गुड मॉर्निंग शायरी स्टेटस इन हिंदी | Good Morning Shayari in Hindi with Images


Good Morning Shayari in Hindi with Images (गुड मॉर्निंग शायरी इन हिंदी) : हेलो दोस्तो! आज इस लेख के माध्यम से हम आपके साथ "Good Morning Shayari" शेयर कर रहे हैं। इन गुड मॉर्निंग शायरी इसका इस्तेमाल आप Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के द्वारा अपने भाई, बहन, Best Friend, Girlfriend, Boyfriend, माता-पिता और रिश्तेदारो आदि को Good Morning Wishes करने के लिए कर सकते हैं। इस पोस्ट को लिखने का हमारा एकमात्र उद्देश्य आप सभी के साथ "Best Good Morning Shayari Status" को शेयर करना था। क्योंकि आपके एक अच्छे दिन की शुरुआत आपके अपनों को डिफरेंट तरीके से गुड मॉर्निंग विश करने से हो। उम्मीद करते हैं आपको गुड मॉर्निंग शायरी पसंद आई होंगी। अगर आपको गुड मॉर्निंग मैसेज पसंद आए हो तो अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को जरुर शेयर करें।

Good Morning Shayari in Hindi with Images

Good morning Images


🔹मत हार हौसला जिंदगी से ऐ मुसाफ़िर,
अगर दर्द यहां मिला है तो दवा भी यहीं मिलेगी..!!


🔹हर सुबह आपके पास दो विकल्प होते हैं : पहला विकल्प है कि आप अपने सपनों के साथ सोते रहे और दूसरा विकल्प है कि सुबह जल्दी उठकर अपने सपनों का पीछा करें..!!


🔹कोशिश करने के बावजूद भी कभी-कभी हो जाती है हार,
हार से निराश होकर मत बैठना मन को अपने मार,
बढ़ते रहना आगे सदा चाहे हो कैसा भी मौसम,
पा लेती है मंजिल चींटी गिर गिर के भी हर बार..!!


🔹अपना संघर्ष न तकलीफ तो क्या मजा है जीने में,
बड़े-बड़े तूफान भी थम जाते हैं,
जब आग लगी हो सीने में..!!


🔹जो भी व्यक्ति जीवन के संघर्ष से परिचित नहीं होता,
इतिहास गवाह है वह कभी चर्चित नहीं होता..!!


Good Morning Shayari


🔹वक्त तुम्हारा है मेरे दोस्त,
चाहो तो इसे सोना बना लो या सोने में गुजार लो..!!


🔹खुद की दम पर खुद को इतना काबिल बना लो,
कि जिस के लिए तुम मरे जा रहे थे,
वो तुम्हारी एक झलक पाने के लिए तरस जाए..!!


🔹जो लोग खामोश रहकर अपना काम करते हैं,
एक दिन उनकी सफलता पूरे विश्व में शोर मचा देती है..!!


🔹जिंदगी में विश्वास रिश्ता और वचन कभी मत तोड़ना,
जब ये तीन चीजों से टूटती है तो आवाज नहीं होती लेकिन अंदर ही अंदर इंसान टूट जाता है..!!


🔹इस दुनिया में भगवान ने हम सब को हीरा बनाया है, बस शर्त सिर्फ इतनी हैं कि जो घिसेंगे वो चमकेगा...!!


Good Morning Shayari hindi


🔹अगर जीवन में कुछ अलग करना है तो भीड़ का हिस्सा मत बनो, क्योंकि भीड़ साहस तो देती है लेकिन पहचान निगल जाती है..!!


🔹जीवन में एक सबक हमेशा याद रखना,
जब-जब तुम्हारा हौसला आसमान में उड़ान भरना चाहेगा,
तब-तब तुम्हारे हौसले के पंख काटने कोई न कोई जरूर आएगा..!!


🔹जो लोग अपने सोचने का तरीका नहीं बदल सकते,
वो क्या खाक अपने जीवन को बदलेंगे..!!


🔹कौन अपना है कौन पराया है अगर जानना है तो जिंदगी में पीछे झांक कर देखो। अगर जिंदगी को जीना है तो पीछे देखना भूल जाओ..!!


🔹जीवन में खतरे बहुत है लेकिन रुकता कौन है,
अरे मौत कल आनी है तो आ जाए,
मौत से जाकर कह दो उससे डरता कौन है..!!


गुड मॉर्निंग शायरी इन हिंदी

गुड मॉर्निंग शायरी


🔹मोहल्ले के उन 4 लोगों से जा करके कह दो,
कि बदनामी का डर तो उसे होता है,
जिसमें नाम कमाने की हिम्मत नहीं होती..!!


🔹अक्सर देर हो जाती है रात को घर पहुंचते-पहुंचते,
बचपन में समझ आ जाता तो हम बड़े होने की जिद छोड़ देते..!!


🔹अगर आप यह सोचते हैं कि ईश्वर भाग्य लिखता है, तो यह आपकी सबसे बड़ी भूल है। क्योंकि मनुष्य अपनी सोच अपने कर्मों से एवं व्यवहार से अपना भाग्य स्वयं लिखता है..!!


🔹किसी भी चीज में आपका जीतना या हारना आपकी सोच पर निर्भर करता है, "मैं कर सकता हूं" अगर आप यह सोचते हैं तो आप जीत जायेगे। "मैं नहीं कर सकता" यह शब्द आपको सफलता की ओर ले जाते हैं..!! Good morning


🔹जब तक आप सफल नहीं हो जाते तब तक अपने काम को अपना संसार बना लो बाद में पूरा संसार तुम्हें अपना बनाएगा..!!


गुड मॉर्निंग शायरी हिंदी


🔹आप अपनी छोटी-छोटी गलतियों से ही सीखते है और बाद में बड़े बनते हैं, क्योंकि इंसान पहाड़ों से नहीं पत्थरों से ठोकर खाता है..!!


🔹वक्त ने थोड़ा सा साथ क्या नहीं दिया, लोगों ने तो मेरी काबिलियत पर ही उंगली उठाना शुरू कर दिया..!!


🔹चला जाएगा बुरा वक्त भी जरा सब्र तो रख,
जब अच्छा वक़्त ठहर ना सका, तो गम की क्या औकात है..!! सुप्रभात


🔹इस भगवान का शुक्र करता हूं जो उसने मुझे जिंदगी दी,
आज वक्त खराब चल रहा है तो क्या हुआ जनाब,
कल वक्त का भी रुख मोड़ कर दिखाऊंगा..!!


🔹दुनिया वालों से एक बात खुलकर कह दो,
कि लगा ले वो जोर लगाना है उनको जितना,
ना मेरी ऊंचाइयों को रोक पाएंगे और ना ही मेरी उड़ान को..!!


गुड मॉर्निंग शायरी


🔹जीवन में एक बात हमेशा याद रखना,
यदि आप में तनाव को सहन करने की क्षमता नहीं है,
तो आप सफलता को लंबे समय तक रोक नहीं पाएंगे..!!


🔹उन लोगों को दिखा दो जो आप पर विश्वास नहीं करते,
कि हम कई बार असफल हो सकते हैं, लेकिन हार हमने कभी मानी ही नहीं थी..!!


🔹कलम उठाई है लब्ज नहीं मिलता,
जिसको ढूंढ रहे है वो शख्स नहीं मिलता।
फिरते हो तुम जमाने की तलाश में,
बस हमारे लिए तुमको वक्त नहीं मिलता..!!


🔹मुस्कुरा कर मिला करो हमसे,
कुछ कहा, कुछ सुना करो हमसे,
बात करने से ही बात बनती है जनाब,
इसीलिए रोज बात किया करो हमसे..!!


🔹हमने तन्हाई में जंजीरों से बात की है,
अपनी सोई हुई तकदीर से बात की है,
तेरे दीदार की क्या खाक तमन्ना होगी हमें,
जिंदगी भर तेरी तस्वीरों से बात की है..!! गुड मॉर्निंग

Good Morning SMS in Hindi 

Good Morning SMS


🔹पहले आप खुद को दिए हुए वचनों को पूरे करें, यदि आप खुद के लिए हुए वचनों को पूरा नहीं कर पा रहे, तो आप दूसरों को दिए हुए वचनों को कैसे पूरा करोगे..!!


🔹यदि आप हंसते हैं आप पाएंगे कि दुनिया आपके साथ हंसती है, यदि आप रोएंगे तो आप देख पाएंगे कि दुनिया और जोर से हंसती है..! इसीलिए हंसते रहिए मुस्कुराते रहिए और दुनिया को अपने ऊपर हंसने का मौका मत दीजिए..!!


🔹दिमाग जिसका "Ice" जीवन उसका "Nice"
दिल जिसका "Pure" सफलता उसकी "Sure"
नजर जिसकी "Clear" वो है सबका "Dear"...!!


🔹जिंदगी एक सड़क है मस्ती से चलते रहो,
आते है उतार-चढ़ाव बस गियर बदलते रहो..!!


🔹तेरे दर पर हजार बार आएंगे,
तेरे दर पर हजार बार आएंगे,
तेरे व्हाट्सएप की घंटी बजाएंगे और भाग जाएंगे..!!


Good Morning SMS photos


🔹चांद अधूरा है सितारों के बिना,
गुलशन अधूरा है बहारों की बिना,
समुंदर अधूरा है किनारों के बिना,
जीना अधूरा है तुम जैसे यारों के बिना..!!


🔹तुमसे दूरी का एहसास सताने लगा,
तेरे साथ गुजारा हर लम्हा याद आने लगा,
जब भी तुझे भूलने की कोशिश की,
ऐ दोस्त तू दिल के और भी करीब आने लगा..!!


🔹लैला को मजनू का s.m.s. नहीं आया,
लैला ने 3 दिन से खाना नहीं खाया,
लैला मर रही थी मजनू के प्यार में,
मजनू बैठा था s.m.s. फ्री होने के इंतजार में..!!


🔹दिल को पता था वह जरूर आएगी
दिल को पता था वह जरूर आएगी
पर कभी सोचा ना था कि सरप्राइज़ में
कमबख्त अपना Husband साथ लाएगी..!!


🔹दुआएं जमा करने लग जाओ साहब खबर पक्की है
"दौलत और शोहरत" साथ नहीं जाएगी..!!


Good Morning SMS photos


🔹उदास रहने की वजह बहुत है जिंदगी में,
लेकिन बेवजह खुश रहने का मजा ही कुछ और है,
इसलिए हमेशा खुश रहो..!!


🔹नाराज ना होना कभी यह सोच कर कि काम मेरा और नाम किसी और का हो रहा है! यहां सदियों से जलते तो "रुई और तेल" है पर लोग कहते हैं दिया जल रहा है..!!


🔹कुछ हकीकत है लिखने की कुछ बहाना है,
सच पूछो तो बस यही मेरा अफसाना है,
नफरत न करे वो मुझसे मेरे दोस्तों,
बस यही मैंने उन्हें समझाना है..!! Good morning


🔹अर्ज है...
तेरी गलियों में ना रखेंगे कदम आज के बाद...
तेरी गलियों में ना रखेंगे कदम आज के बाद...
क्योंकि कीचड़ बहुत हो गया है, बरसात के बाद..!!😂


🔹आलस भरे शरीर को जगाते क्यों नहीं,
उठकर सभी के सामने आते क्यों नहीं,
अब तो s.m.s. भी तुम्हारा बदबू मारता है,
थोड़ा जतन करके नहाती क्यों नहीं..!!😂😂

Good Morning Image with Shayari Hindi

Good Morning Image with Shayari


🔹सजती रहे खुशियों की महफ़िल,
हर खुशी सुहानी रहे,
आप जिंदगी में इतने खुश रहे,
कि हर खुशी आपकी दीवानी रहे..!!


🔹गीता में लिखा है "जब इंसान की जरूरत बदल जाती है, तब इंसान का बात करने का लहजा भी बदल जाता है"..!!


🔹बनना है तो बेहतर इंसान बनिए,
आशिक और नेता तो जमाना बन रहा है..!!


🔹दिन रात की मेहनत, मुश्किल समय से लड़ने की हिम्मत, और हाथों की कलम से लिखी जानलेवा कहानियां ही आपको अक्सर कामयाबी की ओर ले जाती हैं..!!


🔹मंजिल चाहे कितनी भी ऊंची क्यों ना हो,
लेकिन रास्ते पैरों के नीचे से होकर गुजरते हैं..!!


Good Morning Image with Shayari


🔹ताज महल को देख कर बोला शाहजहां का पोता,
ताज महल को देख कर बोला शाहजहां का पोता,
आज हमारे भी बैंक अकाउंट में बैलेंस होता,
अगर दादा हमारा दीवाना ना होता...!!


🔹मेरी हर राह को मेहनत से सजा दूंगा,
मेरे हौसले में कितनी दम है मंजिल को भी दिखा दूंगा..!!


🔹संतुलित दिमाग जैसी कोई सादगी नहीं,
संतोष जैसा कोई सुख नहीं,
लोग जैसी कोई बीमारी नहीं,
और दया जैसा कोई पुण्य नहीं..!!


🔹अपनी किस्मत को कभी दोष मत दीजिए,
इंसान के रूप में जन्म मिला है यह किस्मत नहीं तो और क्या है..!!


🔹मेरे मरने के बाद मेरी कब्र पर आलू बो देना,
मेरे मरने के बाद मेरी कब्र पर आलू को देना,
सबको पता तो चले बंदा चाट का शौकीन था..!!😜😂


Good Morning Image with Shayari


🔹खुद पर एक एहसान करना,
कभी किसी को खुद से ज्यादा वैल्यू मत देना,
वरना एक समय ऐसा आएगा कि तुम खुद की वैल्यू को दोगे..!!


🔹खुद पर रखो विश्वास और भोले पर रखो आस्था,
एक दिन ऐसा आएगा कि तुमको मिल ही जाएगा सफलता का रास्ता..!!


🔹इंसान का जब बुरा वक्त चल रहा होता है तो अपने भी उसका साथ छोड़ देते हैं, जब अच्छा वक्त आता है तो वही लोग आप से हाथ मिला लेते हैं..!!


🔹अगर तुम दुनिया को जीतना चाहते हो तो अपने अंदर के डर को मार दो, फिर पूरी दुनिया में कोई तुम्हें हरा नहीं सकता..!! सुप्रभात


🔹अगर हीरे को परखना है तो अंधेरे में परखो,
क्योंकि सूरज की रोशनी में तो कांच के टुकड़े भी चमकते हैं..!!

Good Morning Shayari in Hindi 

Good Morning Shayari in Hindi

🔹ज्यादा बोझ लेकर चलने वाले अक्सर डूब जाते हैं,
फिर चाहे वो बोझ सम्मान का हो या अभिमान का..!!


🔹जी तोड़ मेहनत करता है उसके कदमों में जहान होता है,
खुद पर विश्वास तो करो सब कुछ आसान होता है..!!


🔹जीवन में सफलता पाना तो बहुत दूर की बात है,
घमंड में रहोगे तो सफलता की चमक भी दिखाई नहीं देगी..!!


🔹किसी भी व्यक्ति को असफलता तब तक नहीं हरा सकती, जब तक सफलता के लिए इच्छाशक्ति उस व्यक्ति में बरकरार है..!!


🔹चाहे कितना भी समय लग जाए लेकिन अपनी जिंदगी में कुछ बड़ा करो, क्योंकि वक्त के साथ लोग खैरियत नहीं हैसियत पूछते हैं..!!


Good Morning Shayari in Hindi


🔹दोस्तो एक वक्त ऐसा आएगा जब सबके दिलों में आप के प्रति बेकरारी होगी, और आपके पास Audi and Frari होगी..!! गुड मॉर्निंग


🔹गीता में लिखा है कि "अपने जीवन में निराशा को जगह मत देना, क्योंकि कमजोर इंसान का वक्त होता है इंसान नहीं"..!!


🔹जीवन में कुछ बड़ा करना है तो फालतू लोगों की बातों को सुनना बंद कर दो, क्योंकि वो लोग सिर्फ आपके मनोबल को गिराने का काम करते हैं..!!


🔹आज ठोकरें मिल रही है तो क्या हुआ, खुद पर विश्वास तो कर कल मंजिल भी तेरी होगी और ठोकर देने वाले पत्थर भी तेरे होंगे..!!


🔹एक हीलियम के गुब्बारे पर क्या गजब की बात लिखी थी "जो ऊपर दिखाई दे रहा है वह कुछ नहीं है जो अंदर है वही आपको ऊपर ले जाता है"..!!


Good Morning Shayari in Hindi


🔹मनुष्य का कोई भी सपना मेहनत निष्ठा योजना और धैर्य के बिना सपना ही बनकर रह जाता है..!!


🔹कोई भी कार्य मनुष्य के साहस से बड़ा नहीं हो सकता,
इस दुनिया में हारा वही है जो लड़ते समय धैर्य खो देता है..!!


🔹जीवन में यदि खुशी चाहिए तो दूसरों के मुंह से अपनी तारीफ सुनिए, यदि खुद को बेहतर बनाना है तो दूसरों के मुंह से निंदा सुनिए..!!


🔹जीवन में एक बात हमेशा याद रखें...
अच्छे व्यक्ति के साथ हमेशा अच्छा व्यवहार करें क्योंकि हीरे को हीरे से तराशा जा सकता है, लेकिन कीचड़ को कीचड़ से साफ नहीं किया जा सकता..!!


🔹यदि आप दूसरों के दुख से दुखी और दूसरों के सुख से सुखी होते हैं, तो समझ लेना कि आप को भगवान ने इंसान बनाकर कोई गलती नहीं की..!!

Good Morning Life Love Shayari in Hindi

Good Morning Love Shayari


🔹रुलाये बगैर तो प्याज भी नहीं कटता फिर ये तो जिंदगी है, यह कैसी कट जाए, जिंदगी में हमेशा मोटिवेट रहो चाहे परिस्थिति कैसी भी हों...!!


🔹जो व्यक्ति बंद आंखों के सपने देखता है, उसके लिए रात छोटी पड़ जाती है। लेकिन जो व्यक्ति खुली आंखों से सपने देखते हैं उनके लिए दिन छोटा पड़ जाता है..!!


🔹यदि आप जिंदगी में कुछ बड़ा करने का माद्दा रखते हैं, तो खुद को मोटिवेट करते समय एक बात कहें "मैं इतिहास रचने के लिए पैदा हुआ"..!!


🔹गुजरे हुए पल और गुजरा हुआ कल,
कभी लौट कर वापस नहीं आता,
इसीलिए जिंदगी को आज खुलकर  जी लो..!!


🔹जिंदगी में हौसला बनाए रखो दोस्त,
अच्छे बुरे दिनों का क्या है, वो तो आते जाते रहेंगे..!! Good morning


Good Morning Love Shayari


🔹जिंदगी को यूंही जीना आसान नहीं होता,
बिना संघर्ष के कोई महान नहीं होता,
जब तक ना पड़े पत्थर पर हथौड़े की चोट,
तब तक पत्थर भी भगवान नहीं होता..!!


🔹यदि आप वही कर रहे हैं जो सभी लोग करते आए हैं,
तो आपको उतना ही मिलेगा जो सभी लोगों को मिलता रहा है...!!


🔹इंसान सफलता की सीढ़ी तक चढ़ता है, जब वो जरूरत और चाहत के बीच फर्क समझ लेता है..!!


🔹सफलता हमारे पास से चलकर नहीं आती,
हमें खुद उस तक पहुंचना पड़ता है,
जिस प्रकार भगवान ने हर पक्षी के लिए भोजन तो दिया है लेकिन उसके घोसले में नहीं...!!


🔹अपनी आराम की जिंदगी से बाहर निकलिए क्योंकि आप तभी कुछ बड़ा कर सकते हैं, जब आप कुछ नया करने के लिए तैयार हो..!!


Good Morning Love Shayari


🔹हमारी जिंदगी सिक्के के दो पहेलिओ की तरह है,
 कभी सुख है तो कभी दुख है, सुख में कभी घमंड मत करना और दुख में संयम बनाए रखना..!!


🔹जब इंसान को गुरूर हो जाता है,
तो उसे इंसान नहीं दिखता,
जैसे खुद की छत पर खड़े होकर,
खुद का मकान नहीं दिखता..!!


🔹ब्रांड से हो रही है पहचान आदमी,
औकाद अब आदमी की बाजार लिख रहे हैं..!!


🔹जिंदगी में एक चीज हमेशा याद रखना कि बुरे लोग यदि समझाने से समझ जाते तो बांसुरी वाला कभी महाभारत नहीं होने देता..!!


🔹यदि जीवन में हारने से डर लगता है,
तो जीतने की ख्वाहिश मत रखना..!!

Good Morning Quotes in Hindi

Good Morning Quotes in Hindi


🔹जीवन में एक बात हमेशा याद रखना,
वही लोग हम पर उंगली उठाते हैं,
जिनकी हमें छूने की औकात नहीं होती..!!


🔹आप हमेशा सच बोलने का साहस करिए,
परिणाम झेलने की शक्ति परमात्मा स्वयं देगा..!!


🔹अपनी असफलता के लिए भाग्य और दूसरों को दोष क्यों देना, सपने हमारे हैं तो कोशिश भी हमारी होनी चाहिए..!! सुप्रभात


🔹अगर जिंदगी में निखरना है,
तो एक बात समझ लो कि बिखरना जरूरी है..!!


🔹यदि बुलंदियों पर उड़ान चाहते हो तो थोड़ा सब्र रखो,
क्योंकि परिंदे बताते हैं कि आसमान में ठिकाने नहीं होते..!!


Good Morning Quotes in Hindi


🔹जो व्यक्ति आपकी खुशी से अपने दर्द को भूल जाए,
उस व्यक्ति से ज्यादा प्यार कोई आपसे और नहीं कर सकता..!! सुप्रभात


🔹यदि आगे बढ़ना है तो जीवन में दीपक की तरह स्थिरता लाइए, क्योंकि दीपक बादशाह के महल में भी उतनी ही रोशनी देता है, जितनी कि किसी गरीब की कुटिया में..!!


🔹जीवन में एक बात हमेशा याद रखना,
सांसो का रुक जाना मृत्यु नहीं कहलाता,
वह व्यक्ति भी मर चुका है जिसने गलत को गलत कहने की नैतिकता खो दी है..!!


🔹कामयाबी का जुनून होना चाहिए, फिर मुश्किलों की क्या औकात है वह भी घुटने टेकने पर मजबूर हो जाएगी..!!


🔹तारों में अकेला चांद जगमगाता है,
मुश्किलों में अकेला इंसान जगमगाता है,
काटो से घबराना मत मेरे दोस्त,
क्योंकि कांटों में ही अकेला गुलाब मुस्कुराता है..!! गुड मॉर्निंग


Good Morning Quotes in Hindi


🔹जिसको जो कहना है कहने दो,
अपना क्या जाता है,
यह वक्त वक्त की बात है,
वक्त सबका जरूर आता है..!!


🔹हर मर्ज का इलाज नहीं है दवाखाने में,
कुछ दर्द चले जाते हैं सिर्फ मुस्कुराने से..!!


🔹अगर रास्ता खूबसूरत है तो पता करो किस मंजिल तक जाता है, यदि मंजिल खूबसूरत है तो फिर रास्ते की चिंता मत करो और चल पड़ो..!!


🔹"दूध, दही, छाछ, मक्खन और घी" सब एक ही कुल के होकर भी सब की कीमत अलग-अलग है, क्योंकि श्रेष्ठता जन्म से नहीं बल्कि गुणों और कर्मों से आती है..!!


🔹आपको जीवन की सबसे कठिन लड़ाई अपने स्वयं के मन से लड़नी पड़ती है, और यदि आप उस लड़ाई को जीत जाते हैं तो कोई जीवन में आपको हरा नहीं सकता..!!

Good Morning Messages in Hindi

Good Morning Messages in Hindi


🔹हमेशा शांत रहे जीवन में खुद को मजबूत पाएंगे, क्योंकि लोहा ठंडा रहने पर ही मजबूत रहता है लेकिन गर्म होने पर उसे किसी भी आकार में ढाला जा सकता है..!!


🔹सिर्फ सोचने से कहां मिलते हैं तमन्नाओं के शहर, चलने की जिद्द भी जरूरी है मंजिल को पाने के लिए..!!


🔹आजकल लोग आपके विचारों से नहीं,
बल्कि आपकी महंगी वस्तुओं से प्रभावित होते हैं..!!


🔹जो चीज आपके अंतरमन को चैलेंज करती है,
वही चीज आपके व्यक्तित्व में बदलाव लाती है..!!


🔹जिंदगी एक फोटो की तरह है, आप उसे जितना अच्छे से एडिट करोगे दुनिया उसे उतने ज्यादा लाइक देगी..!!


Good Morning Messages in Hindi


🔹यदि भरोसा तुम खुद पर कर लो तो ताकत बन जाती है,
और दूसरों पर कर लो तो तुम्हारी सबसे बड़ी कमजोरी बन जाती है..!!


🔹अपनी जिंदगी को बदलने के लिए Risk ना उठाना, दुनिया का सबसे बड़ा Risk है..!!


🔹यदि आप हर सुबह किसी लक्ष्य को लेकर उत्साहित नहीं है, तो आप जिंदगी जी नहीं रहे सिर्फ काट रहे हैं..!!


🔹बिना प्रयास के कभी सफलता नहीं मिलती, और जो इंसान सच्चा प्रयास करता है वह कभी असफल नहीं होता..!!


🔹एक बात हमेशा याद रखना किसी भी लक्ष्य में कामयाब होने के लिए इंसान को खुद पर विश्वास होना बहुत जरूरी है..!!


Good Morning Messages in Hindi


🔹रास्ते मुश्किल है लेकिन हम मंजिल को जरूर पाएंगे,
किस्मत पकड़ कर बैठी है एक दिन इसको भी झुकाएंगे..!! Good morning


🔹जब आदमी संघर्ष करता है तब अकेला होता है,
सफलता के दौरान दुनिया उसके साथ होती है,
जिस जिस पर जमाना हंसा है,
एक बात समझ लो उसी ने इतिहास रचा है..!!


🔹दिल लगाना ही है तो किताबों से लगाना मेरे दोस्त,
अगर बेवफा भी होगी तो का बिल बनाकर छोड़ेंगीं..!!


🔹हालातों को कोसकर खुद को छोटा मत बना देना,
टूटे हुए हौसलों को जोड़कर पहाड़ बना देना,
हार कर मर जाएगा तो कायर कहलाएगा,
जिंदा रहेगा तो खुद को खुद की वफादारी के किस्से सुनाएगा..!!


🔹बाहर की चुनौतियों से नहीं बल्कि हम अपने अंदर की कमजोरियों से हारते हैं..!!

Good morning SMS in Hindi

Good morning SMS in Hindi


🔹कल के लिए सबसे अच्छी तैयारी यही है कि आज अपने लिए अच्छा कार्य करो...!!


🔹नेतृत्व करने का मतलब होता है सही रास्ता दिखाना,
ना कि उन पर राज करना..!!


🔹किसी इंसान को परखना हो तो बस इतना कह देना "मैं तकलीफ में हूं" 2 मिनट तब होगी जब वह इंसान अपना रंग दिखा दिया..!!


🔹दो लोगों में अगर कभी झगड़ा ना हो तो समझ लेना,
कि वो रिश्ता दिल से नहीं दिमाग से निभाया जा रहा है..!!


🔹किसी भी कार्य में सफलता 1 दिन में नहीं मिलती, यदि आप ठान लेते हैं तो एक-न-एक दिन मिल जरूर जाएगी..!!


Good morning SMS in Hindi


🔹चाहते हो कि जीवन में कभी खुदा मिले,
तो कर्म ऐसे करो कि लोगों की दुआ मिले..!!


🔹गलतफहमीयों के किस्से इतने दिलचस्प हैं,
हर ईट सोचती है कि पूरी दीवार मुझ पर टिकी है..!!


🔹हाथ क्या मिलाया कुछ दोस्तों से,
कमबख्त दुख की सारी लकीरें ही मिट गई..!!


🔹अगर आज तुझको खुद पर भरोसा है ना,
तो एक दिन ऐसा आएगा कि पूरी दुनिया तुझ पर भरोसा करेगी..!!


🔹जीवन में बड़ी सफलता प्राप्त करने के लिए उम्र, जाति विशेष या शिक्षा मायने नहीं रखती, केवल आपकी सोच मायने रखती है इसीलिए अपनी सोच को बड़ा करो आप खुद-ब-खुद बड़े हो जाओगे..!!


Good morning SMS in Hindi


🔹जिंदगी का सफर भी कितना अजीब है शामे कटती नहीं और साल गुजरते चले जा रहे हैं...!!


🔹तुम्हें शिकायत है मुझसे कि मैं बदल गया,
कभी यही सवाल खुद से भी करो "क्या तुम वही हो"..!!


🔹दुनिया का सबसे अच्छा तोहफा वक्त है,
क्योंकि जब आप किसी को अपना वक्त देते हैं,
तो उस समय आप एक ऐसी चीज दे रहे होते हैं,
जो वापस कभी लौट कर नहीं आती और है वक्त..!!


🔹ज्यादा नहीं इतने सफल हो जाओ अपने माता-पिता की हर ख्वाहिश पूरी कर सको..!!


🔹हर इंसान का जीवन अपार संभावनाओं की नदी है, अब यह आप पर निर्भर करता है कि आप बाल्टी लेकर खड़े हो या चम्मच..!!

Good morning Wishes in Hindi

Good morning Wishes in Hindi


🔹अर्जुन के पुत्र अभिमन्यु की एक बात आज भी मुझे याद है,
हिम्मत से हारना लेकिन हिम्मत कभी मत हारना...!!


🔹यदि आपको जिंदगी में अच्छे लोगों की तलाश है तो आप स्वयं अच्छे बन जाइए क्या पता आप की तरह किसी और की तलाश पूरी हुई है..!!


🔹कठिन काम करने का माद्दा आपको वहां पहुंचा देता है, जहां किस्मत भी आपका साथ देने के लिए विवश हो जाती है..!!


🔹जो इंसान असफलता से डरता है जीवन में सफलता का मुंह नहीं देख पाता, इसलिए आप असफलता का सामना करें उससे डरे नही... क्योंकि जिंदगी की यही रीत है हार के बाद ही जीत है..!!


🔹मीठा झूठ बोलने से अच्छा है कि कड़वा सत्य बोला जाए,
इससे आपको सबसे दुश्मन जरूर मिलेंगे लेकिन झूठे दोस्त नहीं..!!


Good morning Wishes in Hindi


🔹जो व्यक्ति अपने जीवन के बारे में गंभीरता से नहीं सोचता,
उस व्यक्ति के लिए एक समय ऐसा आता है कि जीवन उसका मजाक बना देता है..!!


🔹क्या तुमको याद है वो सवेरा जब हम हर सुबह मुस्कुराकर कर उठते थे, जिंदगी में बड़े क्या हुए आजकल बिना मुस्कुराए ही शाम हो जाती है..!!


🔹खुद की मेहनत और खुद की चाहत पर विश्वास रखो, एक दिन ऐसा आएगा कि घड़ी दूसरे की होगी और समय आपका...!! सुप्रभात


🔹हमें अपने जीवन से जुड़े फैसले स्वयं लेने चाहिए, ताकि बाद में किसी बात का अफसोस ना हो..!! आपका दिन शुभ हो


🔹जब नादान थे तब जिंदगी का भरपूर आनंद लेते थे,
लेकिन कमबख्त बड़े क्या हुए जिंदगी ने खुद में उलझा कर रख दिया..!! गुड मॉर्निंग


Good morning Wishes in Hindi


🔹कामयाब लोग खुश रहे या ना रहे, लेकिन खुश रहने वाला व्यक्ति कामयाब जरूर हो जाता है..!! सुप्रभात


🔹यदि आप उस व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं जो आपके जीवन में बदलाव लाएगा, तो आईने के सामने खड़े होकर खुद को देख लो..!!


🔹ताकत अपने लफ्जो में डालो आवाज में नहीं,
क्योंकि फसल बारिश से होती है बाढ़ से नहीं..!! सुप्रभात आपका दिन मंगलमय हो


🔹वक्त तो होता ही है सिर्फ बदलने के लिए,
ठहरते तो सिर्फ लम्हे हैं..!! सुप्रभात


🔹जो व्यक्ति अपने जीवन में उड़ने का शौक रखता है,
उस व्यक्ति के जीवन में कभी गिरने का खौफ नहीं होता..!!




🔹जीवन एक ऐसा रंगमंच है दोस्तो, जहां किरदार को भी नहीं पता होता कि उसका अगला दृश्य क्या है..!!


🔹अगर जीवन में कुछ करना है तो अपने उद्देश्य का पीछा करिए पैसे का पीछा मत करिए, पैसा खुद ब खुद भागता हुआ आपके पीछे आएगा...!!


🔹सारे सबक किताबों में नहीं मिलते,
कुछ सबक आपको जिंदगी में अपनों से मिलते हैं..!!


🔹हे ईश्वर! यह पंख तू ले ले और बदले में हौसला दे दे,
फिर आंधियों को नहीं तूफान को मेरा नाम पता दे दे..!! सुप्रभात


🔹हमेशा याद रखिए...
सफलता के लिए किया गया आपका संकल्प बाकी किये गए संकल्पों से कहीं ज्यादा महत्व रखता है..!! सुप्रभात

Good morning Motivational Status Hindi

Good morning Motivational Status


🔹अगर जीवन में सफल होना है तो अकेले चलना सीख लो,
जरूरी नहीं कि जो आज तुम्हारी साथ में वो कल भी तुम्हारे साथ हो..!!


🔹यदि सब कुछ खो कर भी आप में कुछ करने की चाह है,
तो समझ लीजिए कि आपने जिंदगी में कुछ खोया ही नहीं..!! सुप्रभात


🔹मैं तेरी रूह का दरवेश बना बैठा हूं,
और एक वो है जो जिस्म की चौखट पर सर पटकती है..!! सुप्रभात


🔹उन व्यक्तियों की वजह से कभी मत रोना जिन्होंने तुम्हारी हंसी छीन ली हो, उन्हें सफलता से मारो और मुस्कुराहट से दफना दो..!! सुप्रभात


🔹ये दुनिया तुझको Negativity की गोली देती रहेगी, पर तू अपने आप में पॉजिटिविटी का इंजेक्शन लगाकर आगे बढ़ते रहना..!!


Good morning Motivational Status


🔹हर एक इंसान की जिंदगी में अपनी एक कहानी है, जो उसके मन में है लेकिन उसे किसी को नहीं बतानी है..!! सुप्रभात


🔹कोई आपका दिल या विश्वास तोड़े तो उसे दिल से धन्यवाद करो, क्योंकि वही लोग होते हैं जो आपको सिखाते हैं कि सोच समझकर विश्वास करना चाहिए..!! सुप्रभात


🔹दिल को डिटोल में डूबा कर रखिये है जनाब,
इश्क बड़ी संक्रमण बीमारी है..!! सुप्रभात।


🔹जिंदगी में परवाह करने वाले ढूंढिए,
इस्तेमाल करने वाले तो खुद-ब-खुद आपको खोज लेंगे..!!


🔹जीवन में सफल होना चाहते हैं तो उन कामों को करने की आदत डालिए जो असफल लोग नहीं करना चाहते..!!


Good morning Motivational Status


🔹चले तो थे दोस्तों का पूरा काफिला लेकर,
लेकिन कुछ जुदा हो गए और कुछ खुदा हो गए..!! गुड मॉर्निंग


🔹यदि एक सक्सेसफुल जीवन की नींव रखनी हैं, तो खुद पर संदेह करना बंद करिए और पूरे जोर से लक्ष्य प्राप्ति के लिए जुट जाइए..!!


🔹बहुत विनम्रता चाहिए रिश्तो को निभाने के लिए, क्योंकि नफरत से तो सिर्फ महाभारत रची जाती है..!! गुड मॉर्निंग


🔹जितना बड़ा सपना होगा उतनी बड़ी तकलीफ होगी और जितनी बड़ी तकलीफे होंगी, उससे कहीं ज्यादा बड़ी सफलताएं होगी..!!


🔹किस्मत को दोष देने से क्या होगा, अगर सपने हमारे हैं तो कोशिश भी तो हमें ही करनी पड़ेगी..!! गुड मॉर्निंग



दोस्तों! "Good morning Shayari Status in hindi" से संबंधित यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी। अगर आपको "सुप्रभात गुड मॉर्निंग शायरी" पसंद आई हैं, तो आप इस लेख को सोशल मीडिया के माध्यम से अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं। आप भविष्य में भी ऐसे लेख पढ़ना चाहते हैं, तो आप हमारे ब्लॉग Top Hindi Story पर विजिट करते रहिए. यदि आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो हमारे Contact us पेज और Facebook पेज पर हम से संपर्क कर सकते हैं. धन्यवाद

सभी आर्टिकल देखने के लिए-यहाँ क्लिक करे






संबंधित लेख :