी
- "मुझे इश्क पर भरोसा ना था" हिंदी प्रेम कविता
- वो प्यार ही क्या जो शायर ना बना दे (Breakup Poem)
- "प्यार वो नही" (sad Love Story)
- एक लड़की की अधूरी लव स्टोरी
- प्यार सब बदल देता है
- क्या वो प्यार था??
- "मेरा पहला प्यार" एक मुकम्मल प्रेम कहानी
- "सिर्फ दोस्त" एक प्रेम कहानी
- सच्चा वाला प्यार
- प्यार का सबक
- मिर्जा-साहिबा की प्रेम कहानी
- हीर-रांझा की प्रेम कहानी
- रोमियो-जूलियट की प्रेम कहानी
- लैला-मजनू की प्रेम कहानी