लव शायरी फॉर गर्लफ्रेंड | Love Shayari in Hindi For Girlfriend and Boyfriend


Love Shayari in Hindi For Girlfriend / Boyfriend : हेलो दोस्तों! आज इस लेख के माध्यम से हम आपके साथ बेहतरीन "Love Shayari in Hindi" शेयर कर रहे हैं. अगर आपको "Love Shayari (लव शायरी), Love SMS in Hindi, Romantic Shayari, Hindi Love SMS" पढ़ना पसंद है, तो आपको इस ब्लॉग पर ऐसी "Best Love in Hindi Collection" की अपडेट मिलती रहेगी इसीलिए आप इस ब्लॉग पर रेगुलर विजिट कर सकते हैं.

लव शायरी फॉर गर्लफ्रेंड - Love Shayari in Hindi For Girlfriend or Boyfriend

Love Shayari in Hindi

 ▶आपको मिस करना रोज की बात है,
याद करना आदत की बात है।
आप से दूर रहना किस्मत की बात है,
मगर आपको भूलना अपने बस के बाहर की बात है।।💑


▶मैं उसके प्यार में बन गया एक बर्फ का गोला,
 और वह बेवफा बोली ठंडा मतलब कोका कोला।।👌


▶आज रात पर नूर है,
क्योंकि चांद पर उसका गुरुर है।
हम किस पर गुरूर करें,
क्योंकि हमारा चांद ही हमसे दूर है।।💑


▶औरों को दिखाने के लिए हंसता हूं मैं,
गम को भुलाने के लिए हंसता हूं मैं।
मेरी हंसने की हकीकत को क्या समझोगे,
खुद को भुलाने के लिए हंसता हूं मैं।।💔


▶माना कि दिल टूटा है कई बार,
लेकिन हमने कब कहा कि हम सयाने है।
अरे इतना भी नहीं समझे मेरे हुजूर,
यह तो हमदर्दी हासिल करने के बहाने है।।😉


▶आप रूठा ना करो यूं हमसे,
मेरे दिल की धड़कन बढ़ जाती है।
दिल तो आपके नाम कर चुके हैं,
बस जान निकलना बाकी है।।👌


▶यह खेल प्यार के काबिल न रहा,
कोई भी इजहार के काबिल ना रहा।
इस खेल में बस गई दोस्ती आपकी,
अब तो चांद भी दीदार के काबिल ना रहा।।💔


▶गलत नजर से देखोगे तो हर जगह खराबी लगेगी,
सही नजर से देखोगे तो हर सुंदर लड़की तुम्हारी भाभी लगेगी - तुम्हारा भाई।।😎


▶अर्ज किया है.....!
समा परवाने से कुछ कह रही है,
शमा परवाने से कुछ कह रही है,
डियर रुमाल देना, मेरी नाक बहुत देर से बह रही है।।😆


▶जिंदगी जख्मो से भरी है,
वक्त को मरहम बनाना सीख लो।
हारना तो है मौत के सामने,
फ़िलहाल जिंदगी से जीतना सीख लो।।👌

लव शायरी फॉर गर्लफ्रेंड (Love SMS Shayari in Hindi)

▶राह पर चलते चलते पूछा पांव के छालों ने,
बस्ती कितनी दूर बनाई है दिल में बसने वालों ने।।💑


▶मोहब्बत एक जाम का खेल है,
प्यार दो दिलों का मेल है।
तुम भी मेरी तरह के आशिक बनो,
क्योंकि मोहब्बत एक खूबसूरत जेल है।।👌


▶वह मेरी मुस्कुराहट पर निसार हो गए,
हम भी तो उनके लिए बेकरार हो गए।
हमने तो कर लिया प्यार उनसे,
वह किसी और का प्यार हो गए।।💔


▶आसमान ने बादल से कहा,
सूरज ने किरणों से कहा,
हवाओं ने पत्तों से कहा,
और मैंने तुमसे कहा,
चल चल हवा आने दे....😂


▶आसमान से बड़ा, पर्वत से ऊंचा, समंदर से गहरा है,
मेरे प्यार ना आए यकीन, तो चीर के देखो दिल को,
जिसमे लिखा सिर्फ नाम तेरा है।।💑


▶दिलों मैं आरजू के दीप जलाते रहेंगे,
आंखों से आंसू निकलते रहेंगे...
तुम शमा बनकर दिल में रोशनी तो करो,
हम मोम बनकर यूं ही पिघलते रहेंगे...😙


▶रोएगी ये आंखें मुस्कुराने के बाद,
आएगी रात दिन ढल जाने के बाद,
कभी रूठना ना मुझसे मेरे दोस्त,
शायद ये जिंदगी ना रहे तेरे रुठ जाने के बाद...💑


▶फूल सूख जाते हैं एक वक्त के बाद,
लोग बदल जाते हैं एक वक्त के बाद,
अपना रिश्ता भी टूटेगा एक वक्त के बाद,
लेकिन वह वक्त आएगा मेरी मौत के बाद।।👌


▶फूलों से खूबसूरत कोई नहीं,
सागर से गहरा कोई नहीं,
अब आपकी क्या तारीफ करूं,
दोस्तों में आप जैसा प्यार कोई नहीं😍


▶नजर से नजर चुराओगे कब तक,
हमसे मोहब्बत छुपाओगे कब तक,
हमारे SMS का रिप्लाई करो या न करो,
लेकिन प्यार के अफसाने को मिटाओगे कब तक।😙


मित्रों! आपको यह "Love Shayari in Hindi For Girlfriend Boyfriend" का कलेक्शन कैसा लगा. अपना ओपिनियन हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं. अगर आपको यह हिंदी शायरी पसंद आई हो, तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें. ऐसी ही "Love Shayari (लव शायरी) और Romantic Shayari" की लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें. यदि आप हमसे बात करना चाहते हैं. तो हमारे Contact Us पेज और Facebook पेज पर हम से कांटेक्ट कर सकते हैं. धन्यवाद

सभी आर्टिकल देखने के लिए-यहाँ क्लिक करें



संबंधित लेख : ⬇