Privacy Policy

हलो दोस्तो! हमारे ब्लॉग टॉप हिंदी स्टोरी में आपका स्वागत  है. हमारे ब्लॉग को समझने के लिए आप हमारी प्राइवेसी पॉलिसी को अच्छे से पढ़ सकते हैं. यहां पर हम आपको बताएंगे कि आपको हमारे blog पर किस प्रकार का कंटेंट पढ़ने को मिलेगा और साथ ही हम आपको बताएंगे कि आप हमारे ब्लॉक की सर्विस को कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं.

Blog Service (ब्लॉग की सुविधाएं)

आप हमारे ब्लॉग की top सीरीज को पढ़ सकते हैं जहां पर आपको दुनिया की कुछ बेहतरीन चीजें के बारे में जानने का मौका मिलेगा इस सीरीज में हम समय-समय पर नए आर्टिकल अपडेट करते रहेंगे. आप हमारे इस ब्लॉग पर सकारात्मक और प्रेरणात्मक कहानियां और किस्सों के संग्रह को पढ़ सकते है, जिनको हमने कैटेगरी में बांट रखा है.

आप हमारे ब्लॉग पर कुछ रोमांचक टॉपिक पर भी आर्टिकल पड़ सकते है. इसके अलावा आप  हमारे ब्लॉग के कुछ नॉलेज से संबंधित आर्टिकल और टेक्नोलॉजी पर आपका ध्यान आकर्षित करने वाले article भी पढ़ सकते हैं. लेकिन हम आपको बता दें यह ब्लॉग टेक्नोलॉजी टॉपिक पर कतई नहीं है. यहां पर आप समय-समय पर विभिन्न प्रकार की आर्टिकल को पढ़ सकते हैं.

हम आपके लिए क्या कर सकते हैं?

 ● आप हमारे ब्लॉग को इंस्पायरिंग और अच्छे पॉजिटिव आर्टिकल पढ़ने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.

● अगर आपका किसी लेख से संबंधित कोई सुझाव है तो आप हमको कमेंट बॉक्स में बता सकते है, आपके प्रश्नों के उत्तर देने में हम सक्षम हैं.

● अगर आपका कोई सुझाव है हमारे ब्लॉग को लेकर तो आप हमसे contact us पेज के माध्यम से संपर्क कर सकते है और हमारे blog को और बेहतर बनाने में हमारी मदद कर सकते है.

● अगर आपका कोई सवाल है या फिर आपकी कोई शिकायत है तो आप हमको अपनी शिकायत हमारे कमेंट बॉक्स में या फिर Contact us के द्वारा हमारे e-mail पर भेज सकते हैं.

आप हमारे Blog का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं.

● आप हमारे ब्लॉग को अपनी सुविधा के अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं, इससे हमें कोई आपत्ति नहीं होगी, आप जब चाहे तब ब्लॉग को पढ़ सकते हैं.

● आप हमारे ब्लॉग की किसी भी पोस्ट पर टॉपिक से संबंधित कमेंट कर सकते हैं, हमें आपकी प्रतिक्रिया जानने का इंतजार रहेगा.

● आप हमारे ब्लॉग पर कमेंट में गलत शब्दों का उपयोग नहीं कर सकते अन्यथा आपकी कमेंट delete कर दी जाएगी.

● आप हमारे किसी भी पाठक से गलत व्यवहार या बहस नहीं कर सकते यह हमारी पॉलिसी के खिलाफ है.

● यदि आपको हमारे ब्लॉग या हमसे कोई शिकायत है या फिर Copyright Issues है तो आप हम से सीधा संपर्क कर सकते हैं, संपर्क करने के लिए आप Contact us पेज को फॉलो करें या फिर सोशल मीडिया पेज से मैसेज भी कर सकते हैं.

Third Party Link

आप हमारी परमिशन के बिना किसी भी प्रकार की वेबसाइट या ब्लॉग का लिंक कमेंट के माध्यम से हमारे ब्लॉग पर पोस्ट नहीं कर सकते. यदि आप बेवजह किसी website का लिंक कमेंट के माध्यम से हमारे ब्लॉग पर शेयर करते हैं तो हम आपकी कमेंट को डिलीट या Spam करने का पूरा अधिकार रखते है.

Privacy Policy का पालन न करने पर हम क्या कर सकते हैं!

 हमारा ब्लॉग भी Google की ही एक सर्विस है, आप हमारे ब्लॉग पर Gmail Account से  ही कमेंट कर सकते हैं. यदि आप हमारे ब्लॉग की Privacy Policy का उल्लंघन करते हैं तो ऐसी स्थिति में हम आपके अकाउंट के खिलाफ Google से रिपोर्ट कर सकते हैं, जिसके कारण आपका Gmail Account सस्पेंड या ब्लॉक भी हो सकता है.

Change Privacy Policy

हम अपने ब्लॉग की प्राइवेसी पॉलिसी में समय-समय पर अपनी जरूरतों के अनुसार बदलाव कर सकते हैं, और इस ब्लॉग की प्राइवेसी पॉलिसी को बदलने का पूर्ण स्वतंत्र रूप से अधिकार है.

Cookies

हां! cookies हर site की छोटी फाइल जो (हमारे कंप्यूटर अपने ब्राउज़र में enable करने पर) Hard Drive में Save होती है, हम अपनी Site के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं.

Terms and Conditions

हम उम्मीद करते हैं कि आप हमारी प्राइवेसी पॉलिसी एंड टर्म एंड कंडीशन अब पालन करेंगे.

All Right Rreserved

● हम आपकी कमेंट को delete और spam करने का पूरा अधिकार रखते हैं.

● यदि आप हमारे  content को अपने YouTube channel या other blog पर इस्तेमाल करना चाहते है तो हमारी Permission लेना अनिवार्य है अन्यथा आप को  copyright issue का सामना करना पड़ेगा. जिसके कारण आपका ब्लॉग या यूट्यूब चैनल Penalized भी हो सकता है.