सैड शायरी फॉर गर्लफ्रेंड | Sad Shayari in Hindi For Girlfriend Boyfriend


Sad Shayari in Hindi For Girlfriend Boyfriend : हेलो दोस्तों! इसलिए के माध्यम से हम आपके साथ शेयर करने वाले हैं "Sad Shayari, Dard Shayari, Sad Love Shayari" का बेहतरीन हिंदी कलेक्शन. अगर आपको भी "सैड शायरी फॉर गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड" पसंद है तो आप इस ब्लॉग पर विजिट करते रहिये, क्योंकि हम यहां पर "Sad Shayari" लिखता रहता हूं...!! हम आशा करते हैं, आपको "Sad Shayari in Hindi For Girlfriend Boyfriend" का यह लेटेस्ट कलेक्शन पसंद आएगा. अगर आपका कोई सुझाव है इन शायरियों के बारे में तो हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं.

सैड शायरी फ़ॉर गर्लफ्रैंड - Sad Shayari in Hindi For Girlfriend Boyfriend

Sad Shayari in Hindi For Girlfriend

 ▶सोचता हूं जब तेरे बारे में, तेरी तस्वीर नजर आती है।
करता हूं तुझे भूलने की कोशिश, लेकिन कमबख्त तेरी याद आती है।।


▶हमारी हर ख़ुशी का एहसास तुम्हारा हो,
तुम्हारे हर गम का दर्द हमारा हो।
मर जाए तो हमको कोई गम नहीं,
बस आखिरी वक्त तक साथ तुम्हारा हो।।


▶तुम्हारी याद में ताजमहल तो क्या,
सारा जहां छोड़ जाएंगे,
आज हम पर हंस लो,
कल तुम्हें रोता छोड़ जाएंगे।।


▶खुदा तुझसे एक फरियाद करता हूं,
उसे खुश रखना जिसे मैं प्यार करता हूं।
वही मेरी जिंदगी की हर खुशी है,
जिसके कदमों में सजदा दिन में सौ बार करता हूं।।


▶हम गम ए जिंदगी के मारे हैं,
हर बाजी जीत के हारे हैं।
मेरी झोली में जितने भी पत्थर हैं,
 सब मेरी मोहब्बत ने ही मुझे मारे हैं।।

Sad shayari in hindi

▶खुशी मिले तो बांट लेंगे हम,
गम के अंधेरों को बटोर लेंगे हम,
तुम न करना अपनी आंखों को नम,
तेरे बदले रो लेंगे हम।।


▶लोग कहते हैं हमें आदत है मुस्कुराने की,
मगर वह क्या जाने यह अदा है, गम छुपाने की।।



▶हर बात समझने के लिए नहीं होती,
जिंदगी अक्सर कुछ पाने या खोने के लिए नहीं होती।
याद अक्सर आती है आपकी,
लेकिन हर याद जताने के लिए नहीं होती।।


▶हाथों से गिर गई लकीर कहीं,
भुल आये हम अपनी तकदीर कही।
अगर तुमको मिले कहीं तो उठा लेना,
मेरे हिस्से की हर खुशी अपने हाथों में सजा लेना।।


▶सोचा था इस बार उनको भूल जाएंगे,
देखकर भी उनको अनदेखा कर जाएंगे।
पर जब-जब सामने आया चेहरा उनका,
सोचा इस बार देख ले अगली बार भूल जाएंगे।।

सैड शायरी फॉर गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड (Shayari in Hindi For Girlfriend Boyfriend)

Sad shayari in hindi  for boyfriend

▶सूखे पत्तों से प्यार कर लेंगे,
हम तो तुम पर एतबार कर लेंगे।
तुम यह तो कहो तुम हमारे हो सनम,
हम जिंदगी भर इंतजार कर लेंगे।।


▶इंकार वो करते हैं इकरार के लिए,
नफरत भी करते हैं प्यार के लिए।
उल्टी चाल चलते हैं इश्क करने वाले,
आंखें बंद करते हैं दीदार के लिए।।


▶कभी तो सब जाने-पहचाने लगते हैं,
कभी तो अपने भी बेगाने लगते हैं।
वह हमें छोड़ गए तो एहसास हुआ,
कभी कभी किसी को समझने में अनजाने लगते हैं।।


▶चंद लम्हों की जिंदगी है,
नफरत से जिया नहीं करते।
लगता है दुश्मनों से गुजारिश करनी पड़ेगी,
आप तो अब याद किया नहीं करते।।


▶वादों पर वो ऐतबार नहीं करते,
हम उनसे मोहब्बत सरे बाजार नहीं करते।
डरता है दिल उनकी रुसवाइयों से और,
वह सोचते हैं कि हम उन्हें प्यार नहीं करते।।

Sad shayari in hindi for Girlfriend

▶तुम दिल को बेकरार क्यों नहीं करते,
मेरी मोहब्बत पर ऐतबार क्यों नहीं करते।
जी नहीं सकते होके जुदा तुम से,
लेकिन तुम तो मोहब्बत पर इजहार भी नहीं करते।।


▶आंखों में अरमान लिए फिरते हैं,
हम सबकी नींद चुरा लिया करते हैं।
अब से जब जब आपकी पलक झपकगी,
समझ लेना तब तब हम आपकी याद किया करते हैं।।


▶रात की तन्हाई में याद तुम्हारी आती है,
साथ ही नींद मेरी उड़ जाती है।
इतना सहा है तुम्हें पाने के लिए,
अब हर सांस तुम्हारी ही गीत गाती है।।


▶इश्क हमें जीना सिखा देता है,
वफा के नाम पर मरना सिखा देता है।
इश्क नहीं किया तो करके देखो जालिम,
हर दर्द सहना सीखा देता है।।


▶हाले दिल तुमको सुनाते तो तुम पास होते,
अश्क तुम्हारे साथ बहातें जो तो हम-तुम पास होते।


 ▶चांदनी रात को उन हसीन यादों को,
एक बार फिर से दोहराते तो तुम पास होते।।



दोस्तों! आपको "Sad Shayari in Hindi For Girlfriend Boyfriend" कलेक्शन कैसा लगा. अगर आप भी कोई हिंदी शायरी जानते हैं, तो कमेंट में जरूर लिखें. अगर आपको यह "Sad Shayari in Hindi" पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें. यदि आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं. तो हमारे Contact Us पेज और Facebook पेज पर हम से कांटेक्ट कर सकते हैं. धन्यवाद

सभी आर्टिकल देखने के लिए-यहाँ क्लिक करें




संबंधित लेख : ⬇