भोलेनाथ शिव शंकर स्टेटस शायरी 2019 | Bholenath Shiva Status in Hindi

Bholenath Shiva Status in Hindi (भोलेनाथ शिव शंकर स्टेटस शायरी) : हेलो दोस्तो! आज इस लेख के माध्यम से हम आपके साथ "Bholenath Shiva Status" का यह बेहतरीन कलेक्शन आप सभी के साथ शेयर कर रहे हैं। इस आर्टिकल से पहले भी हम महाकाल स्टेटस से संबंधित आर्टिकल लिख चुके हैं, उस आर्टिकल पर महादेव के सभी भक्तों ने अपना ढेर सारा प्यार दिखाया। भोलेनाथ शिव शंकर के सभी भक्तों से उम्मीद करते हैं, कि "Bholenath Shiva Status" से संबंधित या लेख भी आपको अत्यंत पसंद आएगा। यदि आपको "भोलेनाथ शिव शंकर के स्टेटस" पसंद है, तो नीचे कमेंट के माध्यम से अपने सुझाव जरूर शेयर करें।

Bholenath Shiva Status in Hindi (भोलेनाथ शिव शंकर स्टेटस शायरी)

Bholenath Status


🔹मैंने तेरा नाम ले लेकर ही सारे काम किए हैं,
लोग समझते हैं कि मैं किस्मत वाला हूं!!
#जय भोलेनाथ


🔹भोले हैं सबका दाता भोले ही भाग्यविधाता,
जब कोई काम नहीं आता तो शंभू साथ निभाता!!
#हर-हर महादेव


🔹मर-मर के तू लाख जन्म ले ले,
हाथ में तेरे राख भी ना आयेगा!
आरंभ तेरा तुझसे है,
अंत में तू महाकाल के पास जायेगा!!
#Shiva


🔹अगर महाकाल से मोहब्बत करना सजा है,
तो ऐसी सजा मुझे हर बार मंजूर है!!
#जय भोलेनाथ


🔹इस मौसम में ठंड उनको लगेगी,
जिनके कर्मों में दाग है!
हम तो महाकाल के भक्त हैं,
भैया हमारे तो मुंह में भी आग है!!
#जय भोलेनाथ


🔹तुम पूछ लेना सुबह और शाम से,
ये दिल धड़कता है महादेव के नाम से!!
#हर-हर महादेव


🔹जिंदगी जीना आसान नहीं होता,
बिना कर्मों के कोई महान नहीं होता!
जब तक न पड़े हथौड़े की चोट,
पत्थर भी भगवान नहीं होता!!
#जय भोलेनाथ


🔹मुझे मेरी हाथों की लकीरों पर नहीं,
बल्कि हाथ की लकीरों को बनाने वाले महादेव पर भरोसा है!!
#हर-हर महादेव


🔹सागर मथ के सभी देवता अमृत पर ललचाए,
तुम अभ्यंकर विष को पीकर नीलकंठ कहलाए!!
#जय भोलेनाथ


🔹बहुत ही खूबसूरत है मेरे ख्यालों की दुनिया,
मेरे महादेव से शुरू और मेरे महादेव पर ही जाकर खत्म हो जाती है!!
#जय शिव शंकर

Lord Shiva Status Shayari (शिवशंकर स्टेटस शायरी)

Bholenath Status shayari

🔹क्या है हमारी औकात हमने बतलाना छोड़ दिया,
भोलेनाथ जब से हम डूबे तेरी दीवानगी में
तो मौत ने भी हम से टकराना छोड़ दिया!!
#जय भोलेनाथ


🔹वो दे तो मर्जी उसकी और ना दे तो कोई मलाल नहीं
यह तो महादेव का फैसला है, इस पर कोई सवाल नहीं!!
#जय भोलेनाथ


🔹हर दुख भी सुख की तरह लगेगा,
जब तेरा नाता महाकाल से जुड़ेगा!!
#जय भोलेनाथ


🔹ना मुंह ना माया ना ममता का बंधन,
जीवन से मौत तक है सब महाकाल अलख निरंजन!!
#हर हर महादेव


🔹मेरे आगे ज्यादा अकड़ मत,
जिस रास्ते पर तू चल रहा है,
उस रास्ते पर मैन धूल उड़ा रखी है!!
#जय भोलेनाथ


🔹दुनिया में हर दिन किसी का अच्छा नहीं होता,
दुनिया में हर कोई नेक और सच्चा नहीं होता,
इस जालिम दुनिया में करो तुम महाकाल को याद,
क्योंकि मेरे महाकाल का दिया हुआ फल कभी कच्चा नहीं होता!!
#जय महाकाल


🔹बहुत तकलीफ में उठाई है फिर भी मुझे कोई ऐतबार नहीं,
क्योंकि इतनी आसानी से मिल जाए, ऐसा मेरे महाकाल का दरबार नही!!
#जय महाकाल


🔹तेरे मुस्कुराने का असर सेहत पर होता है,
लोग पूछ लेते हैं दवा का नाम क्या है,
हम भी मुस्कुरा कर कह देते हैं "महादेव"!!
#हर-हर महादेव


🔹आंसुओं को कभी आंखों में भरने नहीं देता,
चेहरे पर कभी दर्द उभरने नहीं देता,
इतना दयालु है मेरा महादेव,
मैं टूट भी जाऊं तो मुझे बिखरने नहीं देता!!
#हर-हर महादेव


🔹झूठी है ये दुनिया मुझे इनके वादों पर एतबार नहीं,
भोलेनाथ तुम ही हो बस मेरे, मुझे और किसी से प्यार नहीं!!
#जय भोलेनाथ

Bholenath Status Shayari Quotes (भोलेनाथ स्टेटस शायरी)

Shiva status

🔹चिंता नहीं है मृत्यु और काल की,
बस कृपा बनी रहे मेरे ऊपर मेरे महाकाल की!!
#जय महाकाल


🔹अच्छे कर्मों से बड़ी राहत क्या होगी,
नेकी से बड़ी इबादत क्या होगी,
जिस इंसान के सर पर साया हो महाकाल का,
तो उसे जिंदगी से शिकायत क्या होगी!!
#जय महाकाल


🔹मैं झुक नहीं सकता अधर्म के आगे शौर्य का वही अखंड भाग हूं,
जला दे जो अधर्म की रूह को वहीं महाकाल का दास हूँ!!
#जय महाकाल


🔹जिस्मो के चाहत की तो बस सिर्फ 2 दिन की कहानी है,
मेरे भोले नाथ की तो पूरी दुनिया दीवानी है!!
#हर-हर महादेव


🔹वक्त गूंगा नहीं बस मौन है,
वक्त आने पर बता देता है किसका कौन है!!
#जय शिव शंकर


🔹सूरज के बिना सुबह नहीं होती,
चांद के बिना रात नहीं होती,
बादल के बिना बरसात नहीं होती,
महादेव आपको याद किए बिना दिन की शुरुआत नहीं होती!!
#हर-हर महादेव


🔹जरूरी नहीं कि हर समय लबों पर महादेव का नाम आये,
वो लम्हा भी भक्ति का होता है जब इंसान किसी के काम आए!!
#हर-हर महादेव


🔹बस इतना सा हुनर सीखना है,
जमीन पर रहकर आसमान को जीतना है!!
#हर-हर महादेव


🔹जो तेज आंधियों का झोंका है,
उसको किसने रोका है,
कायरों के लिए जो मुश्किल है,
वीरों के लिए वही तो एक मौका है!!
#जय महाकाल


🔹भूल ना पाओगे महादेव कभी हमारी चाहत को,
क्योंकि हमारी चाहत में गरीबी जरूर होगी लेकिन बेवफाई नहीं!!
#हर-हर महादेव

Mahakal Status Shayari in Hindi (महाकाल स्टेटस शायरी)

Mahakal status

🔹महाकाल की सेवा जिसको मिले सबसे बड़ा धनवान है वो,
महाकाल की लगन जिसको लगी किस्मत वाला इंसान वो!!
#जय महाकाल


🔹ना ही है पैसे की दरकार ना चाहिए मुझे कोई उपहार,
मेरी जिंदगी में खुशियों से बढ़कर है, मेरे लिए महादेव का त्यौहार...!!
#जय भोलेनाथ


🔹मुझे मंजूर है गलियों में तमाशा बनना,
शर्त ये है कि गलियां मेरे महादेव की हों!!
#हर-हर महादेव


🔹फिदा हो जाऊं तेरी किस किस अदा पर,
अदाएं लाख तेरी और बेताब दिल एक मेरा!!
#हर-हर महादेव


🔹गजब का खुमार छाया है भोले की भक्ति में,
आज पूरी रात नाचूंगा भोले की मस्ती में..!!
#जय महाकाल


🔹तेरे दरबार में आकर खुशी से फूल जाता हूं,
गम चाहे कैसा भी हो तेरे दरबार में भूल जाता हूं,
बताने बात जो आया हूं वही बात में भूल जाता हूं,
तुझे देख कर खुशी इतनी मिलती है कि मांगना भूल जाता हूं!!
#हर हर महादेव


🔹जिनके रोम-रोम में शिव है, वही विष पिया करते हैं..!
जमाना उन्हें क्या चलाएगा, जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं!!
#जय महाकाल


🔹जब मेरा महाकाल मेरे साथ है...! तो इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन-कौन मेरे साथ है और कौन मेरे खिलाफ है!!
#जय महाकाल


🔹भोले के दरबार में दुनिया बदल जाती है,
तेरी रहमत से हाथ की लकीरें बदल जाती हैं
लेता है जो दिल से महादेव का नाम,
एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है!!
#जय महाकाल


🔹महाकाल के भक्तों की खैरियत मत पूछो यारों,
ये तो अपनी ही मौज में रहते हैं,
पल पल प्रेम का आंसू पिया करते हैं,
हर पल महाकाल के चरणों में जिया करते हैं!!
#जय महाकाल

Mahadev Status Shayari Quotes Hindi (महादेव स्टेटस शायरी)

Shiva status shayari

🔹प्रभु की बनाई कुदरत नहीं देखी,
दिलों में छुपी दौलत नहीं देखी,
जो कहते हैं भगवान नहीं है दुनिया में,
शायद उन्होंने अभी तक उज्जैन में महाकाल की चौखट नहीं देखी!!
#जय महाकाल


🔹मिट्टी की हकीकत है मिट्टी में मिल जाना है,
यह दुनिया तो एक मोह माया का फसाना है,
क्या लेकर आया था क्या तुझे पाना है,
कर्म कर तू अच्छे, आखिर में तुझे महाकाल के पास ही जाना है!!
#जय महाकाल


🔹लोग कहते हैं 'अगर हाथों की लकीरें अधूरी हो, तो किस्मत अच्छी नहीं होती'...  लेकिन हम कहते हैं कि अगर सिर पर हाथ महादेव का हो तो हाथों में लकीरों की जरूरत नहीं होती!!
#हर-हर महादेव


🔹जिनके रोम-रोम में शिव है, वही विष पिया करते हैं..!
जमाना उन्हें क्या चलाएगा, जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं!!
#जय महाकाल


🔹जब मेरा महाकाल मेरे साथ है...! तो इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन-कौन मेरे साथ है और कौन मेरे खिलाफ है!!
#जय महाकाल


🔹भोले के दरबार में दुनिया बदल जाती है,
तेरी रहमत से हाथ की लकीरें बदल जाती हैं
लेता है जो दिल से महादेव का नाम,
एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है!!
#जय महाकाल


🔹महाकाल के भक्तों की खैरियत मत पूछो यारों,
ये तो अपनी ही मौज में रहते हैं,
पल पल प्रेम का आंसू पिया करते हैं,
हर पल महाकाल के चरणों में जिया करते हैं!!
#जय महाकाल


🔹वो तैरते तैरते डूब गए जिन्हे खुद पर गुमान था,
और वो डूबते-डूबते भी तैर गए जिन पर महाकाल मेहरबान था!!
#जय महाकाल


🔹जमाने का रंग फिर उस पर नहीं चढ़ता,
जिस पर महादेव के प्रेम का रंग चढ़ जाता है,
वो सभी को भूल जाते हैं,
जो महादेव का हो जाता है!!
#हर-हर महादेव


🔹आसरा इस जहां में मिले ना मिले,
मुझे तो भोले का सहारा चाहिए,
मुझे और कुछ मिले न मिले,
तेरे दर का एक किनारा चाहिए!!
#जय महाकाल


🔹उम्र छोटी है तो क्या हुआ साहब,
महादेव के लिए दीवानगी तो बेहिसाब है,
यूं ही हम तेरी भक्ति का दम नहीं भरते,
हमने देखी है तेरी रहमते बेहिसाब है!!
#जय महाकाल


🔹दिल में ना जाने कैसे तेरे लिए इतनी जगह बन गई..!
तेरे दीदार की हर छोटी सी उम्मीद मेरे जीने की वजह बन गई!!
#जय महाकाल


🔹तेरी चौखट पर रख दिया है सर अपना, भार मेरा तुझे उठाना पड़ेगा...!
मैं भला हूं या बुरा हूं, लेकिन महाकाल को मुझे अपनाना पड़ेगा..!!
#जय महाकाल


🔹कण-कण में मेरे महाकाल का वास है!
वो पापियों से दूर और भक्तों के पास..!
#जय श्री महाकाल


🔹हंस के पी जाऊं भांग का प्याला..!
मुझे क्या फिक्र है जब मेरे साथ है त्रिशूल वाला!!
#जय महाकाल


🔹हे महादेव सबसे बड़ा तेरा दरबार है,
तू ही हम सबका पालनहार है..
सजा दे या माफी दे महाकाल,
लेकिन तू ही हमारी सरकार है..!!
#हर-हर महादेव

संबंधित प्रोडक्ट (Marchandise)

यदि आप महाकाल (महादेव) से संबंधित Cool T-shirt | Mug | Historical Books एवं अन्य प्रोडक्ट इत्यादि खरीदने में रुचि रखते हैं, तो नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से सभी प्रोडक्ट को देखकर अपनी सहूलियत के हिसाब से खरीद सकते हैं। नीचे दिए गए लिंक से आप कोई भी प्रोडक्ट खरीदते हैं, तो आपको Best Deal और अच्छा डिस्काउंट मिल जाएगा।  संबंधित प्रोडक्ट की एक झलक आप नीचे दिये गए फोटो में देख सकते हैं।

Buy Now Mahakal Products-ClickHere

Mahakal t-shirt

दोस्तों! "Bholenath Shiva Status in Hindi (भोलेनाथ शिव शंकर स्टेटस शायरी)" से संबंधित आपके क्या सुझाव है, अपने विचार नीचे कमेंट के माध्यम से हमारे साथ शेयर कर सकते हैं। यदि आपको यह लेख पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर करें। आप भविष्य में भी ऐसे लेख पढ़ना चाहते हैं, तो आप हमारे ब्लॉग Top Hindi Story पर विजिट करते रहिए. यदि आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो हमारे Contact us पेज और Facebook पेज पर हम से संपर्क कर सकते हैं. धन्यवाद

सभी आर्टिकल देखने के लिए-यहाँ क्लिक करे





संबंधित लेख :