महादेव महाकाल स्टेटस शायरी 2019 | Mahadev Status in Hindi For Fb
Mahadev Status in Hindi For Fb and WhatsApp (महाकाल महादेव स्टेटस शायरी) : हेलो दोस्तो! आज के इस लेख में हम आपके साथ "Mahadev Status Shayari" शेयर कर रहे हैं। इससे पहले भी हमने एक महाकाल स्टेटस के ऊपर आर्टिकल लिखा था, उस लेख पर बहुत अच्छा रिस्पॉन्स आया आप लोगों का। इसीलिए 'महाकाल स्टेटस' आर्टिकल की सफलता के बाद हम महादेव से संबंधित यह दूसरा लेख "Mahadev Status" लिख रहे है, उम्मीद करते हैं आपको "महादेव स्टेटस" से संबंधित यह लेख पसंद आएगा। अगर आप महादेव के भक्त हैं तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर करें।
Mahadev Status in Hindi For Fb ( महादेव स्टेटस शायरी)
🔹रूद्र हूं महाकाल हूँ
मृत्यु रूप में विकराल हूं
नित्य हूं निरंतर हूं
शांति रूप में शंकर हूं..!!
#हर-हर महादेव
🔹दिल मेरा महादेव से ही भर गया,
अब ये किसी पर फ़िदा नहीं होता..!!
#हर-हर महादेव
🔹कट रहा है मेरा सफर बस इसी सहारे पर...!
कि खड़ा है तू वहां दूसरे किनारे पर..!!
#हर-हर महादेव
🔹राह संघर्ष की जो चलता है वो ही संसार को बदलता है,
जिसने जंग रातों में जीती है वो ही सूर्य बनकर निकलता है.!
#हर-हर महादेव
🔹ऊंचे ऊंचे मंदिर तेरे ऊंचा तेरा धाम है,
कैलाश के वासी भोलेनाथ हम सब करते तुझे प्रणाम है.!!
#जय महाकाल
🔹वही सुखी, वही निराला, वही किस्मत वाला
जिसका देवों के देव महादेव हो रखवाला..!!
#जय महाकाल
🔹काश! एक ऐसा जहान हो,
जहां महादेव के भक्त और खुद महादेव हो..!!
#हर-हर महादेव
🔹मिलती है तेरी भक्ति महादेव बड़े जतन के बाद
पा ही लूंगा महादेव आपको शमशान में जलने के बाद..!!
#हर-हर महादेव
🔹मेरे महाकाल कहते हैं कि मत सोच तेरा सपना पूरा होगा या नहीं होगा…क्योंकि जिसके कर्म अच्छे होते हैं उनकी तो मैं भी मदद करता हूँ..!!
#हर-हर महादेव
🔹चाहता नहीं जमाने में किसी के दिल का खास बनू
बस तमन्ना यही है कि महादेव के दर का दास बनू..!!
#हर-हर महादेव
Mahadev Shayari in Hindi For Facebook (महादेव की शायरी)
🔹गिरते हुए भी होते हैं तो संभल जाते हैं,
आपसे मिलते ही अच्छे अच्छों के भाग्य बदल जाते हैं.!!
#हर-हर महादेव
🔹ना कोई हमारा ना हम किसी के हैं,
बस एक महादेव ही है और हम उसी के हैं..!!
#हर-हर महादेव
🔹महादेव का नारा लगाकर हम दुनिया में छा गए,
हमारे दुश्मन भी छुप कर बोले,
वो देखो महादेव के भक्त आ गए..!!
#हर-हर महादेव
🔹हम महाकाल नाम की शमा के छोटे से परबाने हैं...
कहने बाले कुछ भी कहे
हम तो महाकाल के दिवाने हैं..!!
#जय महाकाल
🔹पहनकर फकीरों का चोला अनजाने रास्ते पर जा रहा हूं,
जो कोई पूछता है मेरी मंजिल में "महाकाल" बता रहा हूं.!!
#हर-हर महादेव
🔹एक मीठा स्वाद है महादेव की याद का,
वक्त गुजरता गया और हम उस स्वाद के आदी हो गए..!!
#हर-हर महादेव
🔹कश्तियां सबकी वह किनारे पहुंचाता है,
जिसका कोई नहीं होता उसका वो बन जाता है.!!
#हर-हर महादेव
🔹ना कोई जात वाली ना कोई धर्म वाले,
यहां मिलेंगे सिर्फ महादेव वाले..!!
#हर-हर महादेव
🔹थोड़ा बुरा तो थोड़ा अच्छा हूं,
जैसा भी हूं लेकिन महादेव का बच्चा हूं.!!
#हर-हर महादेव
🔹जिंदगी में तुम से लंबी मुलाकात हो,
सामने बैठे हों भोलेनाथ और उन से दिल की बात हो..!!
#हर-हर महादेव
Mahadev Status For Facebook and WhatsApp (महाकाल स्टेटस)
🔹मुझे नहीं पता था कि इश्क क्या होता है,
लेकिन महादेव से नजरें मिली और मोहब्बत हो गई.!!
#हर-हर महादेव
🔹नहीं लगता दिल दिखावे की दुनिया में
मुझको खुद में समा ले तू
या तो आजा पास मेरे या फिर मुझको पास बुला ले तू..!!
#हर-हर महादेव
🔹आजकल हम भी फेमस होने लगे हैं,
लोग हमें महादेव का भक्त जो कहने लगे..!!
#हर-हर महादेव
🔹मुकदमा चला दो भोले अपने भक्तों पर
जिसे भी देखो वह ख़ुद को आपका बता रहा है..!!
#हर-हर महादेव
🔹मुंह से निकल रही थी आग,
आंखें थी उनकी मस्ती में,
मिल गया सुकून मेरी रूह को,
जिसे बरसों से तलाशता रहा बंजारों की बस्ती में..!!
#हर-हर महादेव
🔹जिसको दूसरों का बुरा देख दिल दुखता है,
यकीन मानो! उसी के अंदर तो शिवाय बसता है..!!
#हर-हर महादेव
🔹हे महादेव! ठहराव तुम्हारा ही है दिल के आशियाने में,
तुम्हारे सिवा और कौन रह सकता है इस गरीब खाने में..!!
#हर-हर महादेव
🔹अपने जिस्म को इतना ना सँवारों,
इसको तो एक दिन मिट्टी में मिल जाना है!
सवारना है तो अपनी रूह को सँवारों,
क्योंकि उस रूह को भी महाकाल के पास जाना है.!!
#हर-हर महादेव
🔹छोड़ दी दुनिया की परवाह जब से महादेव को जाना है,
क्या करना है इस मतलबी दुनिया का जब आखिरकार महादेव के पास ही जाना है..!!
#हर-हर महादेव
🔹मेरे महादेव! हर पल खुशी से जीता हूं..
तेरी चाहत में सब को भूल जाता हूं..!!
#हर-हर महादेव
Mahakal Status in Hindi (महाकाल के स्टेटस)
🔹शरीर पर राख जटाओं का जंजाल
फिर भी सर पर कोई ताज नहीं
जिसकी रूह में महादेव बसते हो
वो किसी चीज का मोहताज नहीं..!!
#हर-हर महादेव
🔹निराश नहीं करते बस एक बार सच्चे मन से भोले शंकर से फ़रियाद करो !!
#हर-हर महादेव
🔹आज तो दिल ने भी अजीब धमकी दी है,
कर याद भोले बाबा को वरना धड़कना छोड़ दूंगा.!!
#हर-हर महादेव
🔹जहां मांगने से मिले उसे संसार कहते हैं
जहां बिना मांगे ही सब कुछ मिल जाए उसे भोले बाबा का दरबार कहते हैं..!!
#हर-हर महादेव
🔹उसने ही जगत बनाया है
कण कण में वही समाया है
दुख भी सुख की तरह बीतेगा
जब सिर पर महादेव का साया है.!!
#हर-हर महादेव
🔹शिव से ही शक्ति शिव से ही सृष्टि शिव से ही जगत का सार है...!
अति आनंद सिर्फ शिव की भक्ति में बाकी सब माया जाल है..!!
#हर-हर महादेव
🔹मौत का नाम तो काल है,
अमर तो सिर्फ महाकाल है,
मरने के बाद तो सब कंकाल है,
चीता और भस्म धारण करते सिर्फ महाकाल है.!!
#हर-हर महादेव
🔹तेरे प्यार का नशा कुछ ऐसा चढ़ा है भोले!
कि अब अगर कोई तेरा नाम भी ले ले तो वो भी इस दिल को प्यारा हो जाता है..!!
#हर-हर महादेव
🔹जब मैं शिव की आंखों में देखता हूं...
तो मुझे मेरी आत्मा का आईना दिखाई देता है..!!
#हर-हर महादेव
🔹मेरी हैसियत से ज्यादा मेरी थाली में तूने परोसा है..
लाख मुश्किलें दे दे महाकाल मुझे तुझ पर भरोसा है..!!
#हर-हर महादेव
Mahakal Status For Facebook (महाकाल स्टेटस शायरी)
🔹बदल दिया इस जीवन का ढांचा, अब कुछ नहीं मुझे भाता है.. झूठी रिश्तो से मेरा भ्रम टूट गया अब सिर्फ बाबा से मेरा नाता है..!!
#बाबा भोलेनाथ
🔹परेशान तो वो लोग हैं जिन्हें सारी जहां की दौलत चाहिए...
महादेव हम तो तेरी दी हुई जिंदगी से भी बहुत खुश है..!!
#हर-हर महादेव
🔹भोले इतनी सी अभिलाषा मेरी पूरी कर दो,
शिव भक्ति का रस मेरी रग-रग में भर दो..!!
#हर-हर महादेव
🔹हर शहर की गली-गली में महाकाल का डेरा है,
मुझे क्या डर जब मेरे ऊपर महाकाल का पहरा है..!!
#हर-हर महादेव
🔹ना लो महादेव अब परीक्षा हमारी
बिन आपके क्या हस्ती हमारी
साथ ऐसा मुझे भी दे दो
कि सज जाए उजड़ी बगिया हमारी..!!
#हर-हर महादेव
🔹तुम्हारे दर्शन मात्र से सुधर गई तबीयत मेरी,
बताओ महादेव! इश्क करते हो इलाज करते हो..!!
#हर-हर महादेव
🔹किसी के पास ego है किसी के पास attitude है,
मेरे पास तो मेरा महादेव है वो भी बिल्कुल भी cute है..!!
#हर-हर महादेव
🔹स्वर्ग में देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं,
जो हर पल महादेव का वंदन करते हैं..!!
#हर-हर महादेव
🔹आंधी तूफान से वो डरते हैं जिनके मन में प्राण बसते हैं..
वो मौत देखकर भी हंसते हैं, जिनके मन में महाकाल बसते हैं..!!
#हर-हर महादेव
🔹मतलब की दुनिया मतलब के लोग...
मैं महाकाल का भक्त मुझे महाकाल का रोग..!!
#हर-हर महादेव
Mahadev Status Shayari in Hindi (महादेव स्टेटस शायरी)
🔹आँखें दीवानी तेरा दर्शन चाहिए
लग जाऊं तेरी सेवा में ऐसा जीवन चाहिए
खो ना जाए तेरी याद ऐसा साथ चाहिए
बस जाए सांसो में नाम तेरा ऐसी कृपा चाहिए..!!
#हर-हर महादेव
🔹जिंदगी में उनके बदलाव हो गया जिनको महादेव से लगाव हो गया जब मुझे लगा हुआ शिव नाम से तो पता चला कि दुनिया मेरे किस काम से!!
#हर-हर महादेव
🔹दिल कभी मत लगाना दुनिया से दर्द ही पाओगे
बीती बातें याद करके रोते ही जाओगे
करना ही है तो करो भजन मेरे महाकाल का
हमेशा उम्मीद से दुगना ही पाओगे..!!
#हर-हर महादेव
🔹पी लेता हूं हर आंसू इस उम्मीद के साथ,
महादेव खुशियां बरसाएंगे थोड़ा रुकने के बाद..!!
#हर-हर महादेव
🔹यहां कौन किसी का अपना है,
मेरी आंखों में बस भोले तेरा सपना है..!!
#हर-हर महादेव
🔹ख़ुशी की बहार मिले….
महादेव की कृपा से आपको जिंदगीके
हर कदम पर सफ़लता मिले!!
#हर-हर महादेव
🔹अपनी जिंदगी को अब हमने आसान कर लिया,
किसी से माफी मांग ली और किसी को माफ कर दिया..!!
#हर-हर महादेव
🔹भींग सी जाती है ये आंखें तेरे जिक्र को सुनकर महादेव,
जो मोहब्बत हासिल नहीं होती वो बेइंतहा हो जाती है..!!
#हर-हर महादेव
🔹ना मिला सुकून मुझे दुनिया के किसी कोने में,
मिला है सुकून भोले तेरे भक्त होने में..!!
#हर-हर महादेव
🔹शिकायत पाई पाई जोड़ कर रखी थी मैंने,
महादेव ने गले लगाकर सारा हिसाब बिगाड़ डाला..!!
#हर-हर महादेव
Mahadev Attitude Status in Hindi (महादेव स्टेटस इन हिंदी)
🔹मेरे महाकाल कहते हैं कि मत सोच तेरा सपना पूरा होगा या नहीं होगा…क्योंकि जिसके कर्म अच्छे होते हैं उनकी तो मैं भी मदद करता हूँ!!
#हर-हर महादेव
🔹मन छोड़ व्यर्थ की चिंता तू शिव नाम लिए जा,
शिव अपना काम करेगा तू अपना काम किए जा..!!
#हर-हर महादेव
🔹नंबर दो की मजार पर ना किसी की तलवार पर,
अपना सर झुकता है सिर्फ महादेव के दरबार पर..!!
#हर-हर महादेव
🔹महादेव के आगे जो भी माथा टेकता है
किस्मत उसके आगे घुटने टेकती है.!!
#हर-हर महादेव
🔹भोले तेरे दर पर ही पहुंचकर मुझे राहत होगी,
तू ही मेरी पहली और आखरी चाहत होगी..!!
#हर-हर महादेव
🔹जब दुआ और कोशिश से बात ना बने
तो फैसला महादेव पर छोड़ दो
महादेव अपने बच्चों के बारे में बेहतर फैसला करते हैं.!!
#हर-हर महादेव
🔹हो राह धूल से मध्यम मेरी, हो सूर्य का प्रकाश भी मध्यम,
कोई ना साथ देता हो, तब नात सहारा देना तुम..!!
#हर-हर महादेव
🔹चेहरे पर सदेव मुस्कान का यह मतलब नहीं
कि जीवन में संघर्ष नहीं
बस इतना समझ लो कि महादेव का भरोसा ज्यादा है..!!
#हर-हर महादेव
🔹हम महादेव के दीवाने है, तान के सीना चलते है!
ये महादेव का जंगल है, यहाँ शेर श्रीराम के पलते है!!
#हर-हर महादेव
संबंधित प्रोडक्ट (Marchandise)
यदि आप महाकाल (महादेव) से संबंधित Cool T-shirt | Mug | Historical Books एवं अन्य प्रोडक्ट इत्यादि खरीदने में रुचि रखते हैं, तो नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से सभी प्रोडक्ट को देखकर अपनी सहूलियत के हिसाब से खरीद सकते हैं। नीचे दिए गए लिंक से आप कोई भी प्रोडक्ट खरीदते हैं, तो आपको Best Deal और अच्छा डिस्काउंट मिल जाएगा। संबंधित प्रोडक्ट की एक झलक आप नीचे दिये गए फोटो में देख सकते हैं।Buy Now Mahakal Products-ClickHere
दोस्तों! "Mahadev Status (महादेव स्टेटस शायरी)" कैसी लगी अपने सुझाव नीचे कमेंट के माध्यम से हमारे साथ शेयर कर सकते हैं, अगर आपको "महाकाल स्टेटस" संबंधित ही आर्टिकल पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया जैसे फेसबुक व्हाट्सएप पर शेयर कर सकते हैं। आप भविष्य में भी ऐसे लेख पढ़ना चाहते हैं, तो आप हमारे ब्लॉग Top Hindi Story पर विजिट करते रहिए. यदि आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो हमारे Contact us पेज और Facebook पेज पर हम से संपर्क कर सकते हैं. धन्यवाद
सभी आर्टिकल देखने के लिए-यहाँ क्लिक करे
संबंधित लेख :
- महाकाल के दमदार स्टेटस और शायरी
- भोलेनाथ शिव शंकर स्टेटस शायरी
- बजरंगबली स्टेटस शायरी हिंदी में
- श्री राम के दमदार स्टेटस शायरी