गर्लफ्रेंड के लिए मजाकिया फनी शायरी | Funny Shayari in Hindi For Girlfriend Boyfriend


Funny Shayari in Hindi For Girlfriend Boyfriend : हलो दोस्तों! आज हम इस लेख के माध्यम से आपके साथ शेयर करेंगे "Funny Shayari For Girlfriend Boyfriend (फनी शायरी फॉर गर्लफ्रेंड)". हम आशा करते हैं आपको 'Funny Shayari in Hindi For Girlfriend' का बेहतरीन कलेक्शन पसंद आएगा, तो चलिए दोस्तों चलते हैं "फनी शायरी इन हिंदी" के बेस्ट कलेक्शन की तरफ :

फनी शायरी फॉर गर्लफ्रेंड - Funny Shayari in Hindi For Girlfriend Boyfriend

Funny Shayari in hindi

▶तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो,
तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो,
क्यों सांसों की बदबू फैला रहे हो।।😂😂


▶ना वो इंकार करती है,
न वो इकरार करती है।
कमबख्त मेरे ही सपने में आकर,
मेरे दोस्तों से प्यार करती है।।😜😂


▶तू सवाल नहीं एक पहेली है,
मेरी मंजिल तू नहीं तेरी सहेली है।।😆😍


▶पहले उसने साड़ी उतारी,
फिर आई पेटीकोट की बारी,
फिर दिया ब्लाउज उतार,
ज्यादा खुश मत हो यार,
थी यह एक कपड़े सुखाने की तार।।😎😉


▶हम हम हैं तुम तुम हो,
ना तुम कम हो ना हम कम हैं।
तो किस बात का गम है SMS भेजते रहो,
तभी तो लगेगा कि मोबाइल वाली में दम है।।😎😆


▶आज आप "जिगर" भी मांगोगे तो हम दे देंगे,
दिल भी मांगोगे तो दे देंगे,
रोटी कपड़ा और मकान भी दे देंगे,
तीनों फिल्मों की CD है आकर ले जाना।।😜😆


▶चांदी की दीवार न तोड़ी,
प्यार भरा दिल तोड़ दिया।
कुछ पैसों की खातिर तुमने जालिम,
SMS करना छोड़ दिया।।😜💔



▶दुआ करता हूं अब एक ही रब से,
दूल्हा तुम्हें मिले अच्छा सबसे।
हर चोट पर तुझे नानी याद आए,
ऐसा बढ़िया तुझे ससुराल मिले।।😂😜


▶सावन आते ही मुरझाए फूल भी खिल जाते हैं, SMS फ्री क्या हुए तुम जैसे फोकट में शायर बन जाते हैं।।😂😜


▶रब से आपकी खुशी मांगते हैं,
दुआओं में आपकी खुशी मांगते हैं।
सोचते हैं कि क्या मांगे आपसे,
चलो आपकी उमर भर की दोस्ती मांगते हैं।।😊👌

फनी शायरी हिंदी में (Funny Shayari in Hindi For Girlfriend Boyfriend)

▶दोस्ती एक अफसाना है,
भूल गए तो सपना है,
याद किया तो अपना है।।


▶तेरा चेहरा मोती के समान,
तेरा चेहरा मोती के समान,
अरे! तेरा चेहरा मोती के समान,
लड़की - कुछ आगे भी तो बोलो,
लड़का - और मोती मेरे कुत्ते का नाम।।😎😂


▶जब दीप जले आना,
जब शाम ढले आना,
पता नहीं मिले तो वापस चले जाना।।😆😂


▶डिब्बे में डिब्बा डिब्बे में मेजपोश,
लड़की ने आंख मारी लड़का बेहोश।।👌😁


▶जली को आग कहते हैं,
बुझी को खाक कहते हैं।
आप में जो चीज मिसिंग हैं,
उसी को दिमाग कहते हैं।।😉😜


▶कभी गर्मी है कभी सर्दी है,
यह तो कुदरत के नजारे हैं।
हम SMS केवल उन्हें करते हैं,
जो हमें जान से प्यारे हैं।।😍😎


▶आंखें मटर गाल टमाटर नाक हो जैसे भिंडी,
तू मेरे फ्रेंड है या कोई सब्जी मंडी।।😜😉


▶बहुत याद किया है हमने तुझको,
बहुत मिस किया है हमने तुझको।
चाहा कि तुम यहां होते,
तो कम से कम मेरे कुछ कपड़े तो धोते।।😎😂


▶बाहों में क्या आई मेरी,
सारा जहां मिल गया मुझको।
जाने से मना कर दूंगा,
अगर जन्नत भी दे खुदा मुझको।।😍😙


▶धोखा मिला जब प्यार में,
ज़िंदगी में उदासी छा गई।
सोचा था छोड़ देंगे इस राह को,
पर आज मोहल्ले में दूसरी आ गई।।😎😂


▶रोने से कुछ नहीं होता,
सिर्फ आंसू निकल जाते है।
यह भी साथ नहीं देते,
गिरते है और फिसल जाते हैं।।😉😆



मित्रों! आपको "Funny Shayari in Hindi For Girlfriend" कैसी लगी. हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं. अगर आप को यह "फनी शायरी (Funny Shayari)" पसंद आई हो, तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया WhatsApp पर शेयर करें, और हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें. यदि आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं. तो हमारे Contact Us पेज और Facebook पेज पर हम से कांटेक्ट कर सकते हैं. धन्यवाद☺

सभी आर्टिकल देखने के लिए-यहाँ क्लिक करें




संबंधित लेख : ⬇