यादव अहीर स्टेटस और शायरी 2019 | Yadav (Ahir) Attitude Status Shayari in Hindi
Yadav / Ahir Attitude Status Shayari in Hindi (यादव अहीर यदुवंशी स्टेटस और शायरी) : हेलो दोस्तो! आज इस लेख के माध्यम से हम आपके साथ "Yadav / Ahir Attitude Status Shayari" शेयर कर रहे हैं। आप सभी को पता होगा, उत्तर भारत में "यादव जाति" के दबदवे और सम्मान से सभी वाकिफ हैं। यादव जाति के लोगों ने भारतीय इतिहास और भारत की आजादी में अहम योगदान दिया है, वर्तमान समय में यादव जाति का दबदबा पूरे उत्तर भारत में है। इसलिए आज इस लेख के माध्यम से हम "Yadav / Ahir Attitude Status Shayari" शेयर कर रहे हैं, उम्मीद करते हैं आपको "Yadav Status Shayari" पसंद आएंगी।
यादव अहीर यदुवंशी स्टेटस और शायरी - Yadav / Ahir Attitude Status Shayari in Hindi
▶यादव से जलने वाले, जल जल के काले हो गए
उनकी बहन हमारी फैन और वो हमारे साले हो गए!
#यादव
▶फौलादी सीना अहीरों का हिमालय की अकड़ रखते हैं
पसंद नहीं हमें जंग हार ना हम जीत पर पकड़ रखते हैं!
#जय यदुवंश
▶अपना Attitude उस रिवाल्वर की तरह है,
जिसे देखते ही लोगों की फट जाती है।
#Yadav Status
▶हम यादव हैं!
मारते कम घसीटते ज्यादा है।
#Jay Ahir
▶हम यादवों का एटीट्यूड खानदानी है,
किसी कोई परेशानी है?
#Yadav Attitude Status
▶हमारी पर्सनैलिटी ही कुछ ऐसी है कि...!
लोग हमें देख के एक ही Word कहते हैं
"अरे यादव जी आप"....।।
#Yadav Status
▶कहानी तो छोटे लोगों की लिखी जाती है,
यादव का तो इतिहास लिखा जाता है..।।
#Yadav Attitude
▶लोग अक्सर उस जगह घूमने जाते हैं जिस जगह का इतिहास किताबों में होता है..!
लेकिन हम तो यादव है बेटा! जहां भी जाते हैं वहां इतिहास बना कर आते हैं।
#यादव
▶हम से पंगा लेने वाले पहले हमारे दोस्तों के बारे में जान लेना..!
क्योंकि वह पहले मारती हैं फिर पूछते हैं भाई मैटर क्या था?
#Yadav Status
▶ना किसी पर मरता हूं
ना किसी से डरता हूं
जो भी करता हूं, अपनी मर्जी से करता हूं।।
#Yadav Attitude
Yadav Killer Attitude Status in Hindi
क्योंकि मेरी वाली जब पीछे कस के बैठती है, तो मेरी Bullet भी भुदम भुदम करती है।
#Yadav Status
▶वैसे दुश्मनी तो हम चींटी से भी नहीं करते,
लेकिन बीच में आए तो शेर को भी नहीं छोड़ते।
#Yadav Attitude
▶Mummy ने बोला है!
जितनी गोपियाँ घुमानी है उतनी घुमाले
Beta..! तेरी राधा तो मैं ही लाऊंगी।
#Yadav Swag
▶बंदूकों और चाकूओं से नामर्द डरा करते हैं।
अरे हम तो छत्रिय हैं यदुवंशी कौम के,
छाती ठोक के शेरों से लड़ा करते हैं।
#Yadav Killer Attitude
▶यादवों को झुका दे ऐसा कोई इंसान पैदा नहीं हुआ..!
अरे हम तो उस वंश के हैं जो गोवर्धन पर्वत को अपनी एक उंगली पर उठाए लिए घूमता था।
#Jay Yadav Jay Madhav
▶यादव हाथ किसी का थाम कर छोड़ते नहीं
वादा किसी से करें तो तोड़ते नहीं
अगर तोड़ दे दिल कोई यादव का तो...
यादव बिना हाथ-पैर तोड़े छोड़ते नहीं...!
#Yadav Status
▶जंगल में शेर से और शहर में यादव से बच के रहना..!
क्योंकि शेर तो सिर्फ फाड़ते हैं, मगर यादव बीच रास्ते में जिंदा गाड़ते हैं!!
#Yadav Attitude Status
▶कोशिश तो सब करते हैं लेकिन सबको हासिल ताज नहीं होता..!
शोहरत तो कोई भी कमा लेता है लेकिन यादव वाला अंदाज नहीं होता!!
#Branded Ahir
▶ऐसा कोई शहर नहीं जहां अपना कहर नहीं!
ऐसी कोई गली नहीं जहां यादव की चली नहीं।
#Ahir Attitude
▶चलता रहा हूं अग्निपथ पर, चलता चला जाऊंगा
यादव बनकर जन्म लिया है मैंने
यादव बन कर ही मर जाऊंगा...!
श्रीराम का शिष्य हूं रुकना मैंने सीखा नहीं
बजरंग बली का भक्त हूं झुकना मैंने सीखा नहीं
हृदय में जो धड़क रहा है वह धड़कन तेरे नाम का
रोगों में जो बह रहा है वह लहू है श्री राम का..!
#Ahir
Yadav Attitude Status Shayari in Hindi
जिंदगी के उसूल.!
अब जो याद करेगा,
सिर्फ वही याद रहेगा।
#Ahir Attitude
▶अगर हम यादव सुधर गए
तो उनका क्या होगा जिनको
हमारे पागलपन से प्यार है।
#Ahir Status
▶जब तक हमारे सर पर ऊपर वाले की रहमत रहेगी
भगवान कसम हर बन्दे में यादव नाम की दहशत रहेगी।
#यादव Attitude Status
▶दिल में जुनून आग जैसी जवानी चाहिए
हम यादवों को भी दुश्मन खानदानी चाहिए।
#Yadav Status
▶हम वो शेर हैं जिनकी गुफा में लोगों के आने के निशान तो होते हैं पर जाने कि नहीं!!
#यादव
▶हम सल्तनत देखकर दोस्ती नहीं करते
और परिणाम सोचकर दुश्मनी नहीं करते!!
#यादव
▶माचिस तो यूं ही बदनाम है, हमारे तेवर तो आज भी आग लगाते हैं!!
#यादव
▶हमारे दो शौक बहुत पुराने हैं एक फ्रेंड के साथ Photoshoot कराना
और दूसरा जो हम से दुश्मनी करे उसे Shoot करना!!
#Yadav Attitude
▶करते वही है जो हमें पसंद है,
माना वक्त कम है पर हौसले बुलंद हैं!!
#Yadav
▶नजर झुका कर बात किया कर पगली
क्योंकि जितनी तेरी औकात है...
उससे ज्यादा यादवों की थाने में रिकॉर्ड वारदात है!!
#Yadav Attitude Status
Ahir Attitude Status Shayari in Hindi
लेकिन हम भी यादव हैं.....
हमारी एक ललकार से पूरी भीड़ बिखर जाती है!!
#Attitude of Yadav
▶हथियार तो सिर्फ शौक के लिए रखा करते हैं,
खौफ के लिए तो बस नाम ही काफी है!!
#Yadav
▶ना दौलत पर नाज करते हैं,
ना शोहरत पे नाज करती हैं,
हुए हैं यादव के घर पैदा,
अपनी किस्मत पर नाज करते हैं!!
#Yadav Swag
▶खून में उबाल वो आज भी खानदानी है...!
दुनिया हमारे शौक की नहीं, हमारे तेवर की दीवानी है!
#Yadav Attitude
▶ कुंडली में "शनि" मन में "Money"
और यादवों से दुश्मनी तीनों हानिकारक है!!
#Yadav Status
▶गुलामी तो हम सिर्फ अपने मां बाप की करते हैं,
दुनिया के लिए तो हम कल भी बादशाह थे और आज भी हैं!!
#Yadav Attitude Status
▶यूं हर किसी के हाथों में बिकने के लिए तैयार नहीं
यह यादव है तेरे शहर का अखबार नहीं!!
#Yadav Attitude
▶हथियारों का शौक वो रखते हैं, जिनको जान का खतरा हो...
हमारी खुद की जान दूसरों के लिए खतरा बनी हुई है!!
#Yadav Status
▶औकात में रहकर बात कर बेटा,
जो यादव के सामने अटकती है,
वो सिर्फ शमशान में भटकते हैं..!!
#Yadav Status
▶बंदूक और तलवार जैसे खिलौने बाजार में बहुत बिकते हैं...!
पर उन्हें चलाने का जिगर दुनिया में किसी बाजार में नहीं बिकता, यादव से लेकर ही पैदा होता है!!
#Yadav Attitude
Yaduvanshi Attitude Status Shayari in Hindi
कहां से लाओगे यादवो वाले तेवर!!
#Yadav Status
▶दुश्मन बोला महंगी पड़ेगी तुझे ये दुश्मनी,
मैंने कहा सस्ती तो हम दारु भी नहीं पीते!!
#जय यदुवंश
▶जमाना बदल गया मगर हम यादव वही हैं
तलवार पुरानी जरूर है मगर काट वही है
बेशक हमसे ज्यादा दौलत रखते होंगे तुम
मगर आज भी हमारे ठाठ वही हैं!!
#Yadav Attitude Status
▶यादव यादव चिल्लाने का शोक नही है हमें .
हमारा अंदाज देखकर ही लोग कह देते है .
ये भाई 👑 यादव👑 है .
#PROUD TO BE YADAV💪
▶यादव अपने दुश्मनों। के बीच ऐसे रहता है।
जैसे 32 दातों के बीच जीभ। मिलता सबसे है दबता किसी से नहीं .। 🔫🔫
जय यादव जय माधव जय श्रीकृष्णा
▶यादव की स्टाइल और अहीर का लुक देखकर अच्छे से डर जाते हैं..
क्योंकि इंडिया में Fogg नहीं यदुवंशी का खौफ चलता है!!
#Yaduvansi Status
▶पगले गोलियों से उन्हें डराना जिन्होंने कभी गोली देखी ही ना हो,
हम तो यादव हैं! राह पर चलते हुए खुद बारूद बन जाते हैं!!
#Yadav Status
▶सोने के जेवर और यादवों के तेवर
लोगों को अक्सर बहुत महंगे पड़ते हैं!!
#Yadav Attitude
▶हम को खरीदने की कोशिश मत करना..!
हम उन पुरखों के वारिस हैं, जिन्होंने मुजरे में हवेलियां दान कर दी थी!!
#Yadav Status
▶बेटा हम अहीर हैं!
प्यार से मांग लो तो जान हाजिर है...
वरना तलवार से तो इतिहास लिखना हमारी परंपरा है!
#Yadav Ji Status
संबंधित प्रोडक्ट (Marchandise)
यदि आप अपनी जाति से संबंधित Cool T-shirt | Mug | Historical Books एवं अन्य प्रोडक्ट इत्यादि खरीदने में रुचि रखते हैं, तो नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से सभी प्रोडक्ट को देखकर अपनी सहूलियत के हिसाब से खरीद सकते हैं। नीचे दिए गए लिंक से आप कोई भी प्रोडक्ट खरीदते हैं, तो आपको Best Deal और अच्छा डिस्काउंट मिल जाएगा। संबंधित प्रोडक्ट की एक झलक आप नीचे दिये गए फोटो में देख सकते हैं।Buy Now Yadav T-Shirt-ClickHere
Buy Now Yadav Mugs-ClickHere
दोस्तों! "Yadav / Ahir Attitude Status Shayari (यादव अहीर यदुवंशी स्टेटस और शायरी)" के बारे में आपके क्या सुझाव है नीचे कमेंट के माध्यम से अपने विचार हमारे साथ शेयर कर सकते हैं। यदि आपको यह लेख पसंद है तो सोशल मीडिया के माध्यम से आप इस आर्टिकल को शेयर भी कर सकते हैं। आप भविष्य में भी ऐसे लेख पढ़ना चाहते हैं, तो आप हमारे ब्लॉग Top Hindi Story पर विजिट करते रहिए. यदि आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो हमारे Contact us पेज और Facebook पेज पर हम से संपर्क कर सकते हैं. धन्यवाद
सभी आर्टिकल देखने के लिए-यहाँ क्लिक करे
संबंधित लेख : ⬇
- यादव जाति के गोत्रो की सूची
- यादव जाति का इतिहास
- यादव को काबू कैसे करें
- महाकाल के मजेदार Status और शायरी