Amit Bhadana Famous Dialogues / Status / Lyrics in Hindi
Amit Bhadana Famous Dialogues / Status / Lyrics in Hindi (अमित भड़ाना डायलॉग और स्टेटस) : हैल्लो दोस्तों! वर्तमान समय में अमित भड़ाना भारत के सबसे बड़े YouTubers में से एक हैं. उनके वीडियो वाकई काबिले तारीफ होते हैं. Amit Bhadana के राइमिंग वाले Funny Dialogues और उनकी डायलॉग डिलीवरी लोगों को बेहद पसंद आती है.
अगर मैं स्वयं की बात करूं तो मैं भी Amit Bhadana का बहुत बड़ा क्रेजी फैन हूं. जिस तरह उनकी वीडियो में देसी कॉमेडी और जबरदस्त स्टोरी का Combo देखने को मिलता है, ऐसा YouTube पर किसी अन्य YouTuber की वीडियो में देखने को नहीं मिल सकता. लोग उनकी वीडियो को देखकर स्टोरी से खुद को कनेक्ट कर पाते हैं.
शायद यही वजह है कि आज अमित भड़ाना भारत के सबसे बड़े YouTuber बन गए हैं. आज इस लेख में हम आपको Amit Bhadana के Dialogues से रूबरू कराएंगे. आशा करते हैं! आपको यह लेख पसंद आएगा.
अमित भड़ाना डायलॉग्स एंड स्टेटस - Amit Bhadana Dialogues in Hindi
हसीना गोरी है,
घर पर रखी पैसों की बोरी है।।
(2)
बात कुछ ऐसी है,
तू मेरे दोस्तों की भाभी जैसी है।।
(3)
काह रखा है बातों में, खुरपा ले लो हाथों में।
जब से देखा है तोय लौंडिया, नींद ना आती रातों में।।
(4)
मैं हूं गूजर,
बाकी सब है लूजर।।
(5)
सब्जियों में आलू और सलाद में गाजर।
दोस्ती पर तेरे भाई की, जान है न्योछावर।।
(6)
मास्टर भी नु कहते हैं इसे ना पढ़ाना।
नाम है इसका अमित भड़ाना।।
(7)
सेठों में सेठ भड़ाना सेठ,
बाकी सब फोटो स्टेट।।
(8)
तोए कहां दिक्कत आ रही है,
जब पढ़ी-लिखी लौंडिया सामने से आ रही है।।
(9)
ये जो छोटा सा लाला,
यही तो है तेरे भाई का साला।।
(10)
ये लौंडिया तेरे भाई को देखकर मचल गई,
खुशी खुशी में खाट से फिसल गई।।
(11)
हाँ भाई! ना कोई रोक ना कोई रुकावट,
आपका फिर से हैं कॉमेंट्री में स्वागत।
सामने फिर से आ रहा है एक बार पल्लू हवावाज,
यूं कल पेपर में हुआ है फेल, इसकी बनी पड़ी है रेल।।
(12)
जब तेरा भाई बल्ला उठावे है,
धरती हिल जावे है।।
(13)
अरे भाई! ये तो जिंदगी की सबसे बड़ी जंग है,
अंग्रेजी में अपना हाथ तंग है।।
(14)
अगर तू बोलो ना लौंडिया के सामने is, am, good,
साले तो बना दूंगा रॉबिनहुड।।
(15)
बेटा तेने एक बार और बोली ना Bro,
तेरे मुंह पर गुट पड़ेंगे दो।
बड़ा आया Bro का गुफा।।
अमित भड़ाना स्टेटस (amit Bhadana Status & Lyrics)
(16)भाई क्या बिगाड़ लेगा जमाना,
जब हर जगह छा रहा है Amit Bhadana।।
(17)
दिल में गए हो छा,
दो बच्चे करेंगे सुरेश, महेश,
क्या तुम बनना चाहोगी उनकी मां।।
(18)
उन्नति के लिए चाहिए दो-चार हेटर,
अभी फेंक कर मारेगी तुम्हारे भाई पर ये लव लेटर।।
(19)
ना कोई गुरूर ना कोई कसूर,
इसीलिए तो है आजकल अमित भड़ाना मशहूर।।
(20)
घरन में बेशक न हो तो हमारे पेंट,
लेकिन गाड़ी पे ना लगने देते डेंट।।
(21)
छोड़ दिए वो सारे धंधे,
जिनके अंजाम थे गंदे।
अब कुछ दिन नेक काम में बिताएंगे,
सर्दी आने पर ही नई लड़की पटाएँगे।।
(22)
ना तू दिल से है खूबसूरत,
ना तू मन से है क्यूट,
देख अमित भड़ाना की तरक्की,
दुनिया हुई पड़ी है म्यूट।।
बावली लौंडिया😂😂😂
(23)
तुझे करूं हूँ में सच्चा प्यार,
मूवी के दो टिकट हैं तैयार,
हां! करेगी तो तेरा मेरा साथ होगा,
ना करेगी तो तोई उठाकर ले जाएंगे मेरे यार।।
(24)
ना फूफा हमारा सांसद,
ना चाचा हमारा विधायक,
नायक नहीं मैं हूं खलनायक।।
(25)
शक्ल तुम्हारी मवाली,
लेकिन गाड़ी तुम्हें जरूर है चलानी।
ज्यादा बात बनाना मत सीखें,
हमें तू हल्के में ले रहा दीखे।।
(26)
जिसे प्यार दे रहा है आजकल सारा जमाना,
मैं ही हूं वो अमित भड़ाना।।
(27)
फ़ुटबॉल में मैसी से,
गांव के देसी से,
पंगा मत लेना।।
(28)
यार मेरे सारे सिंपल,
ना कोई बड़ी हस्ती है,
मेरी जान मेरे यारो में बसती है।।
(29)
वर्किंग प्रोग्रेस पर है बॉडी,
घर से लाया हूं ऑडी।
मत करियो फ्रेंड जोन,
मेरे पास है iPhone।
संग सहेली या अकेली,
आओ कभी हवेली।
मत आना रोती रोती,
चार हैं मेरे पास कोठी।
पता नहीं तू दिल में आएगी या नहीं आएगी,
जूते हैं Nike।।
(30)
सफेद कुर्ता जूता है संतरी,
आजा तोए बनाऊं मंत्री।।
दोस्तों! आपको "Amit Bhadana Dialogues" कैसे लगे? अपने सुझाव एवं आपको जो डायलॉग आते हो वह नीचे कमेंट में हमारे साथ शेयर कर सकते हैं. यदि आपको अमित भड़ाना के स्टेटस एंड डायलॉग पसंद आये हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं. यदि आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो हमारे Contect Us पेज और Facebook पेज पर हम से संपर्क कर सकते हैं. धन्यवाद
सभी आर्टिकल देखने के लिए-यहाँ क्लिक करें
संबंधित लेख :