गुड मॉर्निंग स्टेटस मैसेज इन हिंदी | Latest Good Morning Status in Hindi

Latest Good Morning Status in Hindi (गुड मॉर्निंग स्टेटस मैसेज इन हिंदी) : हेलो दोस्तों! इस पोस्ट को शुरू करने से पहले तो मैं आपको गुड मॉर्निंग बोलना चाहता हूं। बात अगर गुड मॉर्निंग की चल रही है तो हम आपको बता देना चाहते हैं कि आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपके साथ "Good Morning Status" शेयर कर रहे हैं इस पोस्ट से पहले भी हमने गुड मॉर्निंग शायरी स्टेटस से संबंधित एक पोस्ट शेयर की थी, वो पोस्ट आप लोगों ने काफी पसंद की थी इसीलिए इस पोस्ट के माध्यम से हम आपके साथ बेहतरीन "गुड मॉर्निंग स्टेटस" लेकर आए हैं उम्मीद करते हैं आपको "Good Morning Status" संबंधित यह पोस्ट पसंद आएगी।

Latest Good Morning Status in Hindi (गुड मॉर्निंग स्टेटस मैसेज इन हिंदी)

Good morning status in hindi

🔹एक गुब्बारे पर क्या खूब लिखा था..
जो आपके बाहर है वह नहीं जो आपके अंदर हैं,
वही आपको ऊंचाइयों तक ले जाता है..!!
सुप्रभात


🔹मुस्कुराने का मकसद मत ढूंढो,
वर्ना जिंदगी यूं ही कट जाएगी,
कभी बेवजह भी मुस्कुरा कर देखो,
आपके साथ जिंदगी भी मुस्कुराए गी..!!
गुड मॉर्निंग


🔹उलझी हुई जिंदगी का सफर तेरे हाथ में है,
मंजिल की अब फिक्र नहीं जब से तू साथ में है..!!
सुप्रभात


🔹चींटी से मेहनत सीखिए, बगुले से तरकीब और मकड़ी से कारीगरी और अपने विकास के लिए अंतिम समय तक संघर्ष कीजिए क्योंकि संघर्ष ही जीवन है..!!
गुड मॉर्निंग


🔹किसी का फेंका गया कचरा किसी की ख्वाहिश का सामान हो गया, वाह रे कुदरत तेरी हुकूमत पर सब कुर्बान हो गया..!!
सुप्रभात


🔹अच्छी सोच वाले व्यक्ति को उसका लक्ष्य पाने से कोई नहीं रोक सकता, जबकि बुरी सोच वाले व्यक्ति की कोई मदद नहीं कर सकता..!!
गुड मॉर्निंग


🔹अगर आप उस वक्त मुस्कुरा रहे हो जब आप पूरी तरह से टूट चुके हो, तो यकीन मानिए दुनिया का कोई भी व्यक्ति आपको कभी भी दुखी नहीं कर सकता..!!
सुप्रभात


🔹पानी अपना पूरा जीवन पेड़ को बड़ा करने में लगा देता है,
शायद इसीलिए पानी कभी भी लकड़ी को डूबने नहीं देता,
आपके और हमारे मां-बाप भी कुछ ऐसे ही होते हैं..!!
गुड मॉर्निंग


🔹मंजिलों पर पहुंचकर लिखूंगा, मैं इन रास्तों की मुश्किलों का जिक्र... अभी तो बस आगे बढ़ने से फुर्सत ही नहीं..!!
सुप्रभात


🔹समय पर कीमत का लेबल तो नहीं होता, लेकिन यकीन मानिए दुनिया की सबसे कीमती चीज है..!!
गुड मॉर्निंग

Good Morning Status Shayari Hindi (गुड मॉर्निंग स्टेटस शायरी हिंदी)

गुड मॉर्निंग स्टेटस

🔹परिस्थिति जब बदलना मुमकिन ना हो तो... मन की स्थिति बदल लीजिए सब कुछ अपने आप बदल जाएगा..!!
सुप्रभात


🔹रोना हो तो अकेले ही रो लेना, लोगों को आपकी कमजोरी पता नहीं चलनी चाहिए..!!
गुड मॉर्निंग


🔹चाहता तो मैं भी था तुझसे मोहब्बत करूं,
दिल में अरमान भी बहुत आने लगे थे!
लेकिन जब आंखें बंद करके सोचा,
मोहब्बत से पहले "UPSC" दस्तक दे गई!
छोड़ मोहब्बत वहीं से चल दिया "UPSC" को पाने,
वहीं से चल पड़ा खुद को "IAS" बनाने...!!
सुप्रभात


🔹इंसान की ख्वाहिश कभी खत्म नही होती जनाब,
मौत के बाद भी जन्नत मांगता है..!!
गुड मॉर्निंग


🔹भगवान से अगर कुछ मांगना ही है तो अपने मां के सपने पूरे होने की दुआ मांगना, तुम खुद-ब-खुद आसमान की ऊंचाइयों को छु लोगे..!!
सुप्रभात


🔹अगर आप जिंदगी में कुछ करना चाहते हैं तो आपको आपके अलावा और कोई नहीं रोक सकता..!!
गुड मॉर्निंग


🔹जीत हासिल करनी है तो अपनी काबिलियत बढ़ाओ, किस्मत की रोटी तो कुत्तों को भी नसीब होती है..!!
सुप्रभात


🔹अगर जीवन में अच्छा वक्त देखना चाहते हो तो बुरे वक्त से लड़ना पड़ेगा..!!
गुड मॉर्निंग


🔹लड़ने की हिम्मत तो सब में होती है, मगर कुछ लोगों को जीत से प्यार होता है और कुछ लोगों को रिश्तो से प्यार होता है और मेरी नजर में जिस इंसान को रिश्तो से प्यार है उसे किसी से जीतने की जरूरत ही नहीं है..!!
सुप्रभात


🔹आपके सफल होने की इच्छा, आपके असफल होने की इच्छा से ज्यादा प्रबल होनी चाहिए..!!
गुड मॉर्निंग

Good Morning SMS in Hindi (गुड मॉर्निंग मैसेज हिंदी)

गुड मॉर्निंग स्टेटस इमेज

🔹ढूंढोगे अगर तो ही रास्ता मिलेगा मंजिलों की फितरत है कि वह खुद चलकर नहीं आती..!!
सुप्रभात


🔹अगर भीड़ से खुद को अलग करना है, तो धारा से हटकर विपरीत दिशा में तैरना होगा..!!
गुड मॉर्निंग


🔹दिमाग से दुनिया तो जीती जा सकती है, मगर किसी का दिल नहीं..!!
सुप्रभात


🔹ख्वाहिश भले ही छोटी हो, लेकिन उसे पूरा करने के लिए दिल जिद्दी होना चाहिए..!!
गुड मॉर्निंग


🔹कोई भी इंसान किसी व्यक्ति का मित्र या शत्रु बनकर इस दुनिया में नहीं आता, हमारा व्यवहार और हमारे शब्द ही लोगों को हमारा मित्र या शत्रु बनाते हैं..!!
सुप्रभात


🔹उस व्यक्ति की शक्ति का कोई मुकाबला नहीं, जिसके पास शक्ति के साथ सहनशक्ति हो..!!
गुड मॉर्निंग


🔹सोने के साथ मिलकर चांदी भी सोने जैसी दिखाई पड़ती है, अर्थात अच्छी संगति का प्रभाव लोगों पर अवश्य पड़ता है इसीलिए सदैव अच्छी संगति करें..!!
सुप्रभात


🔹महाराणा प्रताप कहते हैं कि "तब तक परिश्रम करते रहो जब तक तुम्हें तुम्हारी मंजिल प्राप्त नहीं हो जाती...!!"
गुड मॉर्निंग


🔹इंद्रधनुष बनने के लिए बारिश और धूप दोनों की जरूरत होती है। हमारी जिंदगी भी कुछ ऐसी ही है इसमें दुख है तो सुख भी है, अच्छाई है तो बुराई भी है और उजाला है तो अंधेरा भी है..!!
सुप्रभात


🔹जो बीत गया उसे बार-बार याद करने का कोई फायदा नहीं है, उठो और अपने आज के दिन को दुनिया का सबसे बेहतर दिन बनाने की कोशिश में लग जाओ..!!
गुड मॉर्निंग

Good Morning Quotes in Hindi (गुड मॉर्निंग कोट्स इन हिंदी)

Good morning images

🔹यह आपके ऊपर है, पिछले रातों के दुखों को रोते हुए दिन की शुरुआत करते हो या फिर हंसते हुए नई सुबह की शुरुआत करते हो..!!
सुप्रभात


🔹स्वामी विवेकानंद कहते हैं कि "सपनों के बिना जीना एक जानवर के जीने के समान होता है..!!"
गुड मॉर्निंग


🔹आप अपनी असफलता के लिए यह नहीं कह सकते कि आप को समय नहीं मिला, क्योंकि आपको भी दिन में उतना ही समय मिलता है जितना समय महान और सफल लोगों को मिलता है..!!
सुप्रभात


🔹अगर आप बहुत सारी समस्याओं से गुजर रहे हैं तो एक बात हमेशा याद रखिए कि सितारे हमेशा अंधेरे में ही चमकते हैं..!!
गुड मॉर्निंग


🔹कई बार मन करता है कि हार मान लू लेकिन बाद में याद आता है कि बहुत से लोगों को गलत साबित करना है..!!
 सुप्रभात


🔹हमें हमारा लक्ष्य प्राप्त करते समय सिर्फ दो ही बाते याद रखनी चाहिए, अगर रास्ता मिल जाए तो ठीक है नहीं तो अपना रास्ता में खुद बना लूंगा..!!
गुड मॉर्निंग


🔹जब बादल टूटता है तो बारिश होने लगती है, जब खेत में मिट्टी टूटती है तो वह खेत का रूप ले लेती है, जब कोई नया बीज टूटता है तो नए पौधे का जन्म होता है, इसलिए आप जिंदगी में जब भी कभी टूटने लगो तो समझ जाना कि भगवान आपको पहले से बेहतर बनाना चाहता है..!!
सुप्रभात


🔹जिंदगी जीने के दो असूल बना लो, रहो तो फूल की तरह और बिखरो तो खुशबू की तरह..!!
गुड मॉर्निंग


🔹यदि आप किसी भी परीक्षा में फेल हो गए तो कोई बात नहीं, क्योंकि डिग्री आपकी सफलता का मापदंड नहीं हो सकती, उदाहरण के तौर पर आप उन 80% अरबपतियों के बारे में जान सकते हैं जिनके पास किसी भी प्रकार की कोई डिग्री नहीं है। इसीलिए आप एक बात समझ ले कि सफलता कभी भी डिग्री की मोहताज नहीं होती है..!!
सुप्रभात


🔹खरीद लेंगे सबकी सारी उदासियां दोस्तों, सिक्के हमारे मिजाज के चलेंगे जिस रोज..!!
गुड मॉर्निंग

Good Morning Suvichar in Hindi (सुबह की शायरी हिंदी में)

Good morning status images

🔹थोड़ा हंसकर सुबह-सुबह जागा करें, क्या पता कि पूरा दिन तुमको बिना मुस्कुराए गुजारना ना पड़े..!!
सुप्रभात


🔹आज भी हम हारी हुई बाजी खेलना पसंद करते हैं, क्योंकि हम तो तकदीर से ज्यादा खुद पर भरोसा है..!!
गुड मॉर्निंग


🔹कांटो पर चलने वाली मंजिल तक जल्दी समझ जाते हैं, क्योंकि कांटे पैरों की रफ्तार बढ़ा देते हैं..!!
सुप्रभात


🔹किसी ने रोजा रखा किसी ने उपवास रखा लेकिन कबूल उसका हुआ जिसने मां-बाप को अपने पास रखा..!!
गुड मॉर्निंग


🔹कुछ तो अजीब है यह दुनिया क्योंकि यहां पर झूठ बोलने पर नहीं सच बोलने पर रिश्ते टूट जाया करते हैं..!!
सुप्रभात


🔹जिन लोगों में अकेले चलने का हौसला होता है, एक दिन उन लोगों के पीछे पूरी दुनिया खड़ी होती है..!!
गुड मॉर्निंग


🔹कभी जीने की आशा,
कभी मन की निराशा,
कभी खुशियों की धूप,
कभी हकीकत की छांव,
कुछ खोकर कुछ पाने की आशा,
यही है जीवन की परिभाषा..!!
सुप्रभात


🔹जीवन के प्रति जिस व्यक्ति के पास सबसे कम शिकायतें हैं, आज के समय में वही सबसे सुखी व्यक्ति है..!!
गुड मॉर्निंग


🔹जिंदगी में तुम हर मुकाम को पाना,
खुशी हो या गम तुम हमेशा मुस्कुराना,
हर सुबह एक नई शुरुआत होती है,
जब भी हो निराश तब यह बात दोहराना..!!
सुप्रभात


🔹समस्या बहुत बड़ी मार्गदर्शक होती है इसीलिए समस्याओं को देखकर कार्य को कभी रुकना नहीं चाहिए..!!
गुड मॉर्निंग

Subh Prabhat Status in Hindi (सुप्रभात स्टेटस शायरी हिंदी)

Good morning Photos

🔹अपना अच्छा वक्त उनको ही दो, जो बुरे वक्त में आपके साथ थे..!!
सुप्रभात


🔹नई सोच की ओर कदम बढ़ाएं, हौसले से सपनों की ऊंचाइयों को छू कर दिखाएं, जो आज तक सिमट कर रह गए थे सपनों में, उन सपनों को सच कर दिखाएं..!!
गुड मॉर्निंग


🔹गलतियों में भी ताकत होती है क्योंकि वह आपको पहले से बेहतर बना सकती हैं बशर्ते आप में सीखने की क्षमता हो..!!
सुप्रभात


🔹किसी का भी उदय अचानक नहीं होता,
सूर्य भी धीरे-धीरे निकलता है और ऊपर उठता है,
जिस में धैर्य और तपस्या से होती है,
वहीं संसार को प्रकाशित करता है..!!
गुड मॉर्निंग


🔹जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए मौसम नहीं मन चाहिए,
राह भी आसान हो जाएगी केवल मन में एक दृढ़ संकल्प चाहिए..!!
सुप्रभात


🔹जिंदगी में कोई इतना अमीर नहीं बन सकता कि वह अपना गुजरा हुआ वक्त खरीद सके..!!
गुड मॉर्निंग


🔹किसी सामने वाले व्यक्ति का मजाक और अपना पैसा सोच समझकर उड़ाना चाहिए..!!
सुप्रभात


🔹मंजिल हो प्यारी जिसको वो ना कभी भटकता है,
भूल जाएगी लक्ष्य अपना वो सारा जीवन भटकता है..!!
गुड मॉर्निंग


🔹छिड़ककर होठों पर हल्की सी हंसी मैंने, खुद को औरों से खूबसूरत बना लिया..!!
सुप्रभात


🔹एक ही पांव पर ठहरोगे तो थक जाओगे,
धीरे-धीरे ही सही पर राह पर चलते रहिए,
शाम को गिरता है तो सुबह संभल जाता है,
आप भी सूरज की तरह गिरकर संभलते रहिए..!!
गुड मॉर्निंग

Good Morning Shayari SMS in Hindi (गुड मॉर्निंग शायरी हिंदी)

Good morning sms Photos

🔹दूर से हमें आगे के सभी रास्ते बंद नजर आते हैं,
क्योंकि सफलता के रास्ते हमारे लिए तभी खुलते हैं,
जब हम उसके बिल्कुल करीब पहुंच जाते हैं..!!
सुप्रभात


🔹जीवन में पीछे देखो तो अनुभव मिलेगा,
आगे देखो तो आशा मिलेगी,
दाएं-बाएं देखूं तो सत्य मिलेगा,
और अपने अंदर देखो तो आत्मविश्वास मिलेगा..!!
गुड मॉर्निंग


🔹खामोशी से बनाते रहो पहचान अपनी,
हवाएं खुद-ब-खुद खुद तुम्हारा नाम गुनगुनाएगी..!!
सुप्रभात


🔹परिस्थिति बदलना मुमकिन ना हो तो मन की स्थिति बदल लीजिए, सब कुछ अपने आप बदल जाएगा..!!
गुड मॉर्निंग


🔹खुशी देने वाले तो अपने होते ही हैं जनाब,
लेकिन गम देने वाले भी पराए नहीं होते..!!
सुप्रभात


🔹अगर खोने की दहशत और पाने की चाहत ना होती जनाब,
तो ना कोई खुदा होता और ना किसी की इबादत होती..!!
गुड मॉर्निंग


🔹चुप रहना ही बेहतर है जमाने के हिसाब से,
क्योंकि अक्सर ज्यादा बोलने वाले धोखा खा जाते हैं..!!
सुप्रभात


🔹हम ही बेवकूफ हैं...!
काले दिलवाले को लाल गुलाब दे बैठे..!!
गुड मॉर्निंग


🔹मां बाप की दुआ और आशीर्वाद एक ऐसी चीज है, जो असंभव को भी संभव बना देती है..!!
सुप्रभात


🔹हैसियत का कभी अभिमान मत करना क्योंकि उड़ना भी जमीन से शुरू होता है और जमीन पर ही आकर खत्म होता है..!!
गुड मॉर्निंग


दोस्तों! "Good Morning Status Hindi" आपको कैसी लगी अपने सुझाव नीचे कमेंट के माध्यम से हमारे साथ शेयर कर सकते हैं। यदि आपको "गुड मॉर्निंग शायरी स्टेटस" से संबंधित यह पोस्ट पसंद आई है तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर कर सकते हैं। आप भविष्य में भी ऐसे लेख पढ़ना चाहते हैं, तो आप हमारे ब्लॉग Top Hindi Story पर विजिट करते रहिए. यदि आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो हमारे Contact us पेज और Facebook पेज पर हम से संपर्क कर सकते हैं. धन्यवाद

सभी आर्टिकल देखने के लिए-यहाँ क्लिक करे



संबंधित लेख :