संदीप महेश्वरी की सक्सेस स्टोरी | Sandeep Maheshwari Wiki Biography in Hindi


Sandeep Maheshwari Wiki Biography / Success Story in Hindi (संदीप महेश्वरी की जीवनी)

हेलो दोस्तों! आज हम इस लेख के माध्यम से आपके साथ शेयर कर रहे हैं "Sandeep Maheshwari Wiki Biography & Success Story in Hindi". अगर आपको नहीं पता कि संदीप महेश्वरी कौन है! तो हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दें कि "संदीप महेश्वरी" भारतीय युवाओं के मोटिवेशन आइकन माने जाते हैं. वे Imagesbazaar.com वेबसाइट के संस्थापक और CEO हैं. इसके अलावा संदीप महेश्वरी युवाओं में अपने मोटिवेशनल सेमिनार और इंस्पायरिंग वीडियो की वजह से काफी प्रसिद्ध है.

वर्तमान समय में "Sandeep Maheshwari" नाम से उनका एक YouTube Channel है, जहां पर वे अपने एक्सपीरियंस और मोटिवेशनल विचार वीडियो के माध्यम से शेयर करते हैं. संदीप महेश्वरी ने अपनी असफलताओं से सीखकर जो मुकाम हासिल किया है वो काबिले तारीफ है. आज इस लेख के माध्यम से हम "Sandeep Maheshwari Biography & Success Story" अब लोगों के साथ शेयर करेंगे, उम्मीद करते हैं आपको "Sandeep Maheshwari Biography" से बहुत कुछ अच्छा सीखने को मिलेगा.

संदीप महेश्वरी के व्यक्तिगत परिचय (Sandeep Maheshwari Biodata in Hindi)

Sandeep Maheshwari Biography

पूरा नाम      -  संदीप महेश्वरी
जन्म           - 28 सितंबर 1980
जन्म स्थान   - दिल्ली (भारत)
शिक्षा          - बी. कॉम (कॉलेज ड्रॉपआउट)
कॉलेज        - करोड़ीमल कॉलेज (दिल्ली)
पिता           - रूपकिशोर महेश्वरी
माता           - शकुंतला रानी महेश्वरी
पत्नी           - नेहा महेश्वरी
वेबसाइट      - imagesbazaar.com
Networth - 10.2 करोड़ प्रतिवर्ष (अनुमानित)
कार्यक्षेत्र      - फोटोग्राफर, व्यवसायी, मोटिवेशनल स्पीकर
राष्ट्रीयता      - भारतीय.

Sandeep Maheshwari Earlier Life (संदीप महेश्वरी प्रारंभिक जीवन)

संदीप महेश्वरी का जन्म 28 सितंबर 1980 को नई दिल्ली (भारत) में हुआ. उनके पिता का नाम रूपकिशोर महेश्वरी और मां का नाम शकुंतला रानी महेश्वरी है. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली के किसी छोटे से स्कूल से प्राप्त की. आगे ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के करोड़ीमल कॉलेज को चुना.

संदीप माहेश्वरी के संघर्ष की कहानी उन दिनों से शुरू होती है, जब संदीप महेश्वरी दसवीं कक्षा के छात्र थे. उन दिनों संदीप के पिता रूपकिशोर महेश्वरी एलुमिनियम के व्यापार में बतौर हिस्सेदार (पार्टनरशिप) में काम किया करते थे. एक दिन पार्टनर्स के बीच आपसी मतभेद के कारण रूपकिशोर महेश्वरी एलुमिनियम के व्यापार से रातों-रात अलग हो गए. एलुमिनियम के व्यापार से अलग होने के बाद उन्होंने काफी कुछ अलग-अलग तरह के बिजनेस करने की कोशिश की लेकिन हर बार असफल रहे. तमाम व्यापारिक असफलताओं के बाद उनके घर की अर्थव्यवस्था चरमरा गई और घर की आर्थिक समस्याओं को देखते हुए रूपकिशोर महेश्वरी डिप्रेशन में रहने लगे.

पिता की ऐसी स्थिति के बाद घर की आर्थिक स्थिति सुधारने का जिम्मा संदीप के नाजुक कंधों पर आ गया. घर की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए संदीप ने कई अथक प्रयास किए. उन्होंने एक सेमिनार के दौरान MLM ग्रुप को ज्वाइन किया लेकिन यहां भी उनको सिर्फ असफलता हाथ लगी. इसके बाद उन्होंने मॉडल बनने के लिए ट्राई किया और अलग अलग मॉडलिंग एजेंसी में जाकर स्ट्रगल करने लगे, लेकिन मॉडलिंग एजेंसी के फ्रॉड होने की वजह से उन्होंने मॉडलिंग करियर को ड्रॉप कर दिया. इसके बाद उन्होंने फोटोग्राफी सीखी और काफी हद तक अपने घर की अर्थव्यवस्था को ठीक किया.

संदीप महेश्वरी एक चंचल और क्रिएटिव स्वभाव के व्यक्ति हैं, इसीलिए उन्होंने फोटोग्राफी के साथ साथ काफी कुछ अलग-अलग करने का मन बनाया. एक बार उन्होंने वर्ष 2000 में न्यू ईयर इवेंट ऑर्गेनाइज किया, जिसमें उन्हें उनके पार्टनर के द्वारा धोखा मिला. इसके बाद उन्होंने एक मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) कंपनी को ज्वाइन किया, जहां पर वे काफी सफल रहे और इस सफलता से प्रेरित होकर उन्होंने खुद की MLM कंपनी बनाई. इस कंपनी के पार्टनर्स में आपसी मतभेद होने के कारण इस कंपनी को बंद करना पड़ा.

संदीप महेश्वरी ने तमाम असफलता से बहुत कुछ सीखा और मार्केटिंग पर एक किताब लिखी. इस किताब की गिनती दुनिया की सबसे अनोखी किताबों में की जाती है, क्योंकि जहां एक तरफ सभी किताबें आगे से शुरू होती है, लेकिन यह किताब पीछे से शुरू होती है, ठीक उर्दू की किताबों की तरह. वैसे तो ये किताब ज्यादा नहीं बिकी, लेकिन इस किताब को लिखने से संदीप महेश्वरी को मार्केटिंग के बारे में काफी नॉलेज हो गई. क्योंकि इस किताब को लिखने के चक्कर में संदीप महेश्वरी ने मार्केटिंग से संबंधित सभी किताबों का गहन अध्ययन किया था.

Sandeep Maheshwari Success Story in Hindi (संदीप महेश्वरी की सफलता की कहानी)

तमाम तरह के अलग-अलग काम में असफल होने के बाद संदीप ने अपने फोटोग्राफी के बिजनेस को सफल बिजनेस के रूप में विकसित किया. एक टाइम ऐसा आया कि संदीप भारत के सबसे बेस्ट फोटोग्राफर में गिने जाने लगे. इस दौरान संदीप ने दौलत और शोहरत दोनों को कमाया. अब संदीप महेश्वरी के पास नया घर, नई गाड़ी, पैसा और हर सुख सुविधा थी. लेकिन कुछ अगर Missing था, तो वो था "सुकून"!!!

क्योंकि उस समय में जो नए मॉडल्स थे उनको काम नहीं मिलता था. मॉडल्स की दुविधा को देख कर संदीप भी दुखी थे, और मॉडल्स के लिए कुछ करना चाहते थे. मॉडल्स के लिए कुछ अच्छा करने की चाह को लेकर उन्होंने कई प्रयास किये, लेकिन वे हर तरफ से असफल रहे.

अंत! उनको मॉडल्स की समस्या को हल करने के लिए Images bazzar का आईडिया आया, और वर्ष 2006 में उन्होंने Imagesbazzar.com को लॉन्च किया. Images bazzar एक ऐसी वेबसाइट है जहां से आप अपने बिजनेस, विज्ञापन, मैगजीन, किताब इत्यादि के लिए अपनी जरूरतो के अनुसार हर तरह के कॉपीराइट फ्री images खरीद सकते हैं. इस वेबसाइट पर अनुमानित 10 लाख से भी ज्यादा Images भंडार (Stock) है, जो धीरे-धीरे समय के साथ बढ़ता ही जा रहा है. अगर आप फोटोग्राफर हैं तो आप अपनी कमाल की कैप्चर की हुई Images को इस वेबसाइट पर आसानी से बेच सकते हैं.

Images Bazzar की बेजोड़ सफलता के बाद संदीप महेश्वरी ने वर्ष 2012 में Sandeep Maheshwari नाम से YouTube Channel बनाया और वीडियो के माध्यम से अपना एक्सपीरियंस और प्रॉब्लम के सॉल्यूशन शेयर करना शुरू किया. यह वीडियो बिल्कुल फ्री हैं, इन वीडियो के माध्यम से बहुत से लोगों के जीवन में एक विशेष प्रकार का बदलाव आया और उस बदलाव का हिस्सा मैं भी हूं, मेरी पर्सनल लाइफ में भी संदीप सर के वीडियो का बहुत बड़ा इंपैक्ट हुआ है, जिसकी वजह से मेरा जीवन पूर्ण रूप से बदल चुका है.

Sandeep Maheshwari Awards & Achievements (संदीप महेश्वरी पुरस्कार)

  • उन्हें 2013 में Creative Entrepreneur of the Year अवार्ड से “Entrepreneur India Summit” के द्वारा पुरस्कृत किया गया.
  • उन्हें Star Youth Achiever Award दिया गया “Global Youth Marketing Forum” के द्वारा.
  • उन्हें “Business World” मैगजीन नें भारत का सबसे होनहार बिजनेसमैन करार दिया.
  •  उन्हें Young Creative Entrepreneur Award से British Council के द्वारा नवाजा गया.
  •  उन्हें Pioneer of Tomorrow Award से “ET Now” टेलीविज़न चैनल के द्वारा नवाजा गया.
  • The Economic Times, CNBC-TV18, IBN7, India Today, ET Now, NewsX और कई मीडिया आर्गेनाईजेशन में उनकी सफलता दिखाया.

Sandeep Maheshwari Recommends these Books to Read in Hindi (संदीप महेश्वरी की पसंदीदा पुस्तकें)

  • Srimad Bhagvad Gita
  • Tao Te Ching by Lao Tzu 
  • Flow: The Psychology of Optimal Experience by Mihaly Csikszentmihalyi  
  • Unlimited Power by Anthony Robbins 
  • The Magic of Thinking Big by David J. Schwartz 
  • The Supreme Yoga by Yoga Vasistha 
  • Avadhoot Gita in Hindi by Nandlal Dashora 
  • Ashtavakra Gita in Hindi by Nandlal Dashora 
  • Core of the Yoga Sutra by BKS Iyengar 
  • The Power of Positive Thinking by Norman Vincent Peale 
  • The 7 Habits of Highly Effective People by Stephen R. Covey 
  • Who Moved My Cheese? by Spencer Johnson 
  • The Alchemist by Paulo Coelho 
  • Jonathan Livingston Seagull: A Story by Richard Bach
  • Freedom from the Known by Jiddu Krishnamurti 
  • Think & Grow Rich by Napolean Hill 
  • Marketing Management by Philip Kotler 
  • See You At The Top by Zig Ziglar 
  • The Power of Now by Eckhart Tolle 
  • The Holy Bible 
  • Rumi by Farrukh Dhondy 
  • You can Heal Your Life by Louise L. Hay 
  • Power Pranayama by Dr. Renu Mahtani 
  • Chicken Soup for the Unsinkable Soul 
  • Gandhi on Personal Leadership by Anand Kumarasamy 
  • How to Win Friends and Influence People by Dale Carnegie 

Sandeep Maheshwari Motivational Quotes in Hindi (संदीप माहेश्वरी के अनमोल विचार)

  • अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे हैं जो आपकी ज़िन्दगी बदलेगा, तो आईने में देख लें.
  • अगर आपके पास ज़रुरत से ज्यादा है तो उसे उनसे शेयर करिये जिन्हे इसकी सबसे ज्यादा ज़रुरत है.
  • एक ‘इच्छा’ कुछ नहीं बदलती, एक ‘निर्णय’ कुछ बदलता है, लेकिन एक ‘निश्चय’ सब कुछ बदल देता है.
  • चाहे तालियां गूँजें या फीकी पड़ जाएँ, अंतर क्या है ? इससे मतलब नहीं है कि आप सफल होते हैं या असफल बस काम करिये, कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता.
  • Success की सिर्फ एक definition है मेरे लिए, share करो…. दिल से share करो… सबके साथ share करो…
दोस्तों! "Sandeep Maheshwari Biography & Success Story in Hindi" कैसी लगी अपने सुझाव एवं सवाल नीचे कमेंट के माध्यम से हमारे साथ शेयर कर सकते हैं. अगर आपको संदीप महेश्वरी से संबंधित यह लेख पसंद आया है, तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें. आप भविष्य में भी ऐसे लेख पढ़ना चाहते हैं, तो आप हमारे ब्लॉग  Top Hindi Story पर विजिट करते रहिए. यदि आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो हमारे Contact us पेज और Facebook पेज पर हम से संपर्क कर सकते हैं. धन्यवाद

सभी आर्टिकल देखने के लिए-यहाँ क्लिक करें




संबंधित लेख : ⬇